क्या आपके साथ ऐसा होता है कि किसी घर में खूबसूरत गार्डेन देख कर यह सोच में पड़ जाते हैं कि आप अपने घर पर Gardening Ki Shuruat Kaise Karen ।
एक हद तक तो यह मुश्किल काम है यदि आपने कभी पहले इसमे हाथ न आजमाया हो पर आप अगर पौधों के लिए थोड़ा प्यार और Interest पैदा कर लें तो यह कोई मुश्किल काम नहीं ।
आप का घर कैसा भी हो उसका आकार कैसा भी हो , उसमें दुनिया भर का समान और फर्नीचर हो और सारे सुख सुविधा के समान भी हो पर क्या आपके घर मे एक ग्रीन कॉर्नर है या नहीं ?
अगर है तो बहुत अच्छा अगर नहीं है तो शायद आपको कुछ Gardening Ideas की जरूरत है । मैंने Gardening से होने वाले 10 फायदे अपने पिछले पोस्ट मे बताया था आप एक नज़र उस पर डाल सकते हैं ।
तो चलिये देखते हैं कि आप अपने घर के हिसाब से Gardening Ki Shuruat Kaise Karen सकते हैं ताकि वह खूबसूरत भी लगे और उसको maintain करना भी आसान रहे ।
अगर आप एक अच्छा Garden बना लेते हैं तो यकीन मानिए आपका घर पहले से कई गुना खूबसूरत और Stylish लगने लगेगा।
1 – बड़ा आलीशान मकान
अगर आपका एक बड़ा आलीशान मकान है तो यह ज़ाहिर है कि आप यह नहीं सोच रहे होंगे की Gardening Ki Shuruat Kaise Karen , क्यूंकी ज्यादा संभावना यही है कि आपके पास एक गार्डेन तो होगा ही भले ही उसकी हालत अच्छी हो या नहीं अगर गार्डेन मैंटेन है तो उसकी देखरेख के लिए माली भी लगा होगा ।आपको gardening मे अपना ज्यादा समय देने की जरूरत है बस ।
बड़े आलीशान मकान वाले लोग अगर चाहे तो अपने माली का काम कम करके खुद भी गार्डेन मे समय दे सकते हैं ।इसका मतलब ये नहीं की माली को हटा दें या उसका सैलरी कम कर दें ।बस अपना समय और Interest बढ़ा दें गार्डेन मे ।
परिवार व बच्चों के साथ कुछ समय दे व गार्डेनिंग के हर पहलू को समझने का प्रयास करें । नए नए प्रयोग और स्टाइल को अपने गार्डेन मे अपनाये।
एक डायरी बनाए जिसमे हर पेड़ पौधों के बारे मे सारी जानकारी लिखे, किस महीने मे आपने क्या किया और उसका क्या result आया वो लिखे जो प्रयत्न असफल हो गए उनके बारे मे लिखें वैसे भी किसी ने लिखा है कि गार्डेनिंग मे कोई गलती नहीं करता सिर्फ experiment करता है ।
नई किस्म के फूल पौधों को Try करें और अपने गार्डेन अपने हाथों से और भी ज्यादा खूबसूरत और रोचक बनाएँ ।अगर आपके Lawn का एक बड़ा हिस्सा खाली है मतलब उसमे सिर्फ घास लगी है तो उसे Raised Bed लगाकर सब्जियाँ उगाना ज्यादा श्रेयकर रहेगा इससे गार्डेन सुंदर भी लगेगा और खाली Space का सही उपयोग भी हो जाएगा ।
तरह तरह की Berries लगा सकते हैं ।गार्डेनिंग की दुनिया मे कई नए पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं उन्हें मंगा कर लगा सकते हैं जिससे आपका घर ज्यादा Cool और Stylish लग सके।
2 – मध्यम आकार का Villa
अगर आप किसी मध्यम आकार के Villa मे रहते हैं या दूसरी भाषा मे कहे तो Independent मकान मे रहते हैं तो घर के बाहर एक छोटा Lawn और छत पर खुले स्थान का आप गार्डेन बनाने मे उपयोग कर सकते हैं ।
इन दोनों ही जगहों पर आप सही तकनीकी का प्रयोग करके अत्यधिक Utilization कर सकते हैं ।Vertical Gardening करके कम जगह पर ज्यादा पौधे लगा सकते हैं ।
बाहर Lawn और Baundary Wall के आसपास Ornamental प्लांट्स व फूल वाले पौधे लगा सकते हैं । छत पर थर्माकोल बॉक्स या Grow Bag मे मौसम के अनुसार सब्जियाँ उगा सकते हैं .
छत का सही उपयोग करके साल के हजारों रुपये तक बचाए जा सकते हैं तथा ताज़ी और अपने हाथ से उगाई सब्जियाँ आपके व आपके परिवार के Health के लिए अच्छे तो रहेंगे ही ।
अगर कुछ पैसे खर्च करके छत पर green नेट से छाया करवा दें तो पौधों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा तथा गर्मी और तेज़ बारिश कि बौछारों से पौधों कि रक्षा हो सकेगी ।
3 – अपार्टमेंट/फ्लैट
ज़्यादातर शहरी या कहें मध्यम वर्गीय परिवार अपार्टमेंट्स या Flats मे रह रहें हैं ।हर आकार के Flat मे गार्डेनिंग का काफी Scope रहता है पर सही जानकारी और रुचि के अभाव मे आप घर में पौधों को जगह नहीं दे पाते जबकि पौधे किसी भी महंगे Decorative Item से ज्यादा खूबसूरती बढ़ाने मे सहायक रहते हैं ।
बालकनी के साथ-साथ Entrance के पास की जगह तथा Living Room को यदि आप पौधों से सजा दें तो आपका घर पहले से ज्यादा खूबसूरत और जीवंत लगने लगेगा ।पौधों के साथ आप घर मे कभी Bore भी नहीं होंगे ।
शुरुआत आप 4-5 प्लांट्स के साथ कर सकते हैं , फिर Interest बढ्ने के साथ प्लांट्स कि संख्या भी बढ़ा सकते हैं धीरे – धीरे । घर के जिस हिस्से मे धूप आती हो उस तरफ फूल और कुछ Herbs और veggies भी लगा सकते हैं ।
अगर आप घर मे फालतू समान कम रखें और बालकनी के साथ पूरे space का सही से उपयोग करें तो अपने घर को एक Smart और Stylish Look दे सकते हैं ।
4 – स्टुडियो अपार्टमेंट्स
गार्डेनिंग Creativity दिखाने के लिए स्टुडियो अपार्टमेंट में बहुत Scope रहता है ।ये स्टुडियो अपार्टमेंट एक तो अपने आप मे काफी Stylish होते हैं और इनमे जब गार्डेनिंग Creativity की जाती है तो ये और भी ज्यादा Stylish दिखने लगते हैं ।
इन अपार्टमेंट्स मे ज़्यादातर सिंगल लोग ही रहते हैं उस हिसाब से इनमे ऐसे पौधे लगा सकते हैं जिनमें कम Care कि जरूरत रहती है ।
आप Ceramic Pots मे Money Plant, Snake Plant, ZZ Plant, Rubber Plant के साथ साथ Cactus तथा Succulents कि कई किस्म को घर मे लगा सकते हैं ।
इन प्लांट्स को घर के Corner पर Table पर, Shelves पर सजा सकते हैं ।किचन, बालकनी यहा तक बाथरूम मे भी आप प्लांट्स लगाकर घर की खूबसूरती मे चार चंद लगा सकते हैं ।धूप वाली जगह पर कुछ फ्लावर व Herbs भी लगाकर मन को प्रसन्नचित कर सकते हैं ।
5 – झुग्गी झोपड़ी
घर चाहे बड़ा हो या फिर छोटा पौधे कहीं भी अपनी खूबसूरती फैला सकते हैं उन्हें बस आपका प्यार और देखभाल चाहिए।
हमारे बीच एक बहुत बड़ा हिस्सा छोटे झुग्गी झोपड़ी मे रहता है पर मैंने इन्हीं मे से कई ऐसे घर देखें हैं जिनमे खूबसूरत फूल पौधे दिख जाते हैं और ये बहुत ही खूबसूरत लगते हैं ।
Money Plant एक ऐसा पौधा है जो हर कोई आसानी से लगा सकता है । घर के बाहर पंक्ति मे इसको काँच कि बोतलों में लगे जा सकता है । सदाबहार का फूल कही से भी ल कर किसी छोटे गमले या बाहर अगर जगह हो तो वहाँ लगा सकते हैं ।
एक बार मैंने एक झोपड़ी के किनारे एक Bougainvillea की झाड़ी लगी देखी थी जिसके फूलों ने झोपड़ी की छत को कवर कर लिया था और झोपड़ी किसी खूबसूरत Model की तरह लग रही थी ।
घर जैसा भी हो पेड़ पौधे उसमे चार चंद लगा देते हैं , आप अपने घर के Space का अधिक से अधिक उपयोग करने का प्रयास करें , मोबाइल और टीवी पर बिताने वाले समय को अपने गार्डेन की तरफ लगाएँ और अपने जीवन को ज्यादा उपयोगी बनाए । पौधे आपके सच्चे और पक्के दोस्त बन सकते हैं उनको आपके समय और देखभाल की जरूरत रहती है बस ।
1 thought on “गार्डेनिंग की शुरुआत कैसे करें ,घर बड़ा हो या छोटा अपना 1 दिलकश ग्रीन कॉर्नर जरूर बनाएँ”