जुलाई के महीने मे इन फूलों को जरूर लगाएं | जुलाई मे लगने वाले फूल

आज के इस लेख में हम आपको उन फूलों की लिस्ट देने जा रहे हैं जिनके फूल जुलाई के महीने में खिलते हैं, यदि आपको अपने गार्डन में जुलाई के महीने में यह फूल चाहिए तो इनके पौधों को कुछ दिन पहले से ही नर्सरी जाकर खरीद ले।

जुलाई के महीने में लगने वाले पौधों में कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो एक बार लगा दिया तो आपको साल भर फूल देते रहेंगे। यदि आप पौधा ना लगा कर सीधे बीज से लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 60 से 70 दिन पहले ही तैयारी शुरू कर देनी होगी तभी जाकर जुलाई के महीने में आप के पौधे लग पाएंगे और उनमें फूल आएंगे।

जुलाई के महीने में खिलने वाले फूल

जुलाई के महीने में आपके बगीचे या होमगार्डन में खिलने वाले कई तरह के फूल देखने को मिलते हैं। इन फूलों में शामिल हैं:

डेलिली (Daylilies)

डेलिली गर्मियों में फूल देने वाला पौधा है, और इसका पौधा बहुवर्षीय होता है। इसकी अधिकांश प्रजातियां के के फूल सुबह-सुबह खिल जाते हैं और अगले दिन रात में मुरझा कर गिर जाते हैं।

इस फूल का नाम भले ही डेलिली हो लेकिन वास्तव में लिली का फूल नहीं है। डेलीली फूल में तीन बाह्यदल और तीन पंखुड़ियां होती है, और इन्हें सामूहिक तौर पर टीपल कहा जाता हैं।

मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)

गेंदे के फूल का वानस्पतिक नाम Tagetes है, मेरीगोल्ड के फूलो तीखी गंध होती है जो की बहुत सुगन्धित होती है। भारत में सबसे ज्यादा उगाये जाने वाली श्रेणी में मेरीगोल्ड का नाम आता है।

गेंदे के फूलो का आकर गोल होता है, इसके अंदर बहुत सारी पंखुड़ियां होती है, यह फूल कई रंग के होते है, जिनमे सफेद, नारंगी, मेरून, या कभी कभी पीले और लाल दो रंग के भी पाए जाते है।

इन फूलो का आकर प्रजाति के अनुसार अलग अलग होता है, जैसे Signet Marigolds प्रजाति के फूल छोटे छोटे समूह में पौधे पर लगते है।

African Marigolds के प्रजाति के फूलो का आकर बड़ा होता है, इस प्रजाति के फूल लगभग पांच इंच तक के हो जाते है। French Marigolds के प्रजाति के फूल थोड़े छोटे होते है, जिनका आकर लगभग दो इंच होता है।

सन रोज(Sun Rose)

सन रोज के के फूल दो रंग के होते हैं। एक ब्राइट रेड जो कि बहुत ही कॉमन है लगभग सभी नर्सरी में मिल जाता है, और दूसरा गोल्डन ग्लो है यह मेरा थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह बहुत ही रेयर वैरायटी का पौधा होता है।

इस पौधे को सूर्य की रोशनी और सूखापन काफी अच्छा लगता है इसलिए गर्मियों में या अच्छे से फूल देता है।

कॉकसंब (Cocksumb)

कॉकसुंब को सिलोशिया नाम से भी जाना जाता है, इसमें कई तरह की देसी दवाई की पौधे होते हैं जो बहुत लंबे फूल देते हैं लेकिन समय आने पर जल्दी से मुरझा जाते हैं इसलिए इसमें पानी नियमित रूप से डालें और इसमें एक दिक्कत आती है कि इसमें फंगस बहुत जल्दी लग जाते हैं। इसमें लाल गुलाबी पीले और नारंगी रंग के फूल आते हैं।

बालसम (Balsam)

बाल श्रम के फूल में दो वैरायटी आती है। एक सिंगल पेटल्स और दूसरी डबल पेटल्स। दोनों ही वैराइटीज में कई रंग के फूल आते हैं। यह पौधा इंपेशेंस फैमिली से जुड़ा हुआ है। गर्मी के सीजन में इस पौधे में अच्छे खासे फूल आते हैं। करता है।

जिन्निया (zinnia)

गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा फूल देने वाला पौधों में से एक जिन्निया है। इसमें दो किस्म की वैरायटी एक हाइब्रिड और दूसरा जॉइंट आती है। पौधों में आपको डबल शेड फूल मिलते हैं और रंग की बात करें तो लाल गुलाबी पीला नारंगी रंग के फूल इन पौधों में आते हैं।

सूर्यमुखी (sunflower)

सूर्यमुखी में भी दो वैरायटी आती है टेडी बेयर सनफ्लावर और जॉइंट सनफ्लावर इन पौधों में भी कई सारे रंग के फूल खिलते हैं, लेकिन आप इन पौधों को जब लगाएं तो इसने वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें अन्यथा आप का पौधा मर सकता हैं।

टोरेनिया (Torenia)

तोरेनिया को बेल फ्लावर भी बोला जाता है लेकिन इसको लगाने का मतलब है कि आपको इसकी बहुत ही ज्यादा देखरेख करनी पड़ेगी और जब इस पौधे को लगाए तो ध्यान रखें कि शिर्डी एरिया में ही अपना गमला रखें। जुलाई के बीच में इस पौधे को लगाने पर अच्छे फूल आने लगते हैं और इन पौधों में डबल शेड रंग में फूल आते हैं। इस पौधे को आप बीज से या फिर कटिंग से लगा सकते हैं।

सदाबहार (vinca)

सदाबहार या vinca बहुत ही सामान्य सा पौधा है जो गरीबों के समय में अधिक खोल देता है और आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। यह एक बहुवर्षीय पौधा होता है। सदाबहार की हाइब्रिड वैरायटी आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगी इस पौधे को आप कटिंग या बीज दोनों ही तरीकों से लगा सकते हैं।

इसकी दूसरी वैरायटी आमतौर पर सफ़ेद और हल्के पर्पल कलर मे आते हैं जबकि हाइब्रिड कई रंगो मे मिल जाते हैं पर हाइब्रिड पौधे अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाते और मर जाते हैं।

कॉसमॉस Cosmos

मई से लेकर जुलाई के महीने में या पौधा लगातार फूल देता रहता है इसमें आपको पीले और नारंगी रंग के अलावा गुलाबी और सफेद रंग भी मिलते हैं लेकिन नर्सरी पर ज्यादातर आपको पीले रंग का ही कॉसमॉस का पौधा मिल पाता है यदि आपको जमीन या लोन में इस पौधे को लगाना है तो आप इसका बीज से लगाएं और अगर गमले में लगाना है तो आप सीधा नर्सरी से पौधा खरीद सकते हैं।

अपराजिता (Aparajita)

अपराजिता का फूल लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है और अपराजिता का पौधा जुलाई के महीने में ही बहुत अच्छे से विकसित होता है इसके बीज से पौधा लगाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि बरसात में यह पौधा बहुत अधिक लंबा जाता है इस पौधे में हल्की पर्पल शेड में फूल आते हैं।

Leave a Comment

x