सेज प्लांट से आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं | sage herb in hindi

सेज प्लांट का चिकित्सा मे सदियों से प्रयोग होता आ रहा है और साथ ही यह अलग अलग देशों के खानपान का भी प्रमुख हिस्सा यह रहा है , ये बात अलग है कि बड़े स्तर पर इसको पहचान कुछ सदी से ही मिला है जब 1753 मे कार्ल लिनियस ने इसकी पहचान की और इसे विश्लेषित किया ।

अभी यह दुनिया भर मे एक किचन प्लांट या Ornamental Plants की तरह से उगाया जाता है , वैसे sage शब्द का प्रयोग इससे मिलती जुलती अन्य मसलों और पौधों के लिए भी किया जाता है ।

Sage Plant in Hindi

सेज प्लांट परिचय sage herb in hindi

यह मिंट फैमिली Lamiaceae का ही पौधा है जिस फैमिली से कुछ अन्य प्रमुख पौधे जैसे तुलसी , अजवाइन , मेहँदी आदि जुड़े हैं ।

यह मुख्य रूप से भूमध्य सागर के चारों ओर बसे देशो मे बहुतायत से पाया जाता है और वही का मूल रूप से माना जाता है , जैसे इटली , ग्रीस, युगोस्लाविया आदि वैसे अभी यह आसानी से पूरे विश्व मे उगाया और लगाया जाता है ।

यह छोटे झाड़ीनुमा पौधे होते हैं जिन्हें सेज प्लांट या सिर्फ Sage के नाम से जाना जाता है । सेज प्लांट की का तना कठोर होता है , पत्तियाँ हरी और ग्रे जैसी रहती है और इसमे जो फूल आते हैं वो नीले या पर्पल जैसे होते हैं ।

वानस्पतिक नाम Salvia officinalis
अन्य नाम सेज , गार्डेन सेज , किचन सेज, ट्रू सेज आदि
फैंमिली मिंट फैमिली – Lamiaceae
मूल स्थान मेडिटेरियन सी रीज़न
प्रयोग कुकिंग , दवा

पुरानी सभ्यताओं मे यह herb अपनी चिकित्सीय गुणों के कारण सदियों से उगाया जाता था, यह रोगों मे चमत्कारिक रूप से काम करता है जिसके कारण इसे पवित्र भी माना जाता था ।

Salvia officinalis नाम मे दूसरा शब्द इसके चिकित्सीय महत्व को ही इंगित करता है । officinal एक मोनेस्ट्री मे उस स्थान को कहते थे जहां पर औषधीय herbs को रखा जाता था ।

यह भी पढे :Microgreens क्या होते हैं ,इनके क्या फायदे है और कैसे उगाया जाता है |

सेज प्लांट देखने मे कैसा होता है

सेज प्लांट की पत्तियाँ बहुत बारीक रोये (fine hairs) से ढके रहते हैं जिन्हें trichomes कहते हैं ।

इसके अलग अलग क़िस्मों मे काफी अंतर दिखता है, वे आकार मे अलग होते हैं , पत्तों और फूलों का रंग , पत्तियों के पैटर्न आदि मे काफी अंतर दिखता है ।

sage herb in hindi

 

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें

Watering Cane https://amzn.to/3gAeQeE
Cocopeat https://amzn.to/2Ww7MJb
Neem Oil https://amzn.to/3B9yUMI
Seaweed Fertilizer https://amzn.to/3gy48Fq
Epsom Salt https://amzn.to/3mwYWFT

सेज प्लांट का इतिहास

प्राचीन काल से ही सेज लीव्स का प्रयोग बुरी आत्माओं को भगाने , साँप काटने के इलाज मे , महिलाओं के फर्टिलिटी बढ़ाने मे और भी कई रोगों मे उपचार के लिए किया जाता रहा है ।

रोमन sage को बहुत पवित्र हर्ब मानते थे और sage को इसीलिए रोमन लोगों ने अपने धार्मिक रीति रिवाजों मे बहुत प्रमुख स्थान दिया था ।

sage herb in hindi
सेज प्लांट के फूल

सेज प्लांट का प्रयोग

खाने मे Culinary use

इसका टेस्ट मे एक महक , तीखापन ,तेज़ और थोड़ा कड़वा सा होता है , इसको मीट , चिकन , फिश आदि की stuffing मे काफी यूज़ किया जाता है ।

फ्रेश सेज लीव्स का यूज़ salads और sandwich मे खूब किया जाता है , इसे हल्के tonic के रूप मे भी देखा जाता है ।

ब्रिटेन मे सेज प्लांट को arsley , rosemary और thyme के साथ ही सबसे जरूरी herbs की तरह यूज़ किया जाता रहाए है ।

सेज प्लांट को कई यूरोपियन खाने मे देखा जा सकता है , मुख्य रूप से इटैलियन और मिडल ईस्ट किचन मे ।

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें

Hand Gloves https://amzn.to/3zlKN1O
Trowel (खुरपी( https://amzn.to/38dnE5x
Hand Pruner https://amzn.to/3kpeicF
Garden Scissors https://amzn.to/38kA0J6
Spray Bottle https://amzn.to/2UQ7hch

Essential oil

कॉमन सेज यूरोप मे एक तेल निकालने के लिए बड़े स्तर पर उगाया जाता है । इस तेल मे cineole , borneol और thujone पाया जाता है ।

सेज लीव्स मे tannic acid ,oleic acid, ursolic acid ,carnosol acid , fumaric acid , niacin आदि पाये जाते हैं ।

sage herb in hindi
हर्बल टी बनाने मे प्रयोग

यह भी पढ़ें :अगर अच्छा गार्डेनर बनना है तो ये जरूर जान लें | प्रूनिंग क्या है ।

चिकित्सा मे उपयोग

कुछ शोध मे यह पता चला है कि Salvia officinalis मनुष्य के दिमाग के प्रक्रिया , याददाश्त बढ़ाने , ध्यान लगाने और Alzheimer रोग मे इलाज़ मे यह काफी कारगर साबित हो सकता है ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x