गार्डेनिंग मे नीम तेल ,एप्सम साल्ट आदि के लिए माप ऐसे बनाए । Spoon measurement in hindi

Spoon measurement in hindi

जब कभी हमे epsom साल्ट , नीम तेल , seaweed fertilizer आदि का प्रयोग करना होता है तो उसमे माप दिया होता है जो spoon या ml मे दिया होता है ।

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें माप के तरीकों में Confusion हो जाता है , इसके लिए यहाँ आपको एक तरीका बताया जा रहा है जिससे आपको यह माप याद भी रहेगा और आगे कभी कोई दिक्कत भी नहीं आएगी ।

1 Table Spoon = 3 Tea Spoon = 15 ml Bowl

समान्यतः स्पून या चम्मच 4 तरह के होते हैं –

  • Serving Spoon
  • Table Spoon
  • Dessert Spoon
  • Tea Spoon
Spoon measurement in hindi
Table spoon, Dessert spoon & Tea spoon

United Kingdom इंगलिश या कल्चर जिसे हम follow करते हैं उसमें Table spoon 15 ml क्षमता का होता है

Dessert Spoon की क्षमता या volume 10 ml की होती है , जबकि

Tea spoon जो सबसे छोटा होता है उसकी क्षमता 5 ml के बराबर होती है ।

Spoon measurement in hindi
Seaweed liquid का पुराने syringe द्वारा उपयोग

ml या मिलीलीटर नापने के लिए आप सीरप की बोतल में लगे ढक्कन का प्रयोग कर सकते हैं उस पर मिली में माप के निशान बने रहते हैं ।

इसके अलावा पुराने सिरिंज आदि का भी प्रयोग किया जा सकता है क्यूंकी उसमें माप ml मे लिखा होता है जिससे आप सही मात्रा ले सकते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x