Salvia Care in Hindi
छोटे आकार का इस पौधे मे spikes पर हर तरफ ढेर सारे फूल निकलते हैं जो कई दिन तक बने रहते हैं ।
चाहे आप इसे जमीन मे लगाएँ या बालकनी मे containers मे लगाए यह बहुत आसानी से लग जाने वाला पौधा है जो फरवरी से अप्रैल तक बहुत ही सुंदर फूल लगातार देता रहता है ।
कॉमन नाम : Salvia / Scarlet Sage
वानस्पतिक नाम : Salvia splendens
फैमिली : Labiatae
बीज लगाने का समय : Sep-Oct
ट्रांसप्लांट करने का समय : Oct-Nov
पौधों के बीच की दूरी : 30 cm x 30 cm
पौधे की ऊंचाई : 60-90 Cm
फूल खिलने का समय : Feb-Apr
फूलों के रंग : Scarlet ,red, purple, pink
सूरज की रोशनी : Full/ shady
पानी : Normal
किस प्रकार लगाएँ : For Beddings ,Hedges & Borders, Containers
साल्वीया कैसे लगाएँ
इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे कई गमले में एक साथ भी लगा सकते हैं ।
यह एक वार्षिक पौधा है जो बहुत गर्मी भी बर्दाश्त कर लेता है पर partial sunlight वाली जगह साल्वीया के लिए आदर्श स्थान होता है ।
बीज कब लगाएँ
सितंबर से अक्टूबर का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है ।
बीजों को frost से बचाना रहता है , इसलिए यदि तापमान बहुत गिरने लगे तो इसके seedlings को छायादार जगह पर लगाना उचित रहता है ।
30-40 दिन मे Seedlings तैयार होने के बाद इन्हें lawn या गमले जहां भी लगाना हो transplant किया जा सकता है ।
मिट्टी कैसी तैयार करें
जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।
मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।
गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए 6-8 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें ।
सन लाइट Sunlight
इसके लिए 3-4 घंटे की direct धूप और फिर छायादार धूप मिले तो सबसे अच्छा रहता है।
पानी Watering
सामान्य मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है ।
मार्च के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।
खाद Fertilizers
मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी जब फूल आने लगे तो 15 दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।
वरमी कम्पोस्ट भी बीच बीच मे दे सकते हैं ।
जरूरी टिप
जब पौधा 5-6 इंच का हो तो इसकी पिंचिंग करने से पौधा ज्यादा bushier बनता है जिससे कि ज्यादा और घने फूल भी आते हैं ।
हरे भरे background के साथ लगाने पर यह बहुत ही आकर्षक लुक देता है , ऐसा भी ट्राई करके जरूर देखें ।
सूख चुके फूलों को तुरंत कैंची (deadheading) से काट दें ताकि जरूरी पोषण अन्य नए कलियों को मिले और अच्छे और नए फूल निकल सकें ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..