जून के महीने मे इन फूलों को जरूर लगाएं | जून मे लगने वाले फूल

हम आपको यहां जून के महीने में लगने वाले पौधों की सूची देने वाले हैं यदि आप अपने गार्डन को फूलों और पौधों से सजाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि जून के महीने में कौन से पौधे अच्छी तरह फूल देते हैं तो हमारे आज के इस लेख को जरूर पढ़ें।

हमारे बताए गए इन पौधों में से अधिकतर पौधे आप कटिंग के जरिए भी लगा सकते हैं, जरूरी नहीं है कि आप बीज से ही लगाएं। कटिंग से लगाने पर भी आपको अच्छे से फूल मिलेंगे।

पौधों की कटिंग लेने के लिए आप अपने आसपास की नर्सरी में जाकर खरीद सकते हैं।

जून के महीने में खिलने वाले फूल  June flower list in hindi

Hamelia (हमेलिया)

हमेलिया का पौधा बहूवर्षीय पौधा है यानी कि आप को साल भर इसमें फूल मिलेंगे। इसके पौधों में पीले रंग के बहुत ही सुंदर फूल खिलते हैं इस पौधे को भी आप कटिंग से गमले के अलावा डायरेक्ट जमीन में भी लगा सकते हैं।

Purslane (पर्सलेन)

पर्सलेन गर्मी में फूल देने वाला पौधा है, अगर इस पौधे को हम जून के महीने में लगा देते हैं तो यह पौधा हमें नवंबर के महीने तक फूल देता है इसमें आपको गुलाबी रंग के फूल खिलते हुए नजर आते हैं और इस फूल की महक बहुत ही मनमोहक रहती है।

Mexican petunia (मेक्सिकन पेटुनिया)

मैक्सिकन पेटुनिया का पौधा भी कटिंग से बहुत ही आसानी से लग जाता है इसमें गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं इसकी पत्तियां गाढ़ी हरी और लंबी होती है। यह पौधा जून के महीने में ही अच्छे से विकसित होता है।

Mose rose (मौस रोज़)

मौस रोज का पौधा बहू वर्षीय होता है, इसमें आपको गोल गुलाबी लाल और पीले रंग के फूल चलते हुए दिखाई देते हैं यदि इसे आप जून के महीने में लगा देते हैं तो यह पौधा आपको अक्टूबर के महीने तक फूल देता रहता है और साथ ही पौधा पूरे साल जीवित रहता है कभी भी मरता नहीं है।

Ixora (इक्सोरा)

इक्सोरा के पौधे जून और जुलाई के महीने में अच्छे से विकसित होते हैं इन पौधों में लाल रंग के गुच्छे में फूल आते हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं।

Vinca (सदाबहार)

सदाबहार या vinca बहुत ही सामान्य सा पौधा है जो गर्मी के समय में अधिक खिलता है और आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। यह एक बहुवर्षीय पौधा होता है।इसका देसी पौधे की कटिंग बहुत आसानी से लग जाती है ।

सदाबहार की हाइब्रिड वैरायटी आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगी इस पौधे को आप कटिंग या बीज दोनों ही तरीकों से लगा सकते हैं।

सदाबहार फूल
vinca minor बेहद खूबसूरत दिखती है ।

इसकी दूसरी वैरायटी आमतौर पर सफ़ेद और हल्के पर्पल कलर मे आते हैं जबकि हाइब्रिड कई रंगो मे मिल जाते हैं पर हाइब्रिड पौधे अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाते और मर जाते हैं।

Hibiscus (गुड़हल)

गुड़हल के फूल को जवाकुसुम के नाम से जानते है। इस फूल का वानस्पतिक नाम “हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस” है।

जून के महीने में इस पौधे को लगा देने से यह पौधा आपको नवंबर दिसंबर तक फूल देता रहता है।

इसके फूल कई रंग के होते है जैसे कि पीला लाल गुलाबी नारंगी और सफेद। गार्डन में खिला हुआ यह फूल बेहद आकर्षित करता है।

गुड़हल फूल की चाय भी बनाकर पी जाती है जिसके कई हेल्थ बेनेफिट भी होते हैं ।

Hibiscus Flower in Hindi

Mogra (मोगरा)

मोगरा का पौधा भी गर्मी के सीजन में लगाया जाता है।

मोगरा के पौधे में सफेद रंग के फूल खिलते हैं, मोगरा के फूल की खुशबू बहुत ही मनमोहक होती है इस फूल की खुशबू लगभग हर लोग को पसंद आती है।

Arabian jasmine या मोगरा

Kaner (कनेर)

कनेर के पौधे को भी गर्मी के सीजन में लगाया जाता है इस पौधे के फूल आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं इसमें आपको पीले लाल गुलाबी रंग के फूल मिलते हैं।

यदि आप जून के महीने में कनेर का पौधा लगा देते है तो आपको तीन चार महीने इसके फूल अच्छे से मिलेंगे।

Iris (आइरिस)

आइरिश एक तरह का दिखावटी फूल होता है इसके पौधों की लगभग 300 प्रजातियां होती है इसके फूल बैगनी रंग के खिलते हैं। यह एक बहूवर्षीय पौधा है यानी कि इसे एक बार लगा देने से साल भर फूल देता है यह फूल खिलने पर तलवार के आकार का दिखाई पड़ता है।

Rose (गुलाब)

गुलाब का फूल बहुत ही खूबसूरत लगता है इसके पौधों में छोटे-छोटे हल्के नुकीले कांटे भी होते हैं यह उगने के हिसाब से कई प्रकार का होता है ।

गुलाब की लगभग 100 से भी अधिक प्रजातियां हैं, इसके पौधों जून महीने में लगाने पर अच्छी तरह विकसित होते हैं। इसमें आपको लाल पीला सफेद गुलाबी काला रंग का फूल देखने को मिलता है।

gulab ka phool

Rangoon Creeper (मधुमालती)

मधुमालती का पौधा जून के महीने में लगाने से इसमें सितंबर महीने तक आते हैं।

इसके पौधों में लाल, सफेद और गुलाबी रंग के फूलों में आते हैं। इस पौधे की बेल तेजी से बढ़ती है हालांकि इस पौधे को बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती है।

Chandni (चांदनी)

चांदनी के फूल को जुहू का फूल और रात की रानी के फूल के नाम से भी जाना जाता है यह पौधा गर्मियों में ही अच्छी तरह से विकसित होता है इसकी पत्तियां भूरे और हल्के लाल रंग की होती हैं।

इसके पौधों में फूल सफेद रंग के खिलते हैं, इनके पौधों में फूल रात में खिलकर सुबह मुरझा जाते हैं इसलिए इस फूल का नाम रात की रानी भी पड़ा।

Pentas (पेंटस)

पेंटस एक बहूवर्षीय पौधा है, और यह रूबियासी परिवार से जुड़ा हुआ है।

इस पौधे में तारों के आकार में फूल खिलते हैं इसके फूल लाल सफेद गुलाबी रंग के गुच्छों में खेलते हैं। इसके फूल की सुगंध बहुत ही अच्छी होती है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।पेड़ पौधो के बारे मे ऐसी ही कई रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहिए ।

Leave a Comment