10 ट्रेंडी डेकोरेटिव पौधे जो आपके घर को ज्यादा स्टाइलिश लुक देंगे | decorative plants in hindi

जैसे-जैसे लोग शहरों में नए घर , नए फ्लैट खरीद रहे हैं लोगों में घरों को सजाने का शौक बहुत बढ़ रहा है । घर को सजाने में अब पौधों का भी बड़ा योगदान हो रहा है , आज हम ऐसे 10 ट्रेंडी पौधों की सूची देंगे जो आप अपने घर में लगा कर अपने घर को बहुत ही Stylish बना सकते हैं ।

Instagram पर अलग-अलग एकाउंट्स पर जिनमे कुछ बाहर के भी हैं ,  कुछ ऐसे पौधे दिखते हैं जो बहुत खूबसूरत हैं और Indoor रखे जा सकते हैं , हो सकता है ये पौधे आसानी से आपको नर्सरी पर न दिखे पर जब भी दिखे जहां भी दिखे अपने घर ले आइये ।

10 Decorative plants in hindi

1 ॰ सकुलेंट्स

इधर कुछ सालों से सकुलेंट्स ने तेज़ी से भारत मे अपनी जगह बनाई है ये बात अलग है कि जानकारी न होने के कारण लोगों के ज़्यादातर पौधे मर जाते है । अगर थोड़ी सी जानकारी हो तो धूप पसंद करने वाले ये पौधे सालों तक चलने वाले पौधे हैं और साथ ही नए पौधे भी आप इनसे तैयार कर सकते हैं समय के साथ साथ ।आप के Succulents सालों साल बने रहें इसके लिए Succulents की केयर कैसे करें आपको जानना चाहिए ।

decorative plants in hindi

2 ॰ वाइरिगेटेड रबर प्लांट

प्लेन डार्क ग्रीन कलर का रबर प्लांट तो काफी पापुलर है ही पर अब चितकबरे यानि Variegated Rubber Plant तेज़ी से ट्रेंड में आ रहा है । अगर कहीं नर्सरी में दिखे तो तुरंत ले आइये अन्यथा online भी देख सकते हैं ।

decorative plants in hindi

3 ॰ फ़ीडल लीफ फिग ट्री

जब आप यूरोपियन और अमेरिकी घरों को ऑनलाइन देखेंगे तो आप पाएंगे कि fiddle leaf fig उनके घरों का खास पौधा है यह 2 फुट से 10-12 फुट तक बढ़ जाता है और इसकी बड़ी पत्तियाँ इसका मुख्य आकर्षण होती हैं । ये अभी शायद online ही मिलेगा । फीडल लीफ फिग ट्री की केयर कैसे करें

decorative plants in hindi

4 ॰ सिलिन्डर स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है इसको आप अपने घर के अंदर रख सकते हैं , वैसे तो इसकी सभी shade अच्छे लगते हैं पर सिलिन्डर स्नेक प्लांट अपनी खूबसूरत बेलन आकार के कारण सबसे अलग दिखता है और यह इतना कॉमन भी नहीं इसलिए आप इसे अपने घर लाकर एक घर को एक अलग लुक दे सकते हैं । स्नेक प्लांट के बारे मे और जानकारी यहाँ से लें

decorative plants in hindi

5 ॰ मोंस्टेरा

मोंस्टेरा भी एक ऐसा पौधा है जो अभी हमारे देश में इतना पोपुलर नही हुआ है पर अगले कुछ सालों में यह आपके आसपास घरों में जरूर दिखने लगेगा , तो क्यू न आप इसे सबसे पहले अपने घर ले आए और अपने बालकनी , लिविंग रूम की रौनक में चार चाँद लगाएँ ।

decorative plants in hindi

6 ॰ कैक्टस

कैक्टस एक पोपुलर किस्म का पौधा है जो पूरे विश्व में लोगों को पसंद है , हाँ हमारे यहाँ जरूर काफी लोग इसे अशुभ मानते हैं । इस पर मेरा यह कहना है कि कोई पौधा अशुभ नही होता इसे शुभ न मानने का सिर्फ यही कारण है कि इसमें छोटे छोटे कांटे होते हैं जो बच्चों को लग सकते हैं अगर वो इसके संपर्क में आते हैं ; और सैकड़ों सालों में ये धारणा हो गई कि इसे घर में नही लगाना चाहिए और फिर हमने अशुभ बना दिया।

मेरा कहना है कि आप कुछ कैक्टस जरूर लगाए और सही जगह पर रखें ताकि बच्चों को न लगे और उन्हें भी trained करें ।

decorative plants in hindi

7 ॰ पीलिया

पीलिया कि गोल पत्तियाँ बहुत ही खूबसूरत लगती हैं अगर आप इसे खूबसूरत pot में रखें तो यह बहुत ही खिल जाता है । सफ़ेद सिरेमिक या फाइबर pot में गोल गोल हरी पत्तियों वाला यह पीलिया किसी कि भी नज़र को अपनी तरफ खींच लेगा । जल्दी से इसे लाये और अपने को सबसे stylish लोगों में शुमार करवाए , हा हा ।

decorative plants in hindi

8 ॰ ज़ीज़ी प्लांट

जिज़ी प्लांट बहुत ही आसानी से लग जाने वाला पौधा है इसको नाममात्र के पानी कि आवश्यकता होती है । घर के अंदर बहुत अच्छे से grow करता है । अपने bulb से multiply भी होता रहता है , कुल मिलकर all-rounder plant है। अपने पास की नर्सरी या ऑनलाइन ऑर्डर करके जल्दी से अपने घर ले आयें जिज़ी प्लांट । जीजी प्लांट की केयर कैसे करना है यहाँ से पढ़ें

decorative plants in hindi

9 ॰ पेंसिल कैक्टस

नाम में तो कैक्टस लगा है पर इसमें कांटा ज़रा भी नहीं होता है बस ये पेंसिल जैसा दिखता है और समय के साथ कई फीट तक बढ़ जाता है । बालकनी आदि कॉर्नर के लिए ये बेस्ट प्लांट हो सकता है । इसको कटिंग से बहुत आसानी से लगाया जा सकता है । अगर आसपास में इसका पौधा दिख जाते तो 2-3 इंच कटिंग से भी आप इसे तैयार कर सकते हैं ।

decorative plants in hindi

10 ॰ नियोन मनी प्लांट

मनी प्लांट तो काफी पुराना houseplant है पर अब इसकी कई shades दिखने लगे हैं इनमें से मेरा फेविरेट Neon है जो हल्का हारा या धानी जैसा होता है इसमे कोई धारियाँ भी नहीं होती है पर यह बहुत ही cute दिखता है । आप इसे नर्सरी से या कटिंग से आसानी से लगा सकते हैं । मनी प्लांट के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें ।

decorative plants in hindi

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

1 thought on “10 ट्रेंडी डेकोरेटिव पौधे जो आपके घर को ज्यादा स्टाइलिश लुक देंगे | decorative plants in hindi”

Leave a Comment

x