20 Insects जो गार्डेन मे आकार आपके पौधों को फायदा पहुँचाते हैं | Beneficial insects in Hindi

हमारे फसलों पर या गार्डेन मे तरह तरह के कीट insects आते हैं जिनमे से कुछ पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं पर ऐसे कई कीट हैं जो पौधों को फायदा पहुंचाते हैं और पौधों के लिए बहुत जरूरी भी हैं ।

इन लाभकारी insects से पौधों को pollination मे बहुत मदद मिलती है जिससे उनमे सही समय पर फूल आते हैं और फल बनने की प्रक्रिया शुरू होती है । परागण के अलावा यह पौधो पर लाग्ने वाले pest को खाकर पौधे को स्वस्थ रखने मे सहायता करते हैं ।

Beneficial insects in Hindi

1- Honey Bee

मधुमक्खी को हम सभी जानते हैं और देखा भी है , यह पौधों के लिए Pollinator का कार्य करते हैं । यह फूलों पर बैठ कर पराग चूसते है उसी समय इनके शरीर पर पराग कण चिपक जाते हैं और जब यह दूसरे पौधों के फूलों पर जाते हैं तो पराग कण वहाँ गिर जाते हैं और pollination की प्रक्रिया शुरू होती है ।

Beneficial insects in Hindi
Honey Bee

2- Lady Bug

यह कुछ pests को अपना शिकार बनाता है जैसे Aphids, Whitefly, Mites, Fleas और Colorado potato beetle आदि । ऐसा माना जाता है कि एक Lady Bug अपने जीवन काल मे लगभग 5000 Aphids को खा जाती है ।

Beneficial insects in Hindi
Lady bug

3- Praying Mentis

यह कई तरह के कीट पतंगो को खाता है जिनमे caterpillars, moths ,beetles और crickets शामिल होते हैं । घास , कॉसमॉस , गेंदा आदि पौधे Praying Mentis के लिए आदर्श पौधे होते हैं ।

Beneficial insects in Hindi

4- Spider

यह भी कई तरह के कीटों का शिकार करते हैं जिनमे aphids, caterpillars, grasshoppers , fruit-fly शामिल हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Spider

5- Ground Beetle

यह Slugs, Caterpillars,, Colorado potato beetles, Cutworms आदि। पौधा Amaranthus इसके लिए अच्छा होस्ट होता है ।

Beneficial insects in Hindi
Beetles

6- Aphid Midge

यह केवल Aphids पर हमला करता है । सोया का पौधा (Dill) तथा फूल जिन पर पराग कण और nector हो वह इसके लिए अच्छे होस्ट प्लांट होते हैं ।

7- Braconid Wasp

यह कीट Caterpillar , Aphids और Hornworm को खाता है । यह Caterpillar के अंदर अपने अंडे देता है । सोया (Dill) और Parsley इसके लिए अच्छे होस्ट का काम करते हैं ।

Beneficial insects in Hindi

8- Damsel Bug

यह Caterpillars, Mites, Aphids, Potato Beetles, Cabbage worms, आदि का शिकार करता है । सौंफ , Alfalfa , मिंट आदि इसके अच्छे होस्ट हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Damsel Bug

9- Lacewing

यह Aphids, Whitefly, Leafhopper, Mealy bug , Caterpillars आदि का शिकार करता है । सोया (Dill) और धनिया इसके अच्छे होस्ट हैं । इस insect के लार्वा हल्के insects को काफी नुकसान पहुंचाते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Lacewing

10- Pirate bug

यह Aphids , Thrips , Spider mites, caterpillars का शिकार करते हैं।

Beneficial insects in Hindi
Pirate Bug

11- Soldier Beetles

यह Grasshoppers के अंडों , Aphids आदि का शिकार करता है । गेंदा , जीनिया इसके लिए अच्छे होस्ट का काम करते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Soldier Beetles

12- Tachinid Fly

यह Gypsy moths , Japanese beetles , Cutworms , Squash bugs आदि पर हमला करता है । गाजर , सोया धनिया इसके अच्छे होस्ट हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Tachinid Fly

13- Hover Fly

होवर फ्लाई Aphids, scale insects , Caterpillars आदि का शिकार करते हैं । सोया (Dill) Statice इसके अच्छे होस्ट हैं । इसके लार्वा insects को खाकर अपना पेट भरते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Hover Fly

14- Mealy bug destroyer

यह कीट मिली बग को खाकर खतम करती है । सौंफ , सोया और सूरजमुखी इसके लिए अच्छे होस्ट हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Mealybug destroyer

15- Predatory Mites

यह Spider mites पर हमला करता है । इसके लिए गरम नमी वाला कंडीशन आदर्श होता है , अगर कोई शिकार इन्हे नहीं मिलता तो यह पराग कणों को खाते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Predatory Mites

16- Ambush bug

यह बड़े आकार के उड़ने और रेंगने वाले insects को अपना शिकार बनाते हैं।

Beneficial insects in Hindi
Ambush bug

17- Big eyed bug

यह रेंगने वाले insects को अपना शिकार बनाता है और आपके पौधों को एसडबल्यूएसटीएच रखता है ।

Beneficial insects in Hindi
Big Eyed bug

18- Brown recluse spider

यह कई तरह के insects को खाता है , जिनका आकार बड़ा होता है यह उसे अपना शिकार बनाना पसंद करते हैं । त्वचा पर संपर्क मे आने पर जलन हो सकती है ।

Beneficial insects in Hindi
Brown recluse spider

19- Millipede

यह सड़ी गली चीजों को खाना पसंद करते हैं , सड़े गले पेड़ पौधों को यह खाकर सफाई का काम करते हैं । वैसे इस तरह के भोजन की कमी की स्थिति मे यह snails आदि को खाते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Millipede

20- Centipede

कनखजूरा या centipede भी सड़ी गली चीजों को खाना पसंद करते हैं , सड़े गले पेड़ पौधों को यह खाकर सफाई का काम करते हैं । वैसे इस तरह के भोजन की कमी की स्थिति मे यह snails आदि को खाते हैं ।

Beneficial insects in Hindi
Centipede

इन insects का होना हमारी फसलों या फिर गार्डेन आदि मे लगे फूल , फल सब्जी आदि के लिए बहुत जरूरी है । आपको ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिससे कि ये कीट आपके बगीचे मे आते जाते रहे ।

कुछ लोग पौधों पर रसायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं जिस वजह से beneficial insects को भी नुकसान हो जाता है और प्रकृति को भी इससे काफी नुकसान होता है ।

इसलिए गार्डेन मे रसायन का प्रयोग करने से बचना चाहिए , आप नीम तेल का प्रयोग कीट नाशक के रूप मे कर सकते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x