क्या आप भी मिलीबग से परेशान हो चुके हैं ,इन तरीकों को अपनाएं , मिलीबग से छुटकारा कैसे पाएँ

 

क्या आप के बगीचे में भी सफ़ेद रंग के चिपचिपे कीड़े मिलीबग पौधों पर चिपके रहते है और आप की रातों की नींद इसी सोच में उडी हुई है की मिलीबग से छुटकारा कैसे पाएँ । How to Control Mealybug

ये सफ़ेद रंग के Oval Shaped कीट खेतों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं , इसके साथ साथ हमारे बगीचों , ग्रीन हाउस मे यह बहुत Common समस्या है । हमारे गुडहल और टमाटर के पौधों की ऊपर की टहनियों , फूलों पर यह अक्सर चूने की तरह दिख जाते है।

सही जानकारी के अभाव में हम इसका इलाज़ नहीं कर पाते और ज़्यादातर मामलों में हमारे गुडहल और टमाटर के पौधे Mealybug के Attack से मर जाते हैं ।

मिलीबग का परिचय What is Mealybug

मिलीबाग Pseudococcidae फैमिली का insect है , यह गरम और नमी वाले जलवायु में पाया जाता है । मिलीबग की 200 से भी ज्यादा प्रजातियाँ पायी जाती हैं पर ज़्यादातर एक जैसी ही दिखती हैं ।

मादा मिलीबग और नर मिलीबग की बनावट में पर्याप्त अंतर पाया जाता है । मादा जहां आकार में बड़ी होती है नर आकार में प्रायः छोटे ही होते हैं । मादा के पंख नही होते जबकि नर के पंख होते हैं , इसके अलावा मादा पैर होने के कारण Move कर सकती है जबकि नर के पैर नही होते हैं ।

कुछ प्रजातियाँ अंडे देती हैं जबकि कुछ Direct बच्चों को जन्म देती हैं । यह एक बार में सैकड़ों अंडे दे सकती हैं इसीलिए यदि इन पर control नहीं किया गया तो इनकी संख्या बहुत तेज़ी से फैलता है ।

सफ़ेद आवरण

ये पौधों पर चिपक जाते हैं और पौधे के अंदर से उसका जूस पीने लगते हैं इसी के साथ वह सफ़ेद रंग का Wax भी शरीर से निकालते रहते हैं जिसके कारण वह सफ़ेद दिखते हैं और चुने पर चिपचिपा अहसास देते हैं ।

इसी सफ़ेद आवरण के कारण इन पर जल्दी किसी Spray का असर नहीं होता है ।

 

 

जीवन चक्र Life Cycle of Mealybug

वयस्क मादा मिलीबग Cotton जैसी दिखने वाली मोम जैसी थैली में 200 से 500 या 600 तक भी अंडे देती हैं , इसमें खास बात यह भी होता है कि मादा सारे अंडे देने के बाद मर भी जाती है ।

ये अंडे से भरी थैलियाँ पौधों में ज़्यादातर पत्तियों के नीचे पाये जाते हैं । 2 से 3 सप्ताह के बीच ये अंडे तैयार हो जाते हैं और इनसे निकालने वाले नए बेबी मिलीबग उस पौधे या पेड़ के अन्य भागों या फिर आसपास के दूसरे पेड़ पौधों पर जाने लगते हैं ।

नयी जगह पर जैसे जैसे वो पौधे से पोषण खींचने लगते हैं उनके शरीर से एक प्रकार के Wax का स्राव होता है जिससे शरीर सफ़ेद आवरण से ढक जाता है ।

मिलीबग और चींटी का याराना Mealybug-Ants Friendship

चीटीयों और मिलीबग का आपसी सामंजस्य और भाई चारा देखने लायक है । चीटीयां मिलीबग के शरीर पर जमा Wax को अपना भोजन बनाती है और इसके बदले में वे मिलीबग को अन्य Insects से बचाते हैं ।

इसके अलावा यह भी देखा गया है कि चीटीयां मिलीबग के परिवहन का भी कार्य करते हैं , इसी कारण ज़्यादातर जहां मिलीबग का Attack होता है वहाँ पर चीटीयां भी पायी जाती हैं । अगर मिलीबाग से छुटकारा कैसे पाएँ के बारे में सोच रहे हैं तो ants का भी इलाज़ करना होगा । इसके लिए यह वीडियो helpful होगा –

चीटीयों से छुटकारा पाने का आसान तरीका

मिलीबग से छुटकारा कैसे पाएँ  How to Control Mealybug

बगीचे में मिलीबग का प्रकोप न हो इसके लिए अंग्रेज़ी की कहावत “ Prevention is better than Cure “ फ़ार्मूले के तहत काम करना पड़ेगा । आप पहले से मानकर चलिये कि मिलीबग या किसी और कीट का हमला आपके बगीचे , पेड़- पौधों पर हो सकता है , उसी अनुसार रोकथाम की तैयारी कीजिये ।

रोकथाम Prevention

नियमित जांच

अपने बगीचे की नियमित जांच करते रहिए , चाहे तो छुट्टी वाले दिन सुबह उठकर यही काम कर सकते हैं। हर पौधे को करीब से देखने का प्रयास करें कहीं भी सफ़ेद रंग का कुछ दिखे तो पास से देखे कि कहीं मिलीबग ही तो नहीं है या कोई और कीट ।

नीम स्प्रे

पौधों को कीटों से बचाने के लिए महीने में 2 या कम से कम एक बार जरूर नीम तेल का छिड़काव करना चाहिए । इसके लिए 5 मिली नीम तेल लेकर उसे 1 लीटर गुनगुने पानी में मिलाकर पौधों पर अच्छे से Spray करना चाहिए ।

इलाज Cure

आपके बगीचे में अगर मिलीबग का प्रकोप हो चुका है तो आपको 2 तरीके से इसको सही करना होगा, यानि आपको 2 तरह के कदम उठाने होंगे । पहला Manual तरीका तथा दूसरा है Liquid Spray का तरीका । आपको यह समझ लेना होगा कि सिर्फ किसी एक तरीके से आप मिलीबग से पूरी तरह से छुटकारा नहीं पा सकते हैं ।

Manual Methods

शाखाओ कि कटाई Pruning

अगर मिलीबग कि संख्या शाखाओ पर 2-4 से ज्यादा है यानि बहुत घनी बस्ती बन गई है शाखाओ के Top पर तब आपको किसी कटर कि मदद से उस शाखा या जो भी शाखाएँ हैं उनकी कटिंग कर देनी चाहिए और इन कटी हुई शाखाओं को कहीं दूर फेंक दे ।

टूथब्रश से सफाई  

किसी भी Liquid से स्प्रे करने के पहले हमे किसी टूथब्रश कि सहायता से मिलीबग कि बस्ती को साफ करने का प्रयास करना चाहिए । इस तरीके से लगभग 70-80 प्रतिशत मिलीबग पहले ही साफ हो जाएंगे ।

इस क्रिया को आप नियमित रूप से पौधों कि जांच करके हर सप्ताह भी कर सकते हैं । धीरे धीरे आपका गार्डेन पूरी तरीके से मिलीबग से मुक्त हो जाएगा ।

पौधों के बीच की दूरी बढ़ा दे

मिलीबग के सैकड़ों अंडों से जब नए बच्चे बन जाते हैं तो वे दूसरी शाखाओ या दूसरे पौधों पर जाने का प्रयास करते हैं इसलिए जिस पौधे पर इसका प्रकोप है उसे अन्य पौधों से दूर कर दें तथा कुछ दिनों के लिए सभी पौधों को थोड़ा gap पर रख दें ।

अगर जमीन में लगा पेड़ या पौधा है तो उसकी इस प्रकार छटाई कर दें कि उसकी शाखाएँ अन्य पौधो से न Touch कर सके ।

चीटीयों को भगाये

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि चीटीयों के कारण मिलीबग को इधर से उधर जाने में काफी सहायता मिलती है यदि हम चीटीयों को अपने पौधों उआ गार्डेन से भगाने में सफल हो जाए तो मिलीबग पर भी नियंत्रण किया जा सकता है ।  

Liquid Spray Methods

बाज़ार में कई तरह के रसायन मिलते हैं जिनका दावा रहता है कि वे मिलीबग का पूरी तरीके से सफाया कर देते हैं पर लोगों को इनके मिले जुले असर मिलते हैं 100 प्रतिशत सफलता नही मिलती है किसी को । इसके साथ ही रसायन मिट्टी में मिलकर मिट्टी को खराब भी कर देता है ।

केरोसीन का तेल या मिट्टी का तेल

केरोसीन या मिट्टी का तेल बहुत ही आसानी से हर जगह मिल जाता है। इसके 7-8 बूंद (7-8 Drops) को 1 लीटर पानी में मिलाकर 12 घंटे तक छोड़ दें फिर इसको पौधों पर Infection वाली जगह पर स्प्रे करें ।

ये बहुत तेज़ काम करता है शुरुआती infection होगा तो यह कुछ ही देर में पूरा असर दिखा देगा, अगर Infection ज्यादा होगा तो एक बार स्प्रे करने के बाद  3-4 दिन बाद फिर स्प्रे करें ।

नीम तेल Neem Oil

1 लीटर गुनगुने पानी में 5 मिली नीम तेल और कुछ बूंदें शैम्पू डालकर अच्छे से मिलाकर infected parts पर तेज़ स्प्रे करें । बाकी प्रक्रिया ऊपर के स्प्रे कि तरह ही होगी ।

Cocktail Spray

आधा लीटर पानी में आधा छोटा चम्मच (1/2 Teaspoon), 1 कप Hand Sanitizer और 10 बूंद Liquid Soap मिलाकर स्प्रे करें ।

हाइड्रोजन पैरक्साइड

अगर पौधों पर Root Mealybug का प्रकोप है यानि जो मिलीबग जड़ों के आसपास रहते हैं उनके लिए 2 कप Hydrogen Peroxide को 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों कि जड़ों में डालें , और जरूरत लगे तो फिर अगले सप्ताह प्रयोग करें ।  

ध्यान देने वाली बातें

Patch Test

किसी भी Liquid को स्प्रे करने के पहले Patch Test करना जरूरी होता है इससे हमें यह पता चलता है कि Liquid पौधों के लिए हानिकारक तो नहीं है । इसके लिए हम Infected पौधे कि किसी एक पत्ती पर अच्छे से स्प्रे करते हैं और देखते हैं कि उस पर बुरा असर तो नही पड़ रहा है। अगर 2-3 घंटे बाद वो पत्ता मुरझा जाता है तो Liquid में 50 % और पानी मिला दें ।

Jet Spray

साधारण स्प्रे मशीन उतना अच्छा प्रभाव नहीं डाल पाती जितना अच्छा Jet Spray Machine डालती है , इसकी तेज़ धार से ही कई मिलीबग नीचे गिर जाते हैं ।

Regular Check-Up

पाधों और अपने बगीचे का Regular Check –Up करते रहें भले ही आपने जल्द ही Spray किया हो क्यूंकी मिलीबग बहुत जल्द वापसी भी कर लेते हैं इसलिए आपको एक लंबे समय तक निगरानी बना के रखना होगा ताकि दुबारा मिलीबग का हमला न हो सके आपके गार्डेन में ।

Leave a Comment

x