10 कूड़े में जाने वाली चीज जिसका इस्तेमाल आप अपने गार्डेन में कर सकते हैं | use of waste product in garden

use of waste product in garden

भारत मे लाखों टन कचरा रोज निकलता है , हम रोज कुछ न कुछ ऐसा कूड़े में फेंक देते हैं जिसको हम किसी न किसी रूप में recycle करके अपने गार्डेन में use कर सकते हैं , इन्हीं में से 10 चीजों के बारे में हम बात करेंगे how to use waste इन garden

1॰ अंडे के छिलके

अंडे के छिलको को हम अक्सर फेंक ही डटे हैं जबकि यह गार्डेन के लिहाज से बहुत काम की चीज है । ये कैल्शियम के बने होते हैं इसलिए इसमें मौजूद कैल्शियम पौधों के पोषण में काम आ सकता है । इसको आप चाहें तो crush कर के अपने compost bin में डाल सकते हैं ।

इसके अलावा इसका powder बनाकर गार्डेन की मिट्टी में मिला सकते हैं । इसको हाथ से दबाकर आप इसे गमलों के hole को कवर करने के भी काम में ला सकते हैं ।

2॰ नारियल का छिलका

नारियल खाने के बाद उसमे से निकले रेशेनुमा छिलकों के साथ साथ नारियल के हार्ड shell का भी इस्तेमाल गार्डेन मे किया जा सकता है ।

नारियल के छीलकों को आप अपने कम्पोस्ट बिन में डाल सकते हैं , गमलों में नीचे बिछा सकते हैं , कुछ टुकड़े गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं जिससे वह मिट्टी में moisture रोक कर रखता है ।

इसके खोल को अगर आप बीच से काट सके तो बहुत सुंदर planter बना सकते हैं इसके अलावा आप इसे भी गमले के hole को कवर करने के लिए कंकड़ आदि की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3॰ गत्ते के टुकड़े

गत्ते के टुकड़े बहुत काम के होते हैं , पहले तो यह बहुत कम ही हमारे घरों मे आया करते थे लेकिन 8-10 साल से जबसे online shopping की बाहर आई है अब अक्सर ही यह गत्ते किसी न किसी रूप में हमारे घरों मे आया करते हैं ।

इनका बेस्ट use आप कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया में कर सकते हैं । इसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें और कम्पोस्ट में बीच बीच मे डालते रहें ।

इसके अलावा गर्मियों मे इसका mulch के रूप में काफी अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है ।

 

4॰ आटा की बोरी

5 से 10 किलो की प्लास्टिक के पैकेट में आटा व कई अन्य अनाज आते हैं जिंका इस्तेमाल हम सब्जियाँ उगाने में कर सकते हैं ।

इसके लिए इनके नीचे कई hole किसी गरम सूजे से कर दीजिये फिर इनमें मिट्टी भर कर सीजनल सब्जियाँ या फूल आदि लगा सकते हैं ।

waste product recycle hindi
आटा की 5 किलो के पैकेट मे लगा Day Lily का पौधा

5॰ प्लास्टिक की बोतल

प्लास्टिक की बोतल और फूड डेलीवरी बॉक्स आदि का भी planter के रूप में इस्तेमाल कई लोग करते हैं , आपने देखा भी होगा । कई यू ट्यूब चैनल पर अलग अलग तरह से काट कर प्लांटर बनाना सिखाया जाता है ।

waste product recycle hindi
प्लास्टिक के पैकिंग बॉक्स मे लगा सौंफ का खूबसूरत पौधा

6॰ पेंट की बाल्टी

पेंट की बाल्टी कई लोग बाथरूम मे use कर लेते हैं लेकिन ज्यादा अच्छा है की 10 लीटर या उससे बड़े बाल्टी को आप टमाटर उगाने के लिए इस्तेमाल करें । बड़े साइज़ के प्लांटर में बहुत ही अच्छे आकार के टमाटर होते हैं ।

इसके अलावा गार्डेनिंग सामग्री और tools रखने के लिए भी आप इन बाल्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

7॰ चाय /दही का बाउल

चाय के disposal कप या दही की बाउल का इस्तेमाल आप seedlings बनाने में कर सकते हैं । इसके अलावा प्लास्टिक के छोटे दही के बाउल में आप succulents आदि पौधे लगा सकते हैं ।

अगर आप इन bowls को कलर कर लें तो इनमे लगे succulents और cactus बहुत ही आकर्षक लेगंगे ।

waste product recycle hindi
दही के डब्बे में लगा एक क्रिपिंग प्लांट

8॰ दूध के टिन के डब्बे

बच्चो के दूध के टिन के डब्बो का भी सुंदर प्लांटर बनाया जा सकता है जो रंगने के बाद देखने में बहुत अच्छे लगते हैं । इनको अलग अलग चटक रंगने के बाद उसमे आप कुछ छोटे डॉट , shades डालकर और भी खूबसूरत बना सकते हैं ।

9॰ टूटे कप

टूटे कप को आप फेविक्विक और ट्रांस्परेंट टेप से चिपका कर उनमें छोटे आकार के पौधे लगा सकते हैं जो बहुत cute दिखते हैं ।

10॰ वनस्पति तेल के गैलन   

वनस्पति तेल के 5 लीटर के गैलन में भी कई लोग काटकर प्लांटर बना लेते हैं , पर मई इसका water cane बनाना ज्यादा पसंद करता हु ।

इसके ढक्कन में गरम सूई से 12-15 छेंद कर दें इससे बहुत ही कारगर वॉटर केन बन जाता है । एक बार जरूर ट्राई कीजिएगा ।

उम्मीद है यहाँ दी गई जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी और इनमें से कुछ ideas को आप जरूर ट्राई करेंगे ।

Happy Gardening

Leave a Comment

x