आपके घर में जाली वाली मकड़ी न हो ये तो अच्छी बात है पर अगर ये मकड़ी नहीं तो इसे आज ही ले आइये , हम बात कर रहे हैं स्पाइडर प्लांट की । आज हम स्पाइडर प्लांट केयर और उसके हमारी सेहत पर होने वाले फ़ायदों के बारे में जानेंगे ।
स्पाइडर प्लांट बहुत आसानी से लग जाने वाला प्लांट है और इसके नखरे भी कम होते हैं और लगभग हर तरह कि condition में अपने को खूबसूरत बनाए रख सकता है ।
स्पाइडर प्लांट का परिचय
वानस्पतिक रूप से इसका नाम Chlorophytum Comosum है , इसके नए baby plants जिसे spiderettes कहते हैं उनकी बनावट मकड़ी जैसी दिखती है इसी वजह से इसका सबसे प्रचलित नाम स्पाइडर प्लांट है इसके अलावा इसे इन नामों से भी बुलाया जाता है –
Airplane Plant
Ribbon Plant
Spider Ivy
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यह Flowering Plant है और Asparagaceae फैमिली का पौधा है ।
यह उष्ण कटिबंधीय (Tropical) इलाकों का पौधा है जिसने अभी समस्त विश्व के हिसाब से अपने को ढाल लिया है ।
स्पाइडर प्लांट के फायदे
1 ॰ स्वास्थ्य पर असर
स्पाइडर प्लांट व कुछ अन्य Indoor Plants को Hospitals में मरीजों के कमरे में रखा जाता है , यह प्रायः देखा जाता है कि इन कमरों में रहने वाले मरीज जल्दी रिकवरी कर पाते हैं अपेक्षाकृत उन मरीजों से जो बिना इन पौधों के कमरे में रहते हैं ।
2 ॰ पालतू जानवरों के लिए सेफ
घर के अंदर रखने वाले पौधों में हमें यह जरूर देखना चाहिए कि कोई भी पौधा Pets के लिए सुरक्षित है कि नहीं , इस मामले में Spider Plant बिल्कुल safe है आपके Dogs और Cats के लिए ।
3 ॰ एयर प्यूरिफायर Air Purifier Plant
स्पाइडर प्लांट बहुत ही असरदार प्राकृतिक Air Purifier माना जाता है । वर्ष 1989 में नासा द्वारा करीब 1 दर्जन पौधों की सूची जारी की गई थी जिसके अनुसार यह पौधे इन जहरीले गैसों को अवशोषित करने में सक्षम हैं –
कार्बन मोनो ऑक्साइड
फोर्मेल्डिहाइड
ज़ाइलीन
टोलुईन
नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
ओज़ोन
इसके अलावा यह हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों Particulate Matters को भी अवशोषित कर लेता है जो हमारे फेफड़ों में जाकर उसे कमजोर कर सकते हैं , और आपको साफ हवा प्रदान करता रहता है ।
कहाँ से लेना है
यह आपके आसपास की नर्सरी पर हर मौसम में मिल सकता है । अगर नर्सरी पर नही है तो आप नर्सरी वाले को ऑर्डर दे सकते हैं कि वह आपके लिए स्पाइडर प्लांट मँगवा दे । 1 पौधा लगभग 80 से 100 रुपये के बीच मिलना चाहिए ।
अगर नर्सरी पर नही मिल पा रहा तो आप online देख सकते है । कई Online Plants Store हैं जो अच्छी packing के साथ पौधे Deliver करते हैं । online आपको यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है ।
इसके अलावा आप किसी दोस्त या पड़ोसी से भी इसके नए Pups कि डिमांड कर सकते है । आजकल लोग facebook ग्रुप्स join करके उस पर पौधे आपस में Exchange करते हैं जिसमें वो सिर्फ Delivery Charges ही लेते हैं , ये Option भी आप जरूर देखें ।
मिट्टी कैसे तैयार करें
कोई भी साधारण Kitchen Gardening के लिए use होने वाली Soil का प्रयोग किया जा सकता है । जिसमें आपको अच्छी Drainage और Aeration का ध्यान जरूर देना है ।
Hanging basket में लगाने के लिए कोकोपीट , बालू और कम्पोस्ट को बराबर मात्रा में मिलकर Mixture बना सकते हैं ।
यह भी पढ़ें – किचन वेस्ट से खुद ही खाद बनाए और साल के हजारों रुपये बचाएं
नया स्पाइडर प्लांट कैसे लगाएँ
नर्सरी के अलावा पुराने पौधे से निकले Pups या Spiderettes को नए गमले में लगा कर पौधा तैयार कर सकते हैं ।
इसके अलावा पौधे समय के साथ और पत्तियों के बढ्ने के साथ मिट्टी में नए Tubers बनते रहते हैं ।
जब गमले मे पौधा काफी Compact हो जाए तो उसको Divide किया जा सकता है जिससे नए पौधे खुद ही तैयार कर सकते हैं या किसी को Gift भी कर सकते हैं ।
स्पाइडर प्लांट केयर
धूप
धूप के मामले में यह अपने को बहुत आसानी से कहीं भी adjust कर लेता है । स्पाइडर प्लांट को Bright Light भाता है अगर आप इसे पूर्व, पश्चिम, या उत्तर की तरफ खास तौर से इन दिशाओ की खिड़कियों के पास रखना इनके लिए सबसे अच्छा रहता है ।
इसके अलावा यह थोड़ी कम रोशनी में भी अच्छी तरह से Grow करता है बस इसका रंग थोड़ा बदल जाता है ।
यह Artificial Light में भी बिना किसी दिक्कत के रह सकता है पर कुछ हफ्तों बाद कुछ दिनों के लिए आप इसे Sunlight में रख सकते हैं ।
पानी
इस प्लांट की पानी की जरूरत भी सीमित है यानि यहाँ भी आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी है । पानी की इसकी डिमांड औसत या उससे कम ही है इसका मतलब यह कि जब भी यह पौधे कि मिट्टी सूखी दिखने लगे तब ही इसको पानी देना है ।
आपके घर के औसत तापमान और पौधे के स्थान पर पानी कि डिमांड कम या ज्यादा हो सकती है । आम तौर पर इसे 10 से 15 दिन पर पानी देना सही रहता है , लेकिन मिट्टी बीच- बीच में चेक करते रहे ।
पानी देने के लिए आप पूरे गमले को या Hanging Basket को एक Bucket में डुबो कर कुछ मिनट के लिए छोड़ सकते हैं इससे पूरे गमले में पानी अच्छे से चला जाएगा ।
खाद रसायन
वर्ष में एक बार ऊपर से 2 इंच मिट्टी निकाल कर उसमें बराबर मात्रा में कम्पोस्ट मिलाकर दुबारा गमलों मे डाल सकते हैं ।
इसके अलावा कोई भी Organic Liquid Fertilizer वर्ष में 2-3 बार विशेषकर गर्मियों में जरूर दें ।
कीट /रोग
पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।
मिलीबग अक्सर स्पाइडर प्लांट पर अक्सर दिख जाते हैं , इनसे बचने के लिए कई तरह के स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है ।
विशेष टिप्स
स्पाइडर प्लांट को hanging plant के रूप में लगाने के लिए लगातार recommend किया जाता है , hanging basket में आप इसे घर के Entrance पर , Living Room में , बालकनी मे तथा अन्य कई जगहों पर लगाकर घर कि शोभा बढ़ा सकते हैं ।
इसके अलावा विंडो सिल पर या टीवी कैबिनेट पर भी जहां हल्की धूप आती हो डिजाइनर pots मे लगाकर रख सकते हैं ।
उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत काम कि लगी होगी और आप स्पाइडर प्लांट को जल्द ही अपने घर लाएँगे और शुद्ध हवा में सांस लेगे । Happy Gardening