English Ivy मनी प्लांट की ही तरह एक कम केयर वाला लता vine है लेकिन इसकी पत्तियों की बनावट और भी ज्यादा आकर्षक लगती है । घर मे हरियाली रखने और घर के अंदर मौजूद ज़हरीली गैसों को भी यह समाप्त करता है । Evy Leaf in Hindi
भारत मे अभी यह यह बहुत पॉपुलर नही है जितना कि मनी प्लांट है लेकिन यह अब धीरे धीरे एक houseplant के रूप मे अपनी जगह बना रहा है ।
कॉमन नाम | English Ivy |
वानस्पतिक नाम | Hedera helix |
सूरज की रोशनी | Shade/Full shade |
पानी /सिंचाई | Normal |
मेंटेनेंस लेवल | Low |
इनडोर प्लांट | Yes |
इंग्लिश इवी एक versatile plant है जो आप कई तरीके से लगा सकते हैं जैसे आप इसे अन्य पौधे के बेस के आसपास लगाकर फैला सकते हैं , इसे एक hanging basket मे लगा सकते हैं , इसके अलावा इसे आप एक अलग खूबसूरत गमले मे लगा टेबल या विंडो पर सकते हैं ।
मुख्य रूप से यूरोप और रशिया मे पाया जाने वाला यह पौधा कुछ ही समय मे तेज़ी से बड़ा और घना होने की वजह से घर मे greenery लाने के लिए यह एक बेस्ट प्लांट है ।
Landscaping मे पत्थरों और ईंटों आदि को ढंकने और उनको खूबसूरती से कवर करने के लिए इसे काफी use किया जाता है , यह 100 फुट दूर तक फैल सकता है इसलिए घरों मे लगाने पर इसकी नियमित कटाई की जाती है ।
Evy Leaf in Hindi लगाने के फायदे
NASA द्वारा Air Purifying Plants की सूची में इसका भी नाम है , ये कई विषैले गैसों व कणों को अवशोषित करके घर की हवा को शुद्ध करता है । इसीलिए इसे घर के अंदर , Offices में लगाना श्रेयकर होता है ।
इसे कई तरह से लगाया जा सकता है , कई रूप में बदला जा सकता है । घर को सजाने के लिए यह बहुत ही आदर्श पौधा है यही एक ऐसा पौधा है , धूप पर ज्यादा निर्भर न होने के कारण आप इसे घर के किसी भी location या कोने को सजा सकते हैं।
चेतावनी
इंगलिश इवी के पत्ते poisonous होते हैं इसलिए यदि आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो उसी अनुसार इन पौधों की जगह निश्चित करें ताकि पालतू जानवर या बच्चे इनके पत्तों को गलती से खा न लें ।
कहाँ से खरीदें
आसपास की बड़ी नर्सरी पर पता करने पर वहाँ मिल सकता है , छोटी नर्सरी पर मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है , आप नर्सरी वाले को ऑर्डर दे सकते हैं कि वह आपके लिए इंग्लिश इवी खरीद कर ल दे ।
अगर आसान तरीका देखें तो आप online English Ivy order कर सकते हैं जो बढ़िया पैकिंग मे आपके घर तक यह प्लांट दे जाएगा ।
इसके अलावा एक और तरह से आप यह पौधा पा सकते हैं , फेसबूक पर अगर आपने गार्डेनिंग ग्रुप्स जॉइन कर रखा है तो वहाँ पूछ सकते हैं हो सकता है फ्री मे कोई आपको गिफ्ट कर दें या एक्स्चेंज करके आपको इसकी कटिंग मिल जाए ।
यह भी पढे : गार्डन मे लगने वाले प्रमुख औजार कौन कौन से होते हैं ।
मिट्टी कैसी तैयार करें
मिट्टी अच्छी तरह से fertile हो उसमे नमी बनी रहे और साथ ही उसमें drainage की अच्छी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए ।
गरम और सूखे इलाकों मे आपको mulching पर काफी ध्यान रखना होगा ताकि मिट्टी नम बनी रहे ,सूखे नहीं अन्यथा पौधा मरने का खतरा बना रहेगा ।
इंडोर रखने पर इसे एक loose ,well drained पोट्टिंग मिक्स पसंद आता है जिसे आप कोकोपीट (50%), मिट्टी (25%) और कम्पोस्ट (25%) मिलाकर बना सकते हैं ।
गमला Containers
ऐसा गमला जिसकी चौड़ाई ज्यादा हो और ऊंचाई कम हो वह इसके लिए अच्छा रहता है क्यूंकी इसकी जड़ें ज्यादा गहरी नहीं जाती हैं इसलिए 5-6 इंच गहरा और 8-10 इंच चौड़ा गमला ले सकते हैं ।
गमले मे पर्याप्त मात्रा मे होल होने चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी गमले मे न रुक पाये और जरूरी नमी भी बनी रहे ।
सन लाइट Sunlight
तेज़ धूप से इंग्लिश इवी को बचाना होता है इससे इसकी पत्तियाँ जलकर झुलस जाती हैं ।
इसके अलावा गर्मी और जाड़े दोनों मे इसे bright indirect धूप की आवश्यकता रहती है , गर्मियों मे डाइरैक्ट धूप में न रखें ।
पानी Watering
English Ivy को नम और आद्र कंडीशन पसंद आता है पर इसका यह मतलब नही है कि उसको पानी से भर दें ।
मिट्टी को सूखने न दें और हल्की नमी हमेशा बना के रखें जिससे आपको इसके सबसे चटकदार पत्तियाँ और हरियाली देखने को मिलते रहे ।
आर्द्रता Humidity
गर्मियों मे बहुत ज्यादा humid condition मे इसमे जड़ों के खराब होने और फंगस लगाने का खतरा बना रहता है , इसलिए ऐसी जगह रखें जहां ज्यादा humidity न हो ।
तापमान Temperature
इंग्लिश इवी 10 से 25 डिग्री C तक आदर्श रूप मे ग्रो करता है जो कि इसके मूल स्थान यानि यूरोप का औसत तापमान है ।
आउट डोर रखने पर इसे बहुत ज्यादा ठंड और बहुत ज्यादा गर्मी से नुकसान पहुँच सकता है ।
खाद Manures
मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी गमले मे लगे पौधों को सितंबर और फरवरी मे liquid fertilizer दिया जा सकता है ।
यह भी पढे : गार्डन की मिट्टी कैसे तैयार करें
प्रूनींग Pruning
ईवी का पौधा जब एक बार सेट हो जाता है तो इसकी लताएँ बहुत तेज़ी से ग्रो करती हैं , घर पर भी लगा पौधा कई मीटर तक फैल जाता है ।
इसलिए यह बहुत जरूरी है की समय समय पर इसकी Pruning या छँटाई की जाती रहे ।
अगर आप इसे hanging basket मे लगा रहे हैं तो बास्केट से एक डेढ़ फुट तक लता लटकी अच्छी लगती है उससे ज्यादा लंबी लता ज्यादा अच्छी नही लगेगी ।
इसलिए 1 फुट की लंबाई तक लटकी हुई लताओ को कट कर दें । इससे पौधा धीरे धीरे और अधिक घना भी होता जाएगा ।
अगर आपने इसे किसी पॉट मे लगाकर टेबल आदि पर रखा है तो इसे 15-20 दिन पर prune करते रहें , इससे इसकी लताएँ लटकेंगी नही खड़ी रहेंगी जिससे यह एक ज्यादा stylish लुक देगा ।
अगर आपने इसको landscape की तरह लगाया है तो ज़हीर है इसकी लंबी लताएँ ही इसको शोभा हैं वह पर , इधर उधर फैली लताएँ उस स्पॉट को और ज्यादा निखार देती है । ऐसी जगह पर आप कुछ महीनों मे एक बार उस स्पॉट से बाहर भाग रही लताओं को काट सकते हैं ।
नया पौधा कैसे बनाए Propagation
Cutting कैसे लगाएँ
English Ivy की Cutting लगाना बहुत आसान है , इसकी Cutting तोड़ते समय आपको बस इतना ध्यान रखना है की पत्ती के साथ साथ एक Node या Aerial Root जरूर हो उसमें ।
इस Cutting को आपको किसी गमले में लगा देना है बस , थोड़ा पानी डालकर उसे छाँव में रख दीजिये बस, कुछ दिन मे ही नई पत्तियाँ और लताएँ निकालने लगेंगी उसमें से ।
सिर्फ पानी में
इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि यह किसी बोतल या ज़ार में भी propagate कर सकते हैं , इसके लिए आपको इसकी एक ऐसी टहनी लेनी है जिसमे कम से कम एक एरियल रूट हो उसे पानी से भरे जार मे डाल दीजिये , कुछ दिन बाद उसमें नए रूट्स बन जाएंगे ।
विशेष
1 इवी के पौधे से आप दर्जनों नए पौधे बना सकते हैं और अपने दोस्तों और खास लोगों को किसी खास अवसर पर डिज़ाइनर पॉट मे लगाकर गिफ्ट भी कर सकते हैं ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..
बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद।