हर घर के लिए वरदान है ये पौधा | एरेका पाम की केयर कैसे करें | Areca Palm in Hindi

घर मे अगर आप पौधों का जंगल बनाना चाहते हैं तो Areca Palm आपकी काफी Help कर सकता है । एरेका पाम की केयर कैसे करें और घर मे किस जगह रखे ताकि पौधा सही से Growth कर सके । Areca Palm in Hindi

मूल रूप से Tropical जलवायु का पौधा होने के कारण यह बड़े-बड़े विशालकाय और घने पेड़ों के नीचे पनपता है जहां इसे छाया के बीच छनकर धूप प्राप्त होती है।

इसी कारण Areca Palm कम रोशनी में Survive करने के लिए अपने को ढाल चुका है । इसे आप अपने बेडरूम मे भी रख सकते हैं ।

Areca Palm in Hindi

Areca palm care से पहले इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं ।इसका वानस्पतिक नाम Dypsis lutescens है जबकि अलग अलग जगहों पर इसे अन्य नामों जैसे Golden Cane Palm , Areca Palm ,Yellow Palm तथा Butterfly Palm नामों से जाना जाता है ।

स्पाइडर प्लांट की ही तरह यह भी एक Flowering Plant फैमिली Arecaeae का एक खूबसूरत पौधा है जो मेडागास्कर के Native Plants हैं जो अन्य विषुवतीय द्वीपों जैसे अंडमान , जमैका , प्युटों रिको , हैती पर भी मूल रूप से पाये जाते हैं ।

वानस्पतिक रूप से Flowering Plant होने के बावजूद भी इसमे फूल बहुत कम ही आता है , मुख्यतः यह एक Ornamental Plant के रूप में ही जाना जाता है ।

एरेका पाम की ही एक प्रजाति पर सुपारी (Areca Nut) पैदा होता है, जिसे पान में डालकर खाया जाता है। दुनिया भर में एरेका पाम की 50 से ज्यादा किस्में पाई जाती हैं।

वर्तमान मे पूरे विश्व में Areca Palm को एक Houseplant के रूप मे उगाया और बेचा जाता है । 

areca palm in hindi

एरेका पाम के फायदे

  • स्वास्थ्य पर असर  

Hospitals में मरीजों के कमरे में Areca Palm व कुछ अन्य Indoor Plants को  रखा जाता है , यह प्रायः देखा जाता है कि इन कमरों में रहने वाले मरीज जल्दी रिकवरी कर पाते हैं अपेक्षाकृत उन मरीजों से जो बिना इन पौधों के कमरे में रहते हैं ।

  • पालतू जानवरों के लिए सेफ

हमें घर के अंदर रखने वाले पौधों में यह जरूर देखना चाहिए कि कोई भी पौधा Pets के लिए सुरक्षित है कि नहीं , इस मामले में Areca Palm बिल्कुल safe है आपके Dogs और Cats के लिए ।

  • Humidity मेंटेन करता है

किसी स्थान या कमरे की Humidity को बढ़ाने मे Areca Palm एक Natural Humidifier की तरह काम करता है । आजकल Electronic Humidifier बाज़ार में आ रहे हैं जबकि एक 6 फूट लंबा Areca Palm 24 घंटे में 1 लीटर पानी छोडता है । इसी कारण इसको मरीजों के कमरों व घरों में Indoor रखने को कहा जाता है ।

  • एयर प्यूरिफायर Air Purifier Plant

यह बहुत ही असरदार प्राकृतिक Air Purifier माना जाता है । वर्ष 1989 में नासा द्वारा करीब 1 दर्जन पौधों की सूची जारी की गई थी जिसके अनुसार यह पौधे इन जहरीले गैसों को अवशोषित करने में सक्षम हैं –

  • कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • फोर्मेल्डिहाइड
  • ज़ाइलीन
  • टोलुईन
  • नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
  • ओज़ोन

इसके अलावा यह हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों Particulate Matters को भी अवशोषित कर लेता है और आपको साफ हवा प्रदान करता रहता है । इस तरह यह एक Natural Air Purifier है ।

इसकी कारण गर्भवती महिलाओ के कमरे में Areca palm को लगाने से शिशु के विकास में सहायता मिलती है ।

areca palm in hindi
सिरेमिक पॉट के अंदर रखा एक एरिका पाम

Areca Palm कहाँ से खरीदें

यह आपके आसपास की नर्सरी पर हर मौसम में आसानी से मिल जाएगा , 2 से 3 फीट ऊंचे Areca Palm का एक पौधा लगभग 80 से 100 रुपये के बीच मिलना चाहिए । साइज़ से भी दाम पर असर पड़ता है ।

अगर नर्सरी पर नही मिल पा रहा तो आप online देख सकते है । कई Online Plants Store हैं जो अच्छी packing के साथ पौधे Deliver करते हैं ।

 online areca palm आपको यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है घर बैठे सबसे आसान तरीका यही है और reviews देखकर ही ऑनलाइन खरीददारी करें ।

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें

Watering Cane

https://amzn.to/3gAeQeE

Cocopeat

https://amzn.to/2Ww7MJb

Neem Oil

https://amzn.to/3B9yUMI

Seaweed Fertilizer

https://amzn.to/3gy48Fq

Epsom Salt

https://amzn.to/3mwYWFT

आजकल लोग facebook ग्रुप्स join करके उस पर पौधे आपस में Exchange करते हैं जिसमें वो सिर्फ Delivery Charges ही लेते हैं , ये Option भी आप जरूर देखें ।

इसके अलावा अगर आपके किसी रिश्तेदार या मित्र के पास पुराना Areca Palm है तो उसे divide करके नया पौधा आप ले सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : स्पाइडर प्लांट लगाकर भी अपने घर की हवा शुद्ध कर सकते हैं

पुराने पौधे से नया पौधा कैसे प्राप्त करें

जब गमले मे पौधा काफी Compact हो जाए तो उसको Divide किया जा सकता है जिससे नए पौधे खुद ही तैयार कर सकते हैं या किसी को Gift भी कर सकते हैं ।

इसके लिए आप अपने पुराने पौधे जो 2-3 साल पुराना हो और उसमें आपको कम से कम 8-10 डंडियाँ दिखाई देती हों उसको divide कर सकते हैं ।

गमले को उठाकर उलट कर किसी चीज से हल्का सा झटका दें जिससे पौधा मिट्टी सहित बाहर आ जाएगा ।

अब किसी बड़े चाकू कि मदद से सावधानी से जड़ से पौधे को दो हिस्सों में काट दें फिर जड़ों को थोड़ा trim करके नए गमलों में लगा दें और अच्छे से पानी दे दें ।  

इस वीडियो से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि पौधे कैसे multiply करें ।

मिट्टी कैसे तैयार करें

कोई भी साधारण Kitchen Gardening के लिए use होने वाली Soil का प्रयोग किया जा सकता है ।  जिसमें आपको अच्छी Drainage और Aeration का ध्यान जरूर देना है ।

यह भी पढ़ेंकिचन वेस्ट से खुद ही खाद बनाए और साल के हजारों रुपये बचाएं

Areca Palm Care in Hindi

धूप Sunlight

ज्यादा से ज्यादा Bright Indirect Sunlight एरेका पाम की अच्छी Growth के लिए बेस्ट रहता है जिसमे सीधी धूप न पड़े ।

सूरज की तेज़ Direct लाइट से इसे बचाना चाहिए । सुबह की 1-2 घंटे की सूर्य का प्रकाश से दिक्कत नही होगी पर उसके बाद की धूप से बचाए ।

areca palm in hindi
 

पानी Watering

इस प्लांट की पानी की जरूरत भी सीमित है यानि यहाँ भी आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी है । पानी की इसकी डिमांड औसत या उससे कम ही है इसका मतलब यह कि जब भी यह पौधे कि मिट्टी सूखी दिखने लगे तब ही इसको पानी देना है ।

आपके घर के औसत तापमान और पौधे के स्थान पर पानी कि डिमांड कम या ज्यादा हो सकती है । आम तौर पर इसे 10 से 15 दिन पर पानी देना सही रहता है , लेकिन मिट्टी बीच- बीच में चेक करते रहे ।

सर्दियों में पानी की मात्रा काफी कम ही दें ।

एक बात याद रखें कि गलत तरीके से पानी देने से यह पौधा नष्ट भी हो सकता है इसलिए उयाह ध्यान रहे कि यह पानी में हमेशा भीगा न रहे बस हल्की नमी बनी रहे ।

पत्तियों मे ब्राउन टिप होने का प्रमुख कारण बहुत ज्यादा पानी देना है या इफिर बहुत कम पानी दिया जा रहा है ।

तापमान Temperature

अरेका पाम के लिए आदर्श तापमान 15 से 25 डिग्री C रहता है ।

तापमान बहुत ज्यादा कम होने या बहुत ज्यादा तापमान होने पर पौधे को घर के अंदर रख सकते हैं जहां indirect sunlight मिलती रहे ।

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें

Hand Gloves

https://amzn.to/3zlKN1O

Trowel (खुरपी)

https://amzn.to/38dnE5x

Hand Pruner

https://amzn.to/3kpeicF

Garden Scissors

https://amzn.to/38kA0J6

Spray Bottle

https://amzn.to/2UQ7hch

आर्द्रता Humidity

हवा मे नमी रहना areca palm की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है , Humidity लेवेल कम से कम 40 % जरूर रहना चाहिए ।

ज्यादा ड्राइनेस होने पर आप पौधे के पास एक प्लेट मे पानी भरकर रख सकते हैं उसमे कुछ pebbles भी रख दें । पानी वाष्पित होगा तो उसकी नमी पौधे के लिए कम आएगी ।

खाद रसायन Fertlizers

वर्ष में एक बार ऊपर से 2 इंच मिट्टी निकाल कर उसमें बराबर मात्रा में कम्पोस्ट मिलाकर दुबारा गमलों मे डाल सकते हैं ।

इसके अलावा कोई भी Organic Liquid Fertilizer वर्ष में 2-3 बार विशेषकर गर्मियों में जरूर दें ।सर्दियों में खाद न दें ।

                                                               areca palm indoor

कीट /रोग Pests

पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।

Spider Mites तथा White Fly से बचने के लिए shampoo को 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है ।

Repotting

प्रत्येक 2 साल पर गमले का साइज़ 2-2 इंच बढ़ाते जाएँ या फिर पुराने पौधे को Divide करके उनकी संख्या बढ़ते जाएँ । इससे पत्तियों के पीलेपन की दिक्कत से बचा जा सकता है ।

विशेष टिप्स

आप इसे घर के Entrance पर , Living Room में , बालकनी मे तथा अन्य कई जगहों पर लगाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं ।

इसके अलावा विंडो सिल पर भी जहां हल्की धूप आती हो डिजाइनर pots मे लगाकर रख सकते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

1 thought on “हर घर के लिए वरदान है ये पौधा | एरेका पाम की केयर कैसे करें | Areca Palm in Hindi”

Leave a Comment

x