कबाड़ मे पड़े टिन के केन से खूबसूरत प्लांटर बनाएँ | milk cane planter

हमारे घरों मे अक्सर टिन के केन किसी न किसी रूप मे बाज़ार से खरीद कर लाये जाते हैं , चाहे ये बेबी मिल्क हो , रसगुल्ले हो या फिर घी के डब्बे । समान खत्म होने के बाद हम इन्हें या तो फेंक देते हैं या फिर घर मेन इधर उधर पड़े रहते हैं । इन्हीं डब्बों को हम ज़रा सी मेहनत से खूबसूरत planters में बादल सकते हैं ।

आज हम एक baby milk के डिब्बे को खूबसूरत प्लांटर में बदल कर एक पौधा लगाकर देखेंगे ।

टिन के केन से प्लांटर कैसे बनाएँ

सबसे पहले खाली टिन बॉक्स या केन को ठीक से धूल लें ताकि उसमें जो material था वो साफ हो जाए , इसे सूखा कर कपड़े से पोछ लीजिये ।

अब अपनी पसंद के कलर के प्लास्टिक कलर से टिन के डब्बे को आप कलर कर लें , मैंने तो बहुत सिम्पल तरीके से कलर किया है आप चाहे तो अलग अलग डिजाइन आदि मे कलर कर सकते हैं ।

एक बार कलर करने के बाद सूख जाने दें , उसके बाद दोबारा कलर कर लें , इससे डब्बे की प्रिंटिंग दिखना बंद हो जाएगी । अब इस पर कोई डिजाइन बनाना चाहे तो बना सकते हैं ।

इसमें कोई पौधा लगाने के पहले पूरी तरह सूख जाने दें । सूखने के बाद इसकी तली मेन किसी कील की सहायता से 2-3 छेंद जरूर कर लें ।

डब्बे को मिट्टी , कोकोपीट ,बालू , कम्पोस्ट से बने मिक्स्चर से भर दें ऊपर से 1 इंच छोड़ दें ।

कौन से पौधे चुनें –

इन प्लांटर का साइज़ छोटा है इसलिए आप succulents लगा सकते हैं , इसके अलावा पेंसिल ककटास , ड्रेगन बैक बोन , मनी प्लांट आदि लगा सकते हैं ।

घर में कोई ऐसा कोना जहां थोड़ी बहुत धूप आती हो वहाँ इसे किसी टेबल पर रखें तो यह बहुत खूबसूरत लगेगा ।

 

चयपत्ती के खाली डब्बे से बना प्लांटर

 

 

Leave a Comment

x