हम घर पर सब्जियां खुद से उगाने की प्रबल आशा के साथ बीज़ गमले मिट्टी आदि लाकर उनमे बीज़ लगा देते हैं और इंतजार करने लगते हैं कि कब बीज़ से पहली पत्ती निकलेगी और उसके बाद पूरा पौधा तैयार होगा और घर पर उगाई गई सब्जियाँ हमें खाने को मिलेंगी.
पर हमेशा हमे मन चाही सफलता नहीं मिलती है और बीज़ से अच्छा पौधा नहीं बन पाता है और हम सोचते हैं कि हमसे क्या गलत हो गया. बीज़ से अच्छे पौधे न मिल पाने का एक बहुत बड़ा कारण Seed Treatment न करना भी होता है.
यह सम्भव है कि जो बीज़ आप लगाने जा रहे वो पहले से ही seed treatment किया गया हो अगर ऐसा है तो पैकेट पर लिखा होगा.
अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है कि बीज़ पर सूक्ष्म pathogens चिपके हो या इसके अलावा कीटों के बहुत ही सूक्ष्म अंडे चिपके हो जो आपको नंगी आंखों से न दिखें.
इसलिए किसी भी बीज़ को बोने के पहले उसका सीड ट्रीट मेंट बहुत जरूरी होता है ताकि पौधे लगने का seccess rate ज्यादा से ज्यादा हो सके.
सीड ट्रीट मेंट की इस आसान विधि को आप follow कर सकते हैं –
1- बीज़ लगाने के 2 दिन पहले उसे बाहर निकाल लें, यानि अगर पैकेट में है तो उसमें से निकाल लें और आपने खुद से स्टोर किया हुआ है पहले से तो वहाँ से बाहर निकाल लें.
2- इस अवधि में बीज़ को किसी बाउल में रखकर समान्य रूम temperature में रहने दें.
अब नीचे दिए 3 तरीकों में से किसी का भी पालन आप कर सकते हैं seed treatment के लिए –
(i) 25 ग्राम rock salt powder को 250 मिली साफ पानी में घोल लें अब इस घोल में 15 मिनट के लिए seeds को डुबोकर रख दें, फिर निकाल कर बीज़ बो दें.
(ii) अगर आपको ताजा गौ मूत्र मिल जाए तो उसमें बीज़ 10-15 मिनट के लिए डुबो दें, फिर उसे पूरी तरह से सूखा लें उसके बाद बो दें.
(iii) यदि आपके पास दोनों चीजें नहीं मिल पा रही हैं तो साफ पानी को गुनगुना कर लें और उसमें बीज़ को डुबो लें और 10 मिनट बाद बाहर निकाल के बो दें.