सितंबर में इन फूलों को जरूर लगा लें | September Flowers List

आज के अपने इस लेख में हम आपको सितंबर के महीने में खिलने वाले फूलों के नाम की जानकारी देने वाले हैं, यहां हम आपको उन पौधों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि सितंबर के महीने में अच्छी फ्लावरिंग करते हैं।

यदि आप अपने घर के गार्डन को हरा भरा बनाना चाहते हैं और बरसात के मौसम में अच्छे खूबसूरत फूल लगाना चाहते हैं, लेकिन यदि आपको नहीं पता है की सितंबर के महीने में कौन से पौधे अच्छी तरह फूल देते हैं या उन पौधों की देखरेख कैसे करनी है तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आपकी यह खोज हमारे इस लेख में पूरी हो जाएगी।

इस लेख में हमारे बताए गए सभी पौधों को आप कटिंग लेयरिंग और बीज तीनों ही तरीकों से लगा सकते हैं, तीनों ही तरीकों में आपको अच्छे से फूल मिलेंगे, जिससे आपका गार्डन देखने में और भी खूबसूरत लगेगा।

सितंबर के महीने में खिलने वाले फूलों के नाम

Quamoclit Pinnata (सूईया फुल)

सूईया के फूल लताओ वाले होते हैं, इसमें आपको लाल रंग के फूल देखने को मिलते हैं। इसकी पत्तियां सुई जैसी होती है इसलिए शायद इनका नाम सुईया फूल पड़ा है। इनके पौधों को बीजों से लगाया जाता है और इनके पौधे बहुत ही जल्दी विकसित होते हैं।

Kalanchoe (कलांचोए)

कलांचोए का पौधा बीज और कटिंग दोनों तरीकों से लगाया जाता है लेकिन आप इसे बीज से लगाना चाहते हैं तो सितंबर के महीने में लगा ले और अगर आप इसे कटिंग से लगाना चाहते हैं तो अक्टूबर तक का इंतजार करें। इसके फूलों का आकार छोटा होता है और इसके फूल गुच्छों में खेलते हैं। इसमें कई रंग के फूल खिलते हैं जैसे कि लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, सफेद आदि।

Petunia (पेटूनिया)

पेटूनिया का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है इस फूल का आकार भी थोड़ा बड़ा होता है अगर आप इसे अभी लगा देते हैं तो ठंडी में इसमें बहुत से फूल खेलेंगे। इसमें बैगनी रंग के फूल आते हैं।

Larkspur (मखोटी)

मकोटी का फूल बड़ी डंडियों पर गुच्छों में खिलता है, और इनमें कई रंग के फूल आते हैं जैसे कि लाल पीले गुलाबी नारंगी सफेद आदि इसके पौधों को आप बीजों से ही लगा सकते हैं यदि आप इसका पौधा अभी लगा देते हैं तो पूरी ठंडी यह आपको फूल देंगे।

Ecklonis (अफ्रीकन डेज़ी)

अफ्रीकन डेजी को कैप डेजी के नाम से भी जाना जाता है, सामान्य तौर पर यह फूल नीला सफेद और गुलाबी रंग में खिलता है इसका पौधा भी बीजों से लगाया जाता है इसके फूल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इसके पौधे को जब लगाएं तो सनलाइट जरूर दें क्योंकि इन्हें सनलाइट की बहुत जरूरत होती है।

Phlox (पटुआ)

पटुआ का फूल गुच्छों में खिलता है, इसके फूलों का रंग लाल, पीला, सफेद, गुलाबी, बैंगनी होता है यह पौधा भी बीज से लगता है और लगातार इनके पौधों में फूल आते हैं। इसके पौधों को आप जून के महीने से लेकर सितंबर के महीने में लगा सकते हैं।

Hollyhocks (गुलखैरा)

गुलखैरा के फूल बेहद ही आकर्षक होते हैं इसके फूल का आकार काफी बड़ा होता है यह फूल कई रंगों में खिलता है जैसे कि सफेद, गुलाबी, नारंगी, पीला, मरून आदि। सितंबर के महीने में लगाने पर यह पौधा अगले 4 महीनों तक फूल देता है। लेकिन पौधे में अच्छे से फूल आए इसके लिए उपजाऊ मिट्टी और दिन में दो बार पानी जरूर डालें।

Poppy (पोस्ता)

पोस्ता का फूल सादगी के लिए जाना जाता है, यह फूल 5 पंखुड़ियों में खिलता है इसमें लाल गुलाबी पीले सफेद और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं लेकिन इस पौधे को बीज से ही लगाया जाता है आपको बता दें कभी-कभी इस पौधे में फूल दो रंगों में भी खिलते हैं।

Calendula (कैलेंडुला)

कैलेंडुला का पौधा गेंदे के पौधे की तरह होता है और यह गेंदे के प्रजाति का ही है। इसमें भी आपको लाल पीले रंग के फूल खिलते हुए नजर आते हैं। इसके पौधे में हर फूल के बगल में दो फूल खिले होते हैं। इस पौधे को विकसित होने के लिए उपजाऊ मिट्टी और रोजाना पानी की जरूरत होती है।

Dianthus (डायंथस)

डायंथस के पौधे सितंबर के महीने में शानदार तरीके से विकसित होते हैं इसके फूल छोटे होते हैं लेकिन गुच्छों में खिलते हैं। इसके फूल लाल गुलाबी और सफेद रंग में होते हैं इसकी पौधे को अच्छे से विकसित होने के लिए सामान्य उपजाऊ मिट्टी और रोज़ाना पानी चाहिए होता है।

Verbena (वर्बेना)

वर्बेना के फूल को ग्लेनचा के नाम से भी जाता है, इसके फूल गुच्छों में ही खिलते हैं। इनके रंगों की बात करें तो यह फूल लाल गुलाबी बैगनी सफेद आदि कई रंगों में खिलते हैं इसके फूल 5 पंखुड़ियों में आते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं इसके पौधों की पत्तियां छोटी होती हैं और इस को विकसित होने के लिए सामान्य उपजाऊ मिट्टी तथा रोजाना पानी चाहिए होता है।

Marigold (गेंदा)

गेंदे के फूल को आप मई के महीने से लेकर सितंबर के महीने तक लगा सकते हैं। यह फूल कई आकार और रंगों में आते हैं। गेंदे के पौधे को आप लेयरिंग, कटिंग और बीज तीनों ही तरीकों से लगा सकते हैं। गेंदे के फूल की दो प्रजाति होती है फ्रेंच और अफ्रीकन।

Chrysanthemum (गुलदाउदी)

गुलदाउदी के फूल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं इसके पौधे को आप लेयरिंग, कटिंग और बीज तीनों ही तरीकों से लगा सकते हैं। इसके पौधों में सफेद, लाल, पीले और गुलाबी रंग के फूल आते हैं। यह पौधा सीजनी है और बारिश के सीजन में ही इसमें फूल खिलते हैं।

Sweet Pea (मीठी मटर)

मीठी मटर के पौधों को सितंबर के महीने में लगाने से बहुत से फूल खिलते हैं। इसका बोटैनिकल नाम लैथ्यरस ऑडोरेटस है। इसमें कई रंगों में फूल खिलते हैं, जैसे कि बैगनी लाल नारंगी सफेद और मरून आदि। इसके फूल आकार में बड़े होते हैं। इस पौधे की खास बात यह है कि यह हर तरह की मिट्टी में लग जाते हैं।

Rose (गुलाब)

गुलाब का फूल बहुत ही खूबसूरत लगता है इसके पौधों में छोटे-छोटे हल्के नुकीले कांटे भी होते हैं। गुलाब की लगभग 1000 से भी अधिक प्रजातियां हैं, इसके पौधों जून महीने में लगाने पर अच्छी तरह विकसित होते हैं। इसमें आपको लाल पीला सफेद गुलाबी काला रंग का फूल देखने को मिलता है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ,  ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x