इंच प्लांट के बारे जाने पूरी जानकारी और अपना घर सजाएँ कुछ अलग अंदाज़ मे | Wandering Jew care in Hindi

अगर आप अपने गार्डेन के लिए एक ऐसे vine वाले प्लांट की तलाश मे हैं जो हमेशा चमकता रहता हो , घना बना रहता हो और जिसकी पत्तियाँ चितकबरी यानि variegated हो तो आपको ज्यादा तलाश करने की जरूरत नही क्यूंकी wandering jew आपकी इस खोज को पूरा कर सकता है । Wandering jew care in Hindi

अपने unique अंदाज़ और shades के कारण यह आपको अपने घर को सजाने के लिए मुफीद बनाता है। इसका अच्छा लूक पाने के लिए आप इसे hanging basket मे लगाएँ या ऊंचाई पर रखे , जमीन या क्यारी मे लगाने से वो लूक नही मिल पाएगा ।

Wandering jew का संक्षिप्त परिचय

यह Commelinaceae परिवार का एक फूल वाला पौधा है जो मूल रूप से मैक्सिको , कोलम्बिया के आसपास पाया जाता है , वैसे अभी इसने सभी महाद्वीपों के हिसाब से अपने को ढाल लिया है और सभी जगह पाया और उगाया जाता है –

वानस्पतिक नाम Tradescantia
कॉमन नेम वांडरिंग ज्यू , इंच प्लांट
मूल निवास स्थान मैक्सिको , अर्जेन्टीना , वेस्ट इंडीज
इंडोर/आउटडोर दोनों indirect light के साथ
केयर टाइप सामान्य से कम

चेतावनी

इंच प्लांट के पत्ते poisonous होते हैं इसलिए यदि आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो उसी अनुसार इन पौधों की जगह निश्चित करें ताकि पालतू जानवर या बच्चे इनके पत्तों को गलती से खा न लें ।

इंच प्लांट कहाँ से खरीदें

आपके आसपास की नर्सरी पर आप माली से पता करवा सकते हैं या उसे ऑर्डर कर सकते हैं ।

इसके अलावा आप आसानी से online wandering jew ऑर्डर कर भी घर बैठे मंगा सकते हैं।

फेसबुक पर आप गार्डेनिंग के पेज जॉइन कर सकते हैं वहाँ अपनी डिमांड रख सकते हैं अगर कोई भरोसेमंद seller आपको दिखे तो वहाँ से भी खरीद सकते हैं पर यह ध्यान रहे कि फेसबुक पर कई लोग चीट करने से नहीं चूकते इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर दें किसी अच्छी वैबसाइट से ।

wandering jew care in hindi

इंच प्लांट की केयर कैसे करें

इंच प्लांट के देखभाल में कुछ ही बातों का खास ख्याल रखना होता है जैसे indirect bright sunlight और humidity ।

प्रकाश Sunlight

Wandering Jew हर तरह के प्रकाश मे grow कर सकता है पर indirect bright light इसके अच्छी ग्रोथ के लिए बेस्ट होता है ।

6 से 8 घंटे की bright indirect sunlight आदर्श है इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए ।

Growing सीजन मे इसे ज्यादा indirect light में रखने से ग्रोथ तेज़ होगी और नए पत्ते आने मे सहायता मिलेगी ।

पानी Water

इसके लिए मिट्टी का नम बने रहना जरूरी है पर इसका मतलब यह नहीं कि इसे हमेशा पानी मे डूबा कर रखें ।

जब मिट्टी कि ऊपरी 1-2 इंच कि सतह सूखी लगे तब इसे पानी दे दें अन्यथा न दें ।

जाड़ों मे इनकी ग्रोथ स्लो हो जाती है इसलिए इंच प्लांट को बहुत कम पानी की आवश्यकता रहती है , उसी हिसाब से पानी दें ।

तापमान Temperature

मेक्सिको और उसके आसपास की जलवायु का पौधा होने के कारण इसे गर्म जलवायु पसंद है

कमरे का सामान्य तापमान इसके लिए अच्छा होता है ,इंच प्लांट के लिए आदर्श तापमान 15 से 30 डिग्री C होता है ।

इसे आप outdoor अच्छे से उगा सकते हैं जब तक कि तापमान 15 डिग्री C के नीचे न हो ।

उत्तर भारत में तापमान 30 के ऊपर जाने पर इसे आप इसे ऐसी जगह रखने का प्रयास करें जहां सुबह कि 3-4 घंटे कि धूप मिल जाए उसके बाद direct sunlight न मिले क्यूंकी बहुत तीखी तेज़ धूप पत्तियों के रंग को फीका कर सकती है ।

एक छायादार बालकनी या टेरेस कि यह शोभा कई गुना बढ़ा सकता है पर ध्यान रहे कि जब मौसम बहुत सर्द होने लगे तो इसे आप वापस अंदर ले आए जहां इसे indirect light मिलती रहे ।

wandering jew care in hindi

मिट्टी Soil Mix

इंच प्लांट के लिए हमे ऐसी मिट्टी तैयार करना होगा जिसमें Overwatering से बचाव का इंतजाम हो मतलब ऐसी मिट्टी जो  well-drained और Porous हो ।

इन 3 materials का इस्तेमाल एक अच्छे mix के रूप में किया जा सकता है –

इस के लिए आप इस माप का प्रयोग कर सकते हैं

Garden Soil       30%

River Sand        30%

Vermi Compost    40%

इसके अलावा आप potting mix मे आप आपके पास availability के हिसाब से perlite , cinder , vermiculite आदि मिला सकते हैं ।

गमला Containers

इसके एक पौधे के लिए कम से कम 6 से 8 इंच का hanging basket सही रहेगा । पौधे का आकार पढ़ने के साथ आप गमले का साइज़ भी बढ़ा सकते हैं ।

गमलों में hole पर्याप्त मात्रा में हो ताकि एक्सट्रा पानी नीचे से निकाल जाए ; soggy soil से इसकी जड़ें खराब हो जाती हैं ।

आर्द्रता Humidity

अगर हवा मे एक्सट्रा नमी है तो यह wandering jew के लिए बहुत अच्छा रहता है ।

अगर आपको कोई ऐसी जगह मिल जहां नमी रहती हो वो इसके लिए बेस्ट रहेगा जैसे बाथरूम या किचन ।

पौधे के आसपास नमी बढ़ाने के एक आसान तरीका यह है कि एक ट्रे या प्लेट मे पानी भरकर उसमे pebbles डाल दें और पौधे के आसपास रख दें । ठंडी मे तथा ड्राई मौसम वाले इलाकों  मे यह तरकीब काफी काम आ सकती है ।

खाद Fertilizer

इंच प्लांट को बहुत ज्यादा खाद आदि की अवश्यकता नहीं होती है , गर्मियों मे जब यह ज्यादा तेज़ी से ग्रो कर रहा होता है महीने में 2 बार liquid fertilizer देना अच्छा होता है।

इसके लिए आप घर पर ही  liquid fertilizer बना सकते हैं या फिर seaweed fertilizer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जाड़ों में खाद : जाड़ों के मौसम में पौधा dormant  हो जाता है इसलिए जाड़े में कोई खाद न दें ।

कीट / रोग Insects

पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।

15-20 दिन के अंतराल पर नीम तेल को गुनगुने पानी मे मिलाकर स्प्रे से छिड़काव करने से कीट नहीं आते हैं ।

How to propagate Wandering Jew

Wandering Jew को इसके तने से propagate किया जा सकता है । पुराने पौधे को काट कर उसके तने को मिट्टी मे लगा देने से कुछ सप्ताह बाद उसमें नई पत्तियाँ आने लगती हैं ।

इसे पानी मे लगाकर भी तैयार किया जा सकता है ।

wandering jew care in hindi

विशेष टिप

1- जब इंच प्लांट को ज्यादा अवधि के लिए आप indoor रखते हैं तो इसकी डंठल पतली व लंबी सी हो जाती हैं जो देखने मे सुंदर नहीं लगती हैं ।

इससे बचने के लिए के लिए आप इसकी रेगुलर pruning करते रहिए ताकि नई नई शाखाएँ निकलती रहें और पतली  शाखाएँ न बनने पाएँ ।

2- इंच प्लांट को propagate करके नए प्लांट्स बनाते रहें क्यूंकी इसका पौधा कुछ साल बाद अपने आप खराब हो जाता है इसलिए नए पौधे आपके पास रहने चाहिए , आप चाहे तो उसी गमले मे एक डंठल तोड़ कर लगा सकते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x