जो लोग बहुत ही लापरवाह होते हैं और कुछ पौधे रखना चाहते हैं उनके लिए ZZ प्लांट सबसे बेस्ट प्लांट , लाइये किसी कोने मे रखिए और लगभग भूल ही जाइए । फिर भी यह अपनी अद्भुत गुणों के कारण grow करता रहेगा और आपके घर को हरभरा और खूबसूरत लूक देता रहेगा । ZZ Plant Care in Hindi
अपने वानस्पतिक नाम के बेहद कठिनता से बोले जाने के कारण यह Zamioculcus zamiifolia के शॉर्ट फॉर्म मे ZZ Plant या जीज़ी प्लांट कहा जाता है ।
ZZ Plant Care in Hindi
वानस्पतिक नाम : Zamioculcus zamiifolia
फैमिली : Araceae
कॉमन नेम : जिज़ी प्लांट , एटेरनिटी प्लांट , ज़ंजीबर जेम , जुज़ू प्लांट
ZZ Plant का परिचय
यह एक tropical जलवायु का पौधा है , जो मूल रूप से पूर्वी अफ्रीका के इलाकों का पौधा है , इसी भाग में एक द्वीप जंजीबार है जिसके नाम पर इसे जंजीबार जेम भी कहा जाता है ।
यह बिना पानी , बिना नमी और बिना प्रकाश के भी लंबे समय तक रह सकता है । succulents की तरह वाले मोटे ठंठल और बल्ब जैसे roots पानी स्टोर करके रख लेते हैं और अपने हिसाब से use करते रहते हैं ।
इस कारण यह प्लांट उन लोगों के लिए आदर्श है घर से ज़्यादातर बाहर ही रहते हैं या अक्सर बाहर जया करते हैं ।
हवा शुद्ध करने वाला पौधा
घर के अंदर मौजूद कुछ हानिकारक गैसों जैसे बेन्जीन , toluene आदि को अवशोषित कर यह हवा को शुद्ध बनाकर रखता है ।
ZZ Plant का आकार
पौधा जमीन के नीचे rhizome से निकलता है जो 45-60 सिमी तक बढ़ता है , इसमे कोई एक मुख्य शाखा नहीं होती है नए नए शूट्स निकलते रहते हैं जिससे पौधा घना होता जाता है ।
समय के साथ मिट्टी के नीचे नए नए छोटे rhizome बनते रहते हैं जिनसे आप नए पौधे तैयार कर सकते हैं ।
क्रोटन कहाँ से खरीदें
आपके आसपास की नर्सरी पर यह आसानी से मिल सकती है ।
इसके अलावा आप online zz plant ऑर्डर कर मंगा सकते हैं।
चेतावनी
इसके पत्ते poisonous होते हैं इसलिए यदि आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो उसी अनुसार इन पौधों की जगह निश्चित करें ताकि पालतू जानवर या बच्चे इनके पत्तों को गलती से खा न लें ।
जीजी प्लांट की केयर कैसे करें
क्रोटन के देखभाल में कुछ ही बातों का खास ख्याल रखना होता है और यह नाम मात्र की केयर मांगता है –
प्रकाश Light
Low से bright indirect sunlight जीजी प्लांट के लिए अच्छा रहता है ।
अगर आपके घर मे कोई ऐसा कोना या स्थान हो जहां पर bright indirect लाइट आती हो वहाँ इसे रखना सबसे उपयुक्त होगा ।
पानी Water
जीजी प्लांट के सूखने का एक प्रमुख कारण over-watering है ; आपको यह ध्यान रखना होगा या फिर अपनी प्लांट डायरी में यह लिख लीजिये कि आपके “जीजी प्लांट को ज्यादा पानी से नफरत है” ।
जब भी आप पानी दें तो पहले देख लें कि क्या मिट्टी सूखी लग रही है , जब ऊपरी सतह सूखी लगे तब ही पानी दें । यह एक दो हफ्तों तक बिना पानी के आराम से रह सकता है।
तापमान Temperature
यह तापमान के अनुसार अपने को अनुकूल कर लेता है ।
वैसे zz प्लांट के लिए आदर्श तापमान 15 से 30 डिग्री C होता है ।
आर्द्रता Humidity
सामान्य कमरे का आर्द्रता लेवेल पर भी यह अच्छे से ग्रो कर जाता है ।
50% ऊपर humidity level इसके लिए आदर्श होता है ।
मिट्टी Soil Mix
ZZ plants के अच्छी देखभाल के लिए उसकी मिट्टी या Potting Soil का सही होना बहुत जरूरी है जो नमी को ज्यादा न रोके ।
हमे ऐसी मिट्टी तैयार करना होगा जिसमें Overwatering से बचाव का इंतजाम हो मतलब ऐसी मिट्टी जो Well-drained और Porous हो ।
इन 3 materials का इस्तेमाल एक अच्छे succulents mix के रूप में किया जा सकता है –
1॰ Well drained potting soil
2॰ Coarse Sand (मोटा बालू बिना छाना हुआ)
3॰ Perlite
Well drained potting soil से मतलब एक अच्छी container gardening soil से है ।
इसके अलावा आपको कहीं से Cinder या खंगर मिल जाए तो ये बहुत ही अच्छा potting मिक्स के रूप मे use हो सकता है ।
गमला Containers
गमलों में hole पर्याप्त मात्रा में हो ताकि एक्सट्रा पानी नीचे से निकाल जाए ; soggy soil से इसकी जड़ें खराब हो जाती हैं ।
खाद Fertilizer
Zz प्लांट को ज्यादा खाद पसंद नहीं है इन्हें साल मे 2 बार जब ये ज्यादा ग्रो कर रहे होते हैं तब खाद दिया जाना चाहिए ।
बसंत ऋतु में फिर मानसून के बाद इन्हें अच्छा liquid fertilizer देना चाहिए ।
जाड़ों में खाद : जाड़ों के मौसम में Zanzibar Gem एक लंबे dormancy मे चला जाता है ,अतः जाड़े में कोई खाद न दें ।
कीट /रोग Pest etc
पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।
गर्मियों में तापमान बढ्ने के साथ Spider mites अक्सर दिख जाते हैं , इनसे बचने के लिए पानी स्प्रे कर पत्तियों को कुछ दिनों के अंतराल पर धुलते रहिए ।
पुराने पौधे से नया पौधा कैसे बनाए
1॰ Rhizome से
जब पौधा कुछ पुराना हो जाता है और घना हो जाता है तो उसमे मिट्टी के नीचे नए rhizomes बन जाते हैं ।
ज्यादा rhizomes बनने से मिट्टी गमले मे कस सा जाता है इसलिए पौधे को नए गमले मे ट्रांसप्लांट करने की जरूरत होती है ।
इसी समय आप नए rhizome को अलग करके नए गमले में लगा लीजिये जिससे नया पौधा तैयार हो ज्येगा ।
2॰ ZZ प्लांट की कटिंग कैसे लगाएँ
ZZ प्लांट की पत्तियों से कटिंग तैयार की जाती है , इसके लिए इसकी पत्तियों को काटकर किसी नम potting mix मे लगाकर ऐसी जगह रख दें जहां पर थोड़ी indirect sunlight आती हो ।
पत्तियों को ज्यादा अंदर धंसा कर न रखें पूरी पत्ती का 10-15 % ही मिट्टी मे रहे नहीं तो पत्ती सड़ जाएगा । इनमे जड़ आने मे 50-60 दिन तक लग सकते हैं ।
पत्ती से कटिंग लगाने की पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें ।
विशेष नोट
यह अपनी hardiness की वजह से आफ्नो को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट प्लांट है ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़ पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..