आप भी पेटूनिया से घर सजाना चाहते हैं तो इस तरह करें तैयारी , How to Grow Petunia

 

जिस घर की दीवारों पर या बालकनी मे रंग बिरंगी और चटकदार पेटूनिया अपनी छटा बिखेरती हैं वहाँ से गुजरने वाले लोग बार बार मुड़कर उधर ही देखते हैं । आप भी इस सीजन पेटूनिया से घर सजाना चाहते हैं तो यहाँ से पूरी जानकारी पा सकते हैं ।

पेटूनिया जाड़े में खिलने वाले फूलों में सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है जो अप्रैल – मई तक अपनी छटा बिखेरता रहता है ।

पेटूनिया का परिचय

आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि Petunia भी उसी Family से संबन्धित है जिससे तंबाकू , टमाटर और आलू संबन्धित हैं । वैसे ये समानता उनके स्वरूप की समानता के कारण नहीं बल्कि डीएनए संरचना के कारण है ।

Petunia मूलतः दक्षिण अमरीकी मूल का पौधा है ,इसकी लगभग 20 से ज्यादा किस्में और रंग पायी जाती हैं । यह कठिन मौसम और गर्मी मे अच्छी तरह से Flowering करता है सिवाए बहुत ज्यादा ठंड वो भी ज़ीरो से नीचे तापमान पर ।

यह एक वार्षिक पौधा है यानि सीजन में भरपूर Flowering के बाद बरसात के आसपास ये पौधा सूख कर खतम हो जाता है ।

पिटूनिया कब लगाएँ  सीजन

जब सर्दियों के पहले अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के आसपास आ जाए तब Petunia की तैयारी शुरू की जा सकती है ।

उत्तर भारत में सितंबर के बाद से मौसम पेटूनिया के लिए अनुकूल हो जाता है । नर्सरी में भी इसके छोटे पौध मिलने लग जाते हैं ।

पिटूनिया कहाँ से खरीदें

सबसे अच्छा तो यह होगा कि आप अपने शहर के किसी अच्छी नर्सरी से इसकी छोटी छोटी पौध खरीद लें, उत्तर भारत मे Petunia के पौध नर्सरी में अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाता है ।

नर्सरी वाला शायद आपको यह भी बता पाये कि पौध किस रंग की है , वैसे अगर आप नवंबर में पौधे लेंगे तो शायद फूल के साथ मिल सकता है जिससे आपको रंग जानने में दिक्कत नही आएगी और आप अपने पसंद के अनुसार पौधे ले सकते हैं ।

अगर बीज से आपको पौध खुद तैयार करना है बीज सितंबर मे ही मंगा लें । अपने पास की नर्सरी से इसके बीज के पैकेट ले सकते हैं या फिर Online भी खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : इस सर्दी में गुलदाउदी से घर गुलजार करें।

मिट्टी कैसी तैयार करना है

अच्छे फूल पाने के लिए आपको Well Drained और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर Potting Mix तैयार करना करना जरूरी है ।

गमले मे लगाने के लिए

Garden Soil     30 %

Coco-peat        20 %

River Sand      20 %

Vermi Compost  20 %

Gobar Khad     10 %

Fungal Infection से पौधों का बचाव करने के लिए हर एक गमले में 1 मुट्ठी नीम की खली मिला दे ।

Hanging Basket में लगाने के लिए

Petunia हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए सबसे अच्छा फूल है , इसके roots बहुत गहराई तक नहीं जाते हैं इसलिए कम गहराई वाले Hanging Basket इसके लिए उपयुक्त रहेंगे । 8 इंच चौड़ाई वाले और 5-6 इंच तक गहराई वाले Basket बहुत उपयुक्त रहते हैं ।

इसके पौधे का Shape और पौधे का फैलाव Hanging Basket में बहुत अच्छी तरह से खिलकर आता है । इसके लिए आपको Potting Mix का वजन थोड़ा हल्का रखना चाहिए –

Cocopeat         50 %

Vermi Compost   30 %

Perlite            20 % (Vermi Culite 10% यदि उपलब्ध हो)

पौध कैसे लगाना है

अगर आपके पास बड़ा गार्डेन है या आपको दर्जनों पौधे लगाने हैं तो बीज से ही पौध तैयार करना चाहिए । बीज से पौध तैयार करने की विधि आप इस विडियो में देख सकते हैं- वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

देखभाल

पेटूनिया से घर सजाना चाहते है तो Petunia की देखभाल के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है –

धूप

Petunia को कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप जरूर चाहिए , धूप के घंटे ही यह तय करते है की कितनी अच्छी Flowering होगी Petunia में ।

धूप कम मिलेगी तो इसमें पत्ते ज्यादा दिखेंगे और फूलों की संख्या कम ही रह जाएगी ।

पानी

इसको की बहुत ही सीमित मात्रा की आवश्यकता रहती है । रोज और ज्यादा पनि देने से पौधा खराब भी हो सकता है ।

पानी देने के लिए गमले की सतह चेक कर लें अगर सतह सूखी लग रही हो तभी पानी दें । आपको बस यह ध्यान रखना है कि गमले में Moist बनी रहे ।

पानी देने कि तकनीक – पानी देते समय आपको यह भी ध्यान रखना है कि पत्तियों पर पानी न डालें , Direct नीचे से मिट्टी में डालें । Petunia कि पत्तियाँ बहुत मुलायम और नाज़ुक रहती हैं इसलिए हल्के हाथों से ध्यान से पानी दें ।

खाद रसायन

Potting Mix में Compost मिलाने के अलावा पेटूनिया को नियमित रूप से Liquid Fertilizer देने से Flowering बहुत गजब की होती है ।

अगर केमिकल fertilizer की बात करें तो NPK (19:19:19) का 5 ग्राम (1 Tea Spoon) एक लीटर में मिलाकर use करें ।

यह भी पढ़ें : खुद बनाए जादुई असर वाले 6 तरल खाद Liquid Fertilizer

Organic ऑप्शन में 3-4 हफ्ते में एक बार 2 मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डाल सकते हैं ।

कीट /रोग

किसी भी प्रकार के कीट आदि से बचाव के लिए हर 15 दिन पर नीम तेल से छिड़काव करना उत्तम होता है ।

इसके लिए 1 लीटर गुंगुने पानी मे 5 मिली नीम तेल मिलकर पेटूनिया के पौधे पर Spray करें ।

 

ज्यादा फूल या फल पाने के टिप्स

अच्छे और Healthy पौधे के लिए 1 Pot में 1 ही पौधा लगाए , 1 पौधा ही पूरा Pot कवर लेगा और अच्छी संख्या में फूल देगा ।

जो फूल सूखते जाएँ उन्हें कैंची से काटते रहिए ताकि पौधे का Nutrition नयी शाखाओं और फूलों के लिए प्रयोग हो ।

पेटूनिया से घर सजाना-विशेष टिप्स

अच्छी Flowering के बाद लगभग अप्रैल माह के आसपास एक समय ऐसा आएगा जब आपको एक भी फूल नही दिखेगा और आपको लगेगा कि अब Flowering नहीं होगी । इस समय पर आप पौधे कि अच्छी Pruning कर दें और सरसों खली का तरल खाद दें ।

इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद नयी शाखाएँ और नए फूल आने दिखाई देने लगेंगे ।

उम्मीद है आज की जानकारी के बाद आप इस सर्दी में पेटूनिया अपने बगिया में जरूर लाएँगे और बहुत ज्यादा फूलों से अपना घर जगमगाएंगे ।

Happy Gardening

Leave a Comment

x