कैक्टस की केयर कैसे करें Cactus care in Hindi
Family | Cactaceae |
Common Name | Barrel Cacti, Prickly Pear, Pincushion Cactus |
Botanical Name | Cactaceae species |
Cactaceae जिसे हम Cactus के नाम से भी जानते हैं अनगिनत पौधों का समूह है जो कई तरह के आकार और प्रकार मे आते हैं । इनका रख रखाव बहुत ही आसान है और अगर इन्हे सही कंडिशन प्राप्त हो तो कुछ क़िस्मों मे फूल भी खिलते हैं
Cactus मुख्य रूप से Mexico और Southwestern U.S. के आसपास के इलाके के मूल निवासी हैं और ज़्यादातर houseplants की तरह उन्हें वही care की जरूरत होती है जो उन्हे अपने नैचुरल स्थान पर मिलती है ।
चेतावनी
ज़्यादातर cactus मे sharp spines होते हैं जो हाथ या त्वचा मे लग जाने पर चुभ सकते हैं इसलिए इस पौधे को handle करने मे विशेष care का इस्तेमाल करना चाहिए , अगर छोटे बच्चे और pets हैं तो इन plants को इनकी पहुँच से दूर रखना चाहिए ।
प्रकाश Light
काफी ज्यादा bright indirect sunlight की जरूरत रहती है एक cactus के पौधे को अच्छे से ग्रो करने के लिए । इन indoor plants को काफी प्रकाश पसंद है, कुछ ऐसी भी किस्में होती हैं जो direct sunlight भी सह लेती हैं ।
पर direct sunlight मे रखते हुये इन्हें ध्यान बरतना चाहिए क्यूंकी पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं विशेषकर नए पौधों को । इसलिए अच्छा है कि cactus को bright indirect sunlight मे ही रखा जाए ।
पानी Water
यह एक ऐसा पौधा होता है जो सूखी जगह पर पनपता है इसलिए इसे सूखापन पसंद है । इसकी मिट्टी भी ज़्यादातर सूखी रहनी चाहिए ।
आपको जरा सा भी लगे की मिट्टी मे नमी है तो पानी नहीं डालना चाहिए । पानी डालने के पहले जरूर देख लें कि मिट्टी बिलकुल सूख गई हो ।
लोग अक्सर यह गलती करते हैं कि जब वे रोज पौधों मे पानी डालते हैं इस तरह के पौधों पर भी बाकी पौधों के साथ पानी डाल देते हैं जिससे इनमे हमेशा नमी बनी रहती है । इसी कारण ज़्यादातर लोगो के कैक्टस के पौधे मर जाया करते हैं ।
गर्मी के मौसम यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि जैसे ही नमी पूरी तरह से खत्म हो आप पौधों को तुरंत पानी दें क्योंकि इसी मौसम मे पौधों मे तेज़ ग्रोथ होती है इसलिए ज्यादा समय तक पौधों को सूखा भी नहीं छोडना चाहिए ।
सर्दियों मे Cacti बिना पानी के ज्यादा लंबी अवधि तक रह सकता है जब ये पौधे dormant हो जाते हैं ।
गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें | |
Hand Gloves | https://amzn.to/3zlKN1O |
Trowel (खुरपी) | https://amzn.to/38dnE5x |
Hand Pruner | https://amzn.to/3kpeicF |
Garden Scissors | https://amzn.to/38kA0J6 |
Spray Bottle | https://amzn.to/2UQ7hch |
वैसे ज़्यादातर cactus के लिए 1-2 महीने तक बिना पानी के रह सकते हैं जो उनके आकार और अन्य condition जैसे तापमान और रोशनी आदि पर निर्भर करता है ।
जब भी पानी दें मिट्टी से पूरी तरह से पानी निकाल जाने दें ,अगर गमले के नीचे saucer रखा है तो उसमें जमा पानी भी निकाल दें ।
कैक्टस ऐसे पौधे हैं जो root rot की समस्या से बहुत आसानी से ग्रसित हो जाते हैं अगर इन्हें जरूरत से ज्यादा पानी दिया जाए तो ।
प्रायः यह मानना जाता है कि over-water करने से अच्छा है कि under-water रहने दें , अगर पौधे मे dehydration के लक्षण नहीं दिख रहे तो एक दो दिन पानी डालने के लिए wait करने मे कोई हर्ज़ नहीं है ।
तापमान Temperature
वही गरम तापमान जो cactus को उसके natural habitat मे मिलता है , हमेशा रास आता है चाहे आप उसे गार्डेन मे लगाए या कहीं और ।
सामान्य रूप से 10 डिग्री C से ऊपर तापमान ठीक माना जाता है , अगर 20 के ऊपर तापमान रहता है तो यह आदर्श तापमान माना जा सकता है ।
Chill कर देने वाली हवाएँ इसके लिए दिक्कत पैदा कर सकती हैं , इसलिए जब ज्यादा सर्दियाँ चल रही हो तो इन्हें खुले मे रखने से बचें ।
आर्द्रता Humidity
कैक्टस के लिए Dry conditions बेस्ट रहते हैं , Cacti नमी को बर्दाश्त नहीं करते हैं और वो वहाँ रहना पसंद करते हैं जहां हवा मे नमी न के बराबर हो ।
यही कारण है कि कई लोगों के कैक्टस बरसात मे खराब होने लगते हैं और ज्यादा लपरवानी होने पर वह मर भी जाते हैं ।
इसे ऐसी जगह रखने से बचें जहां पर लगातार नमी बनी रहती है जैसे bathroom या किचन ।
खाद Fertilizer
खाद भी बहुत आवश्यकता कैक्टस को नहीं होती है , पर आप इसके growing सीज़न मे liquid fertilizer का प्रयोग कर सकते हैं जिससे इसमे नई gowth को बढ़ावा मिल सके ।
जाड़े मे जब यह ज्यादा actively ग्रो नहीं करता है इसे किसी प्रकार का खाद नहीं दिया जाना चाहिए ।
गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें | |
Watering Cane | https://amzn.to/3gAeQeE |
Cocopeat | https://amzn.to/2Ww7MJb |
Neem Oil | https://amzn.to/3B9yUMI |
Seaweed Fertilizer | https://amzn.to/3gy48Fq |
Epsom Salt | https://amzn.to/3mwYWFT |
Pro Tips
1-चूंकि यह एक slow growing प्लांट है Cacti को हर दूसरे साल repot किया जाना एक अच्छी प्रक्रिया मानी जाती है । पर ऐसा नहीं कि आप यदि अपने cactus को नियमित रूप से repot नहीं कर पा रहे हैं तो कोई समस्या आ जाएगी ।
इसलिए repot करने के लिए चिंतित नहीं होना चाहिए पर जब भी करें तो इत्मीनान से करे और अच्छे gloves पहन ही करें । नया pot पुराने से 1-2 इंच बड़ा ही होना चाहिए ।
2-जाड़ों मे होने वाली dormancy या आराम के समय से पौधे मे नए ग्रोथ मे सहायता मिलती है । इस समय पौधे को कम पानी दें ताकि उसे आराम का मौका मिल सके। पौधे को winter मे ऐसी जगह रखने से बचे जहां बहुत ज्यादा तापमान रहता हो ।
3-जो पौधे बहुत पुराने या mature हो जाते हैं उनमे से नए पौधे या pups निकालने कि संभावना रहती है जिनसे आप अलग करके नए पौधे बना सकते हैं । सबसे अच्छा यह रहेगा कि जब आप repot कर रहे हो उसी समय इस तरह नए पौधे अलग कर लें ।
नया पौधा अलग करने के लिए एक अच्छा चाकू या shears का प्रयोग करना चाहिए । नए pups को काटकर 2-3 दिन के लिए अलग रख देना चाहिए जिससे उसका cut end थोड़ा कठोर हो जाए उसके बाद उसे आप उसके pot मे लगा दें।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।पेड़ पौधो के बारे मे ऐसी ही कई रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहिए ।
Happy Gardening