हैलो दोस्तों
कैसे हैं आप सब , उम्मीद है आप सभी अच्छे से होंगे । आप सभी का मेरे Hindi Garden ब्लॉग पर स्वागत है ।
मेरा नाम विवेक है , मै हफ्ते मे 5 दिन 10 से 6 की नौकरी करता हूँ और साथ में पिछले कई सालों से गार्डेनिंग में हाथ आजमाता रहता हूँ , मै अपने को एक Hobby Gardener ही मानता हूँ पर मुझे गार्डेनिंग , पेड़ पौधों फूलों के बारे में जानना और पढ़ना बेहद पसंद है ।
एक बार जब मैं Gladiolus फूल के बारे में पढ़ रहा था , उसी दौरान मुझे यह पता चला कि इसका नाम Gladiators से जुड़ा हुआ है यानि इस का नाम Gladiator से पड़ा है । ये फ़ैक्ट मुझे बहुत fascinating लगा कि जो फूल मैं इतने सालों से देखता आया हू उसके नाम का इतिहास हजारों साल पीछे से जुड़ा है ।
फिर मै और फूलों और पौधों के बारे में पढ़ने लगा और डायरी में नोट करने लगा जोकि मुझे बहुत अच्छा लगता था , इसी डायरी की आदत को मैंने पिछले साल Covid-19 के दौरान लॉक डाउन के समय ब्लॉग मे convert कर दिया जब वर्क फ़्राम होम के दौरान कुछ एक्सट्रा समय मुझे मिला ।
मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मै detail में बातें और जानकारी प्रस्तुत कर सकूँ ताकि मेरे रीडर्स को काम कि और व्यावहारिक जानकारी मिल सके और उससे वो अपने गार्डेनिंग के शौक को अच्छे से पूरा कर सके ।
”आपका जीवन आपका बगीचा है , आपके विचार बीज हैं ; अगर आपका जीवन मज़ेदार नहीं है , इसका मतलब आप खर पतवार को पानी दे रहे हैं , समझे कुछ – सही बीज बोइए”
कोई महाज्ञानी
घर में लगाए जाने वाले दर्जनों फूल के बारे में पूरी जानकारी , उनका परिचय , लगाने का सीजन , देखभाल के तरीके सभी के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जाता है और आगे भी हर तरह के फूलों की जानकारी जोड़ी जाती रहेगी ।
इसके अलावा अगर आप सब्जियाँ घर पर उगाना चाहते हैं तो हर मौसम के अनुसार सब्जियों को लगाने संबन्धित टिप्स आपसे शेयर किए जाते रहेंगे ताकि आप खुद अपनी सब्जी उगाने में काबिल बन जाएँ ।
बाज़ार से आप कितनी भी हरी भरी सब्जियाँ ले आए , उसमें कुछ न कुछ केमिकल की मात्रा होने से कोई इंकार नहीं कर सकता । फिर क्यूँ न आप अपने परिवार व अपने बच्चो के लिए कुछ ही सब्जियाँ लगाना शुरू कर दें , अरे ज्यादा नही तो सिर्फ किसी 1 सब्जी से शुरुआत करें ।
जुड़े रहने के लिए आप इन platforms पर भी follow कर सकते हैं –
Instagram पर जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे – hindi_garden
Facebook पर जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें – hindigarden1
Twitter पर जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें – hindigarden