क्या स्नेक प्लांट का पौधा सबसे अच्छा इंडोर प्लांट है | Snake Plant in Hindi

स्नेक प्लांट कुछ गिने चुने पौधों में से है जिसे बहुत ही कम Care की जरूरत होती है । क्या स्नेक प्लांट सबसे अच्छा इंडोर प्लांट है ? स्नेक प्लांट का पौधा  कहाँ से आया और इसके फायदे जानकर आप इस पौधे को आज ही अपने घर ले आएंगे । Snake plant in Hindi 

स्नेक प्लांट का पौधा परिचय Snake plant in Hindi

आप को जानकार ये हैरानी हो सकती है कि स्नेक प्लांट को Flowering Plant की श्रेणी मे रखा जाता है । जी हाँ यह Asparagus family का एक Flowering Plant है ये बात अलग है कि इसमें फूल आपको बहुत ही rarely देखने को मिल सकता है ।

इसका वानस्पतिक नाम Dracaena Trifasciata  है और इसकी उचाई 6 इंच से लेकर 6 फीट तक हो सकती है ।

इस पौधे की कई खास बातें हैं जिनमें से एक है इसका नाम भी है , इस पौधे के ज़्यादातर प्रचलित नाम कुछ अजीबोगरीब है पर इसके ये नाम इसकी विशेषता को ही व्यक्त करते हैं । इसके कुछ प्रचलित नाम देखिये –

स्नेक प्लांट – अगर इस पौधे को नहीं जानते तो नाम सुनकर आप चौंक सकते हैं क्यूंकी स्नेक यानि साँप से हम सभी डरते हैं । इस पौधे पर बनी धारियों की वजह से यह नाम इसको मिला है । इसकी सभी क़िस्मों मे ऐसी धारियाँ पायी जाती हैं ।

सास की जुबान (Mother-in-Law Tongue) – यह नाम जाहिर है यूरोप से ही मिला हो , कहते हैं सास की जुबान लंबी और Sharp होती है , आप बताइये क्या ये सही है ?

Snake plant in Hindi

यह भी पढे : सेज प्लांट क्या है

नाम परिवर्तन Change of Name

वैसे मैंने भी कई जगह sensevieria नाम का प्रयोग किया है पर अब यह नाम वैज्ञानिक रूप से खतम कर दिया गया है । वर्ष 2015 से डीएनए आधारित विश्लेषण के आधार पर पूरा का पूरा sensevieria जीनस (Genus) अब dracaena जीनस में समाहित कर लिया गया है ।

आपको संभवतः पता ही होगा कि किसी भी जन्तु या वनस्पति के वैज्ञानिक नाम में पहले Genus लिखा जाता है फिर Species लिखा जाता है ।

इस प्रकार अब Sensevieria Trifasciata वर्ष 2015 से Dracaena Trifasciata  हो गया है ।

वैसे अभी भी यह आम बोलचाल में स्नेक प्लांट (नाग पौधा) या सेनसेवेरिया (sensevieria) के नाम से ही जाना जाता है ।

स्नेक प्लांट का इतिहास

मूलतः यह पूर्वी अफ्रीका का पौधा है जो नाइजीरिया से कांगो के बीच फैला है । अभी ये विश्व के हर कोने में पाया जाता है । सबसे पहले चीन में इसकी खेती शुरू की गई थी ।

अफ्रीका और ब्राज़ील में स्नेक प्लांट वहाँ के संस्कृति का एक अहम हिस्सा है और देवी देवताओ से जुड़ा हुआ माना जाता है ।

प्राचीन काल इसके रेशों से धनुष की रस्सी (bow’s string) बनाई जाती है , अभी ये एक House Plant के रूप में व्यावसायिक रूप से उगाया जाता है ।

स्नेक प्लांट के फायदे snake plant benefit in hindi

 स्नेक प्लांट सबसे अच्छा Air Purifier पौधा माना जाता है । वर्ष 1989 में नासा द्वारा करीब 1 दर्जन पौधों की सूची जारी की गई थी जिसके अनुसार यह पौधे बेन्जीन , फोर्मेल्डिहाइड आदि जहरीली गैसों को अवशोषित करने में सक्षम हैं ।

कब लगाना है सीजन

यह एक Evergreen पौधा है यानि इसकी पत्तियाँ हमेशा हरी भरी रहती हैं , इसी तरह इसको साल भर कभी भी लगा सकते हैं जैसे अन्य Ornamental Plant को लगाया जाता है ।

स्नेक प्लांट कहाँ से लें

सबसे अच्छा तो यह होगा कि किसी जानने वाले से इसको मांग लें जिसने अपने यहाँ इसको लगा रखा हो । कोई baby plant आपको मुफ्त में मिल जाए तो इससे अच्छा क्या होगा ।

अपने आसपास किसी नर्सरी से खरीद कर अपने Garden में लगा सकते हैं । यह नर्सरी में 50 से 100 रूपये तक मिल जाना चाहिए , अगर पौधे में Shoots 2 से ज्यादा होंगे तो 100 रुपये से भी महंगा मिल सकता है ।

वैसे घर बैठे आसानी से स्नेक प्लांट पाना चाहते हैं तो आप snake plant online भी मंगा सकते हैं ।

Snake plant in Hindi

मिट्टी कैसी तैयार करना है

सनसेविएरा को भुरभुरी , अच्छी Drainage वाली मिट्टी में लगाना चाहिए, इसको बलुई Texture वाली मिट्टी पसंद है । इसकी potting mix ऐसे तैयार कर सकते हैं

1॰ Garden Soil     40 %

2॰ River Sand      40 %

3॰ Compost         20 %

यदि आपके पास Perlite या Vermiculite है तो उससे Garden soil की कुछ मात्रा कम करके उसकी जगह डाल सकते हैं ।

Cactus Plants के लिए प्रयोग होने वाला potting mix इसके लिए सर्वोत्तम होता है पर जरूरी नही कि सभी के पास वो materials मौजूद हो ।   

Pots for snake plant

जरूरत या घर की सजावट के अनुसार आप किसी भी size का Pot ले सकते हैं पर ज्यादा अच्छा यही रहेगा कि बड़ा pot लें जिसका size 10 या 12 इंच का हो तथा Drainage Holes जरूर बना लें ।

Holes को कवर करने के लिए कुछ रोड़ी , पत्थर (Gravels) डाल दें ।

Cuttings से तैयार करना

अगर आपके पास पहले से स्नेक प्लांट है और आप उनकी संख्या बढ़ाना चाहते है या फिर किसी को Gift करना चाहते हैं तो आप इसे Cuttings से तैयार कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको इसकी पत्तियों को 4-4 इंच के टुकड़ों में काट लेना होगा और पानी या फिर मिट्टी में दबाकर रख देना होगा । करीब 45 से 60 दिन के अंदर इसमें रूट्स develop हो जाएंगी ।

बड़ी और आकर्षक पत्तियों वाले एलोकेशिया को अपने गार्डेन मे जरूर लगाएँ | Alocasia Plant in Hindi

स्नेक प्लांट की किस्में Variety of Snake Plant

स्नेक प्लांट की कुछ किस्में छोटी होती हैं लगभग 6 इंच के आसपास और कुछ लंबी जो जमीन में लगे और अच्छी धूप पाये तो 5-6 फुट तक लंबी हो सकती हैं पर इंदूर 2-3 फूट तक हो जाती हैं । इनकी कुल 6 क़िस्मों को House Plant की तरह use किया जाता है –

Bird’s Nest Snake Plant – इसकी उचाई 6 इंच तक रहती है और जब ये थोड़ा घना हो जाता है तब यह एक घोंसले Nest जैसा दिखता है ।

Cylinder Snake Plant – इसमें गोलाकार पत्तियाँ होती हैं जो अंदर की ओर मुड़ी हुई होती हैं ।

Variegated Snake Plant – स्नेक प्लांट में सबसे खूबसूरत यही दिखता है मुझे । इसके बाहर की तरह पीली पट्टी होती है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देती है ।

Twisted Snake Plant – इसकी पत्तियाँ भी पीली धारी के साथ होती हैं और पत्ते Twisted होते हैं । इसकी लंबाई 1 फूट तक होती है ।

Bantel’s Sensation Snake Plant – इसकी पत्तियाँ थोड़ी Narrow होती है और लंबी सफ़ेद धारियाँ होती हैं इस पर ।

Rhino Grass Snake Plant – यह देखने में गेंडे की सींग जैसा होता है इसलिए इसे Rhino Grass कहते हैं । इसकी लंबाई 12 इंच के आसपास रहती है ।

Snake plant in Hindi

स्नेक प्लांट की देखभाल कैसे करे

स्नेक प्लांट बहुत ही कम care चाहने वाला प्लांट है और नए Gardener के लिए तो Best Plant है , फिर इसके देखभाल के बारे में कुछ जानकारी जरूर रखनी चाहिए ।  

धूप Sun Light

रोशनी के मामले में यह बहुत ही कमाल का पौधा है इसको आप कहीं भी रख दें कम रोशनी में या ज्यादा रोशनी में ये अपना काम चला ही लेता है ।

वैसे अगर आदर्श Condition कि बात करें तो इसको ऐसी जगह रखें जहां छन कर धूप आती हो , फिर भी आप अपनी सुविधा अनुसार इसको कहीं भी रख सकते हैं ।

पानी Watering

धूप की ही तरह यह पानी के लिए भी आप बेफिक्र रहें , पानी देने से पहले इसकी मिट्टी को चेक कर लें जब बिलकुल ही सूखा रगे तब ही मिट्टी दें ।

इसको ज्यादा पानी देना खतरनाक हो सकता है, Over watering से बचें । सर्दियों में 20-25 दिन में एक बार दे सकते हैं ।

खाद रसायन Fertilizer

स्नेक प्लांट को कुछ खास Fertilizer कि आवश्यकता नहीं होती है फिर भी यदि खाद देना हो तो वर्ष में एक बार खाद देना पर्याप्त है , जाड़े में खाद बिल्कुल न दें ।

कीट /रोग Pest

इन पौधों पर कीट आदि का ज्यादा attack तो नहीं होता फिर भी कभी कभी मिलिबग या एफ़िड्स का attack हो सकता है । इससे बचने के लिए महीने में एक बार जब अन्य पौधों पर नीम तेल का छिड्काव करें तब इस पर भी Spray कर दें ।

कभी आपको इस पर कोई कीट दिख जाए तो उसे ब्रुश आदि की सहायता से शुरू में ही हटा दें ।

Decoration Tips

अपने Lawn में बार्डर बनाने में लगा सकते है पीछे बड़े स्नेक प्लांट और आगे छोटे स्नेक प्लांट लगा सकते हैं ।

अपने Bed Room या Living Room में लगा सकते हैं ।

सीढ़ी पर किनारे हर Step पर लगा सकते हैं ।

घर के Entrance पर सिरेमिक गमलों में अलग अलग तरह के स्नेक प्लांट लगा सकते हैं

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x