कॉसमॉस कैसे उगाएँ | Cosmos Care in Hindi

Cosmos Care in Hindi

अगर आपके पास lawn है या बनाने की सोच रहे हैं तो मई –जून मे पीले , नारंगी , लाल आदि रंगों में खिलने वाले गजब के खूबसूरत Cosmos को आप lawn  के बॉर्डर के लिए जरूर लगाएँ । इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे गमले में भी लगा सकते हैं ।

कॉमन नाम :                      Cosmos

वानस्पतिक नाम :                Cosmos sulphureus

फैमिली :                          Compositae

सिड्लिंग्स लगाने का समय :     Feb- Mar

ट्रांसप्लांट करने का समय :      Apr-May

पौधों के बीच की दूरी :          25 cm x 25 cm

पौधे की ऊंचाई :                 60-90 Cm

फूल खिलने का समय :         May-Jun

फूलों के रंग :                      Yellow , Orange , White etc

सूरज की रोशनी :                Full

पानी :                             Heavy

कहाँ ज्यादा लगाएँ :             For Beddings & Borders

 

बीज कब लगाएँ

फरवरी से मार्च का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है । जनवरी माह में ही online cosmos seeds खरीद कर रख लें । seedling से अच्छा है कि इसे जमीन मे फैला दिया जाय । जब पौधे निकाल आए तो thinning करना सही रहता है ताकि हर पौधे के बीज लगभग 25-30  सेमी की जगह बनी रहे ।

Cosmos Care in Hindi

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।

मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।

सन लाइट

कॉसमॉस को जितनी धूप मिले उतना अच्छा है , दिन भर धूप मिले तो बहुत अच्छा रहता है , कम से कम 6 घंटे की धूप तो जरूर मिलनी चाहिए ।

सफ़ेद कॉसमॉस का फूल
सफ़ेद कॉसमॉस का फूल

पानी

गर्मियों के सीजन का फूल होने के कारण इसे अच्छी मात्रा में पानी की जरूरत रहती है । अगर गमले मे लगाया है तो मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी लगे तभी पानी दें यदि मिट्टी छूने पर dampness लगे तो पानी न दें ।

मार्च के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।

खाद

मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी जब फूल आने लगे तो 15 दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

वरमी कम्पोस्ट भी बीच बीच मे दे सकते हैं ।

कॉसमॉस का फूल
सफ़ेद कॉसमॉस का फूल

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , धन्यवाद ।

Happy Gardening

Leave a Comment

x