आज के अपनी इस लेख में हम आपको उन फूलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि अगस्त के महीने में आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे, यदि आप बरसात के मौसम में अपने गार्डन में सुंदर सुंदर फूल देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि अगस्त के महीने में कौन से पौधे अच्छी तरह फूल देते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़िए।
हमारे बताए गए पौधों में कुछ पौधे बहूवर्षीय भी हैं जो कि आपको साल भर फूल देंगे, इन पौधों को कटिंग से लगाने के लिए आप नर्सरी से पौधा खरीद लें और यदि बीज से लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी। आइए बिना देर किए हुए जानते हैं अगस्त के महीने में लगाने वाले पौधों के नाम।
अगस्त के महीने में खिलने वाले फूल
लिसिएंथस (Lisianthus)
लिसिएंथस गुलाब के फूल जैसा दिखाई पड़ने वाला पौधा है जिसमें अगस्त के महीने में बहुत से फूल खिलते हैं। वर्तमान समय में आपको किसी भी नर्सरी से यह पौधा मिल जाएगा। इसमें कई रंग के फूल खिलते हैं।
पोर्तुलाका (Portulaca)
पोर्तुलाका बहुत ही सामान्य फूल है और बहुत से लोगों के घर पर लगा हुआ दिखाई पर जाता है इसके फूल बेहद आकर्षक लगते हैं। इन फूलों में दो किस में पाई जाती हैं, एक में पतली पत्तियां होती है तो वही दूसरे में पत्तियां थोड़ी चौड़ी होती हैं, और दोनों ही किस्मों के फूल गुलाब के फूल की तरह दिखाई देते हैं।
यह फूल सुबह-सुबह खिलता है और 2:00 बजे के बाद मुरझाने भी लगता है। इस पौधे में पानी आवश्यकता के अनुसार ही दे ज्यादा ना दे यह पौधा हमें गुलाबी नारंगी और सफेद रंग के फूल देता है।
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
मॉर्निंग ग्लोरी एक तरह की फूलों वाली बेल जैसा पौधा होता है इसमें फूल सुबह-सुबह खिलकर सुबह के 10:00 बजे ही मुरझा भी जाते हैं आप इस पौधे को चाहे तो जमीन या पॉट किसी में भी लगा सकते हैं इस पौधे में भी छोटे-छोटे फूल आते हैं। इन पौधों में फूलों के रंग गुलाबी और पर्पल कलर के आते हैं।
गोमफ्रेना (Ghomphera)
गोमफ्रेना के पौधे में गोल आकार में फूल आते हैं, जो कि पर्पल कलर के होते हैं। इन पौधों की टहनियां पतली पतली होती है, इस पौधे को आप बीज या फिर नर्सरी से पौधा लाकर लगा सकते हैं।
गोमफ्रेना के पौधे को बैचलर बटन के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की खास बात यह है कि इसमें वाइट बेस्ट नहीं लगते हैं इसलिए हमें इसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है।
कोचिया (Kochia)
कोचिया के पौधे में फूल तो नहीं लगते लेकिन अगर आपको हरियाली पसंद है तो यह या पौधा आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं क्योंकि इस पौधे में बरसात के मौसम में हरि हरि घास की तरह पत्तियां आती है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं और यदि आपके गार्डन में ढेर सारे फूलों के बीच यह पौधा लगे तो बहुत ही आकर्षक लगता है।
सिलोशिया (Celosia)
सिलोशिया को कॉकसुंब भी कहा जाता है, इसके पौधों में गुलाबी नारंगी और पीले रंग के फूल आते हैं। इसके पौधों में फंगस की दिक्कत बहुत जल्दी आती है इसलिए यदि यह पौधा घर पर लगाएं तो बेहद देखरेख करनी पड़ती है लेकिन जब इसमें फूल आने लगते हैं तो पौधा दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
मैरीगोल्ड (Marigold)
सूरजमुखी के फूल से लगभग सभी लोग परिचित होंगे क्योंकि इसके फूल पीले रंग में आते हैं और बड़े ही आकर्षित करते हैं यह फूल सूरज की दिशा की ओर से सुबह से शाम तक खिले रहते हैं। ।
इसकी बड़ी पैमाने पर खेती की जाती है जिससे तेल निकाला जाता है , इसके अलावा आप अपने गार्डेन की शोभा बढ़ाने के लिए भी इसे जरूर लगाएँ ।
मैगनोलिया (Southern Magnolia)
मैगनोलिया को चंपा के फूल के नाम से भी जाना जाता है जो कि दिखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है। यह फूल बड़े पेड़ों में खिलता है और बहुत ही सुगंधित होता है, इस पौधे के फूलों में 7 से 10 पंखुड़ियां होती हैं जिसमें गुलाबी बैगनी पीले और सफेद रंग के फूल खिलते हैं।
डहेलिया (Dahlia)
डहेलिया के फूल का ही खूबसूरत लगते हैं, यह फूल गुलाबी, पीले, नारंगी, सफेद बैगनी आदि रंगों में पाए जाते हैं केवल नीले रंग के फूल इसमें नहीं होते हैं। इस पौधे के फूल की खास बात यह है कि इसके फूल गेंदे की तरह गोल होते हैं और सूरजमुखी की तरह दिखाई पड़ते हैं।
इस पौधे के पत्ते गाढ़े हरे रंग की होते हैं, और इस पौधे की खेती करने के लिए आपको डंडे की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह पौधा बहुत ही नाजुक होता है।
अबेलिया बुश (Abelia Bush)
अबेलिया का पौधा वसंत सेब पतझड़ के मौसम तक खिला रहता है, इसमें सफेद गुलाबी और पीले रंग के फूल दिखाई पड़ते हैं। इस पौधे के बीज को आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं इनमें फूल बिना किसी समस्याएं अच्छे से खेलते हैं और आपको ज्यादा देखरेख करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
गुड़हल (Hibiscus)
गुड़हल के फूल को जवाकुसुम के नाम से जानते है। इस फूल का वानस्पतिक नाम “हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस” है। अगस्त के महीने में गुड़हल का फूल काफी अच्छी तरह से खेलता है और इसका फूल कई रंग का होता है जैसे कि पीला लाल गुलाबी नारंगी और सफेद। गार्डन में खिला हुआ यह फूल बेहद आकर्षित करता है।
चमेली (Jasmine)
चमेली के फूलों से मन मोह लेने वाली खुशबू आती है, चमेली के फूल को ओलिएसिई (Oleaceae) प्रजाति का माना जाता है। भारत में चमेली के फूल सफेद और गुलाबी रंग के अधिकांश पाए जाते हैं हालांकि चमेली के फूल और भी रंग के खिलते हैं।
जून से नवंबर तक के महीने में यह फूल काफी अच्छी तरह खिलते हैं हालांकि पतझड़ के मौसम में इनकी पत्तियां झड़ने लगती है।
फ्यूशिया (Fuchsia)
फ्यूशिया का पौधा बहुत ही नाजुक होता है और इसमें कई रंगों के फूल खिलते हैं। इसके फूल लटकते हुए खिलते हैं। अगस्त के महीने में खिलने वाला यह फूल बेहद खूबसूरत और खुशबूदार होता है।
इसका पौधा बहुत ही नाजुक होता है इसलिए इसकी देखभाल करना थोड़ा सा कठिन हो जाता है जिस वजह से लोग इसे अपने गार्डन में कम लगाते हैं लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में इसे गार्डन में लगाएं तो देखरेख थोड़ी कम करनी पड़ती है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।पेड़ पौधो के बारे मे ऐसी ही कई रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहिए ।