कम जगह मे भी रंग बिरंगे फूल पाने के लिए पोर्टूलाका लगाएँ | Portulaca Care in Hindi

Portulaca Care in Hindi

गर्मियों में सबसे आसानी से ढेर सारे फूल पाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप अपने गार्डेन मे Portulaca के रंग बिरंगे फूल लगा लें । मई से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक ये लगातार फूल देते रहते हैं । Portulaca Care in Hindi       

कॉमन नाम
Portulaca/ Sun Plant
वानस्पतिक नाम   Portulaca grandiflora
बीज लगाने का समय
Mar-Apr
ट्रांसप्लांट करने का समय
Apr-May
पौधों के बीच की दूरी  15×15 cm
पौधे की ऊंचाई
15-20 Cm
फूल खिलने का समय May-Sep
फूलों के रंग  Orange, Purple,Red,Pink,Yellow,White
सूरज की रोशनी
Full
किस तरह लगाएँ
Hanging basket, sunny balcony, Edging

Portulaca  का परिचय

विश्व के tropical इलाकों मे पाया जाने वाला यह पौधा Portulaceae फैमिली से आता है जिसकी लगभग 50-100 किस्में हैं इसे अलग अलग जगहों पर कई नामों से जाना जाता है जैसे Sunrose , Mossrose, 9 ओ क्लॉक फ्लावर Parslane आदि ।

वनस्पति विज्ञान के अनुसार इसकी ढेरों प्रजातियाँ है पर 2 प्रमुख प्रकार जिन्हें फूल पाने के लिए लगाया जाता है वे ये हैं –

Portulaca grandiflora

Portulaca umbraticola

नर्सरी मे इनके कई हाइब्रिड भी मिल जाते हैं ।

उत्तर भारत मे इसे लक्ष्मण बूटी भी कहा जाता है । यह सुबह धूप निकलने के साथ खिलता है और शाम को सूर्यास्त के आसपास मुरझा जाता है ।

अपनी fleshy तने और पत्तियों के कारण इसे succulents श्रेणी मे भी रखा जाता है ।

portulaca care in hindi
चौड़ी पट्टियों वाली portulaca

कहाँ लगाएँ

Lawn मे एक पंक्ति मे लगाने के लिए बेस्ट है साथ ही ये बहुत कम केयर के फलते फूलते रहते हैं , या कह सकते है कि अगर आप इन्हें नज़र अंदाज़ भी करते हैं तो भी इन्हे कोई दिक्कत नहीं होती है ।

इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे कई गमले में एक साथ भी लगा सकते हैं ।

सबसे अच्छा look ये hanging basket मे देते हैं और अगर आप अपार्टमेंट मे रहते हैं तो जिस बालकनी मे ज्यादा धूप आती हो वहाँ लगाएँ ।

मिट्टी कैसी तैयार करें

यह बिलकुल सामान्य मिट्टी मे भी लग जाता है , फिर भी कुछ तैयारी कर लें तो अच्छा रहेगा ।

जमीन में लगा रहे हैं तो मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।

गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए 6-8 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें । अगर मिट्टी बलुई नही है तो 15-20% नदी की रेत भी मिला सकते हैं ।

portulaca care in hindi
पतली पत्तियाँ वाली पोर्तुलाका

सन लाइट Sun Light

सूरज कि रोशनी कि मात्रा जितनी ज्यादा होगी blooming उतनी ही ज्यादा अच्छी और आकर्षक होगी । फूलों की संख्या किसी भी अन्य कारक की अपेक्षा इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि ये पौधा कितने घंटे sunlight प्राप्त करता है ।

पानी Watering

सामान्य मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है ।

इसकी टहनियाँ और पत्तियाँ मांसल प्रकृति की होती हैं इसलिए 1-2 पानी न मिलने पर भी ज्यादा नुकसान नही होता , फिर भी मिट्टी की ऊपरी सतह की जांच कर लिया करे कि ज्यादा नम या ज्यादा सूखी तो नही है ,उसी अनुसार पानी दें ।

 

खाद Fertilizers

गमले मे तैयार किए गए मिट्टी मे खाद मिले होने की स्थिति मे बहुत ज्यादा अलग से खाद देने की आवश्यकता नही रहती है । फिर भी ज्यादा flowering के समय अतिरिक्त कम्पोस्ट या liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

कीट / रोग Pest

इस पौधे मे कीट का प्रकोप या रोग लगने कि संभावना बहुत कम रहती है । समय समय पर पत्तियों की जांच करते रहें और 15-20 दिन मे नीम तेल पानी मे मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं ।

खाने मे उपयोग होने वाली portulaca

पोर्टुलका की एक किस्म Portulaca oleracea जिसे Purslane या Pursley भी कहते हैं जिसको हजारों सालों से एक पोषक herb की तरह खाने मे प्रयोग किया जाता रहा है । यह हमे अक्सर अपने आसपास पार्कों या मैदानो मे दिख भी जाता है ।

portulaca care in hindi
जिसे हम अक्सर घास समझते हैं वह purslane है , पोर्तुलाका की एक किस्म

जरूरी टिप

सूख चुके फूलों को तुरंत कैंची (deadheading) से काट दें ताकि जरूरी पोषण अन्य नए कलियों को मिले और अच्छे और नए फूल निकल सकें ।

इसकी कटिंग बहुत आसानी से लग जाती है इसकी 3-4 इंच कि कटिंग भी कुछ हफ्तों मे बहुत घनी हो जाती है ।

मई माह मे इसकी देसी व हाइब्रिड पौध नर्सरी पर मिल जाती है जो 5 रु के आसपास तक मिल जानी चाहिए ।

यदि जाड़े मे आप इसे सही से रख सकें तो इसकी कटिंग आप अगले साल फिर से लगा सकते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़ पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

1 thought on “कम जगह मे भी रंग बिरंगे फूल पाने के लिए पोर्टूलाका लगाएँ | Portulaca Care in Hindi”

Leave a Comment

x