एलोकेशिया Alocasia एक हाउस प्लांट है जो अपनी अलग और शानदार foliage के लिए जाना जाता है । तरह तरह के डिजाइन वाले पत्ते जो दिल के आकार के या फिर तीर आकार के हो सकते हैं किसी भी गार्डेन की शोभा को कई गुना बढ़ा सकते हैं । Alocasia Plant in Hindi
गहरे हरे रंग के साथ कभी कभी आपको क्रीम शेड भी देखने को मिल जाता है जो डार्क और लाइट का बहुत ही अद्भुत जोड़ बनाता है और बेहद आकर्षक लगता है ।
Family: Araceae
Common Name: African Mask, Elephant Ears
Botanical Name: Alocasia macrorrhizos
एलोकेशिया जहां भी रहता है वहाँ पर वहाँ पर वही दिखता है अगर आप सिर्फ एलोकेशिया की ढेर सारी क़िस्मों को एक corner पर खूबसूरत pots मे सजा के रख दें तो कोई भी उस जगह से नज़र हटा नहीं पाएगा ।
घर के अंदर किसी टेबल या शेल्फ पर भी इसकी कुछ छोटी varieties को रख सकते हैं ।
एलोकेशिया का परिचय
यह subtropical जलवायु के पौधे हैं जो एशिया के देशों और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया मे मूल रूप से पाये जाते हैं । यह लाखों सालों से अपने मूल स्थान पर विशालकाय पेड़ों के नीचे उगते हैं जहां धूप ठीक से पहुँच नही पाती ।
धूप को पाने और सोखने के लिए इसने इतने सालों मे बड़े बड़े पत्ते विकसित कर लिए हैं जिससे यह आसपास के अन्य पौधों से आगे निकालकर ज्यादा से ज्यादा धूप प्राप्त कर सके ।
इसकी कुछ क़िस्मों के पौधों की पत्तियाँ बहुत बड़ी हो जाती हैं और ये पौधे बहुत ज्यादा जगह घेरते हैं जबकि कुछ ऐसी भी किस्में हैं जो आकार मे छोटे होते हैं और छोटे घरों मे भी आसानी से लगाए जा सकते हैं ।
गर्मियों मे एलोकेशिया का पौधा बहुत अच्छी ग्रोथ करता है , कभी हर सप्ताह इससे एक एक पत्तियाँ निकलती रहती हैं । सर्दियों का मौसम आते आते इनकी ग्रोथ की रफ्तार काफी कम हो जाती है ।
कुछ mature पौधे सही कंडीशन मे फूल भी देते हैं , लेकिन इनकी आकर्षक पत्तियों के सामने वो फीके ही लगते हैं । इसकी पत्तियाँ ही असली आकर्षण पैदा करती हैं ।
इसकी कुछ किस्में जैसे Alocasia macrorrhizos मे कुछ जहरीले तत्व होते हैं जिन्हें खा लेने पर वह नुकसान कर सकते हैं , इसलिए अगर आपके घर मे छोटे बच्चे या pets हैं तो सावधान रहना चाहिए ।
एलोकेशिया कहाँ से खरीदें
अपने आसपास की बड़ी नर्सरी पर आप इसे सर्च करें वहाँ यह मिल जाना चाहिए अन्यथा आप नर्सरी वाले को ऑर्डर दे सकते हैं ।
फेसबुक पर आप गार्डेनिंग के पेज जॉइन कर सकते हैं वहाँ अपनी डिमांड रख सकते हैं अगर कोई भरोसेमंद seller आपको दिखे तो वहाँ से भी खरीद सकते हैं पर यह ध्यान रहे कि फेसबुक पर कई लोग चीट करने से नहीं चूकते इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें या फिर Online Alocasia Order कर आप घर बैठे मँगवा सकते हैं ।
एलोकेशिया पौधे की देखभाल कैसे करें
प्रकाश Sunlight
एलोकेशिया का पौधा लगभग हर तरह के प्रकाश मे रह सकता है चाहे बहुत कम प्रकाश हो या फिर bright indirect लाइट । जितनी मात्रा मे उसे प्रकाश मिलता है उसी के अनुसार वह तेज़ या मंद गति से ग्रो करता है ।
एलोकेशिया अपनी बड़ी और चटक हरे रंग की पत्तियों के लिए जाना जाता है , अगर आप ऐसी ढेर सारी पत्तियाँ चाहते हैं और लगातार चाहते हैं जिससे कि नई पत्तियाँ निकलती रहें तो आपको इसे पर्याप्त मात्रा मे indirect bright sunlight देना होगा ।
कम लाइट मे भी यह survive करता है पर अच्छे से ग्रो नही करता और पत्तियाँ कम निकलती हैं ।
बाहर या outdoor रखने पर यह ध्यान देना होगा कि गर्मियों की तेज़ धूप न पड़े क्यूंकी इससे इसकी पत्तियाँ झुलस सकती हैं , शेड मे रहे तो बहुत अच्छा रहेगा ।
पानी Watering
Alocasia को पानी देने के पहले यह जरूर देख लें कि मिट्टी की ऊपरी सतह 1-2 इंच तक सूखी हो गई हो , अगर नमी लग रही हो तो अभी पानी न दें क्यूंकी इसे medium water requirement रहती है ज्यादा पानी से यह खराब होने लगता है ।
हल्की नमी हमेशा बनी रहे यही इसके लिए उत्तम होता है इसलिए पानी मिट्टी चेक करने के बाद ही डालें । जब भी पानी डालें यह निश्चिंत होने के बाद ही डालें कि पानी न के बराबर मौजूद हो मिट्टी मे ।
ज्यादा पानी होने से मिट्टी soggy हो जाती है जिससे जड़ें सदने लगती हैं और पौधा मर जाता है । सर्दियों मे पानी की आवश्यकता बहुत कम हो जाती है ।
तापमान Temperature
ट्रोपिकल और सब ट्रोपिकल पौधों की तरह इसे ज्यादा तापमान ही पसंद है जिससे इन्हे अपने मूल स्थान मे रहने का एहसास होता है और यह अच्छे से ग्रो करते हैं । एक सामान्य room temperature पर यह सबसे बढ़िया ग्रो करते हैं यानि 15 से 30 डिग्री C के बीच ।
अगर आप सामान्य रूप से अपने alocasia को बाहर outdoor रखते हैं तो यह ध्यान रखे कि सर्दियाँ शुरू होते ही इसे अंदर रख लें यानि जब तापमान 15 डिग्री से कम होने लगे ।
इन्हे ऐसी जगह लगाने से बचे जहां पर temperature fluctuation बहुत ज्यादा होता हो जैसे दरवाजे /खिड़की के पास जहां हवा बहुत तेज़ बहती हो , एसी के पास , heating vent आदि के पास रखने से ग्रोथ मे रिकवत आ सकती है और पत्तियाँ खराब हो सकती हैं ।
मिट्टी Soil Mix
alocasia के लिए हमे ऐसी मिट्टी तैयार करना होगा जिसमें Overwatering से बचाव का इंतजाम हो मतलब ऐसी मिट्टी जो well-drained और Porous हो ।
इन 3 materials का इस्तेमाल एक अच्छे mix के रूप में किया जा सकता है –
इस के लिए आप इस माप का प्रयोग कर सकते हैं
Garden Soil 30%
River Sand 30%
Vermi Compost 40%
इसके अलावा आप potting mix मे आप आपके पास availability के हिसाब से perlite , cinder , vermiculite आदि मिला सकते हैं ।
आद्रता Humidity
अन्य subtropical पौधों की तरह इसे भी humidity पसंद है जोकि इसे अपने natural habitat मे मिलता रहता है , इसीलिए जब आप इसे अपने घर लगाए तो वही माहौल देने का प्रयास करें ताकि यह तेज़ी से ग्रो कर सके ।
इसे ऐसी जगह रखने का प्रयास करें जहां पर पर्याप्त मात्रा मे नमी रहती हो , अगर आप बहुत dry जलवायु मे रहते हैं तो इन पौधों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।
कृत्रिम रूप से humidity बढ़ाने के लिए आप चाहे तो एक humidifier खरीद सकते हैं या फिर एक प्लेट मे कुछ pebbles रख कर उसमे पानी भर कर पौधों के आसपास रख दें ।
खाद आदि Fertilizer
अपनी चटक और हरी पत्तियों को खूबसूरत बनाएँ रखने के लिए इसे गर्मियों मे खूब पोषक तत्वों की आवश्यकता रहती है जिससे इससे नई ग्रोथ मे सहायता मिलती है।
महीने में 2 बार Alocasia को liquid fertilizer देना जरूरी होता है इसके लिए आप घर पर ही liquid fertilizer बना सकते हैं या फिर seaweed fertilizer का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब भी पौधे को खाद देना हो पौधों को कुछ समय पूर्व पर्याप्त रूप से पानी दें ताकि जड़ व मिट्टी moist हो जाए ; इससे जड़ों को मजबूती प्रदान होती है और तरल खाद को जड़ों द्वारा अच्छे से absorb किया जा सकता है ।
जाड़ों में खाद : जाड़ों के मौसम में पौधा dormant हो जाता है इसलिए जाड़े में कोई खाद न दें ।
विशेष टिप
1- पौधे को बीच-बीच मे घुमाते रहें जिससे पौधे के प्रत्येक साइड को बराबर प्रकाश मिलता रहे और सभी तरफ की पत्तियाँ एक समान आकार की हो और उनका रंग भी एक जैसा ही हो ताकि वह ज्तड़ा आकर्षक लग सके ।
2- या पौधा बहुत तेज़ी से ग्रो करता है इसलिए 1-2 साल मे ही यह गमले को पूरी तरह से भर देता है और जड़ें गमले को टाइट कर देती हैं , इस समय आप इसे डिवाइड करके नए पौधे प्राप्त कर सकते हैं या फिर 1-2 इंच बड़े गमले मे इसे ट्रांसप्लांट करना भी एक अच्छा विकल्प होता है ।
3- mature एलोकेशिया पौधे की जड़ो मे rhizome बनते रहते हैं जो पौधे के लिए extra पानी जमा करते रहते हैं । नए पौधे बनाने के लिए इन्हीं rhizomes का इस्तेमाल किया जाता है ।
इन्हे पौधे की जड़ों से निकाल कर अलग मिट्टी मे दबा दें , कुछ समय बाद इन मे से नए पौधे निकालने शुरू हो जाते हैं ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..