इन 15 hanging plants से अपने घर को सजाएँ | 15 Best Hanging Plants

घर में लगे पौधे हमें Nature के नजदीक रखते हैं इनके बीच हमें सुकून मिलता है और ये हमारे stress को काफी हद तक कम करते हैं । आजकल हम कम जगह होने के बावजूद भी  अपने घर को अंदर और बाहर दोनों तरफ पौधे से सजाने में काफी दिमाग लगाते रहते हैं ।15 Best Hanging Plant

Hanging Plants घर को एक अलग look देते हैं और साथ ही जमीन या फर्श पर हमारी जगह भी बचाते हैं । आज हम अलग अलग shape और foliage वाले कुछ 15 पौधों के बारे में जानेंगे जिनको आप अपने घर में लगा सकते हैं ।  

15 Best Hanging Plant

1- इंगलिश इवी English Ivy

गहरे हरे रंग की पत्तियों जिनके किनारे सफ़ेद बार्डर बना रहता है common इवी के नाम से भी जानी जाती है , इसका वानस्पतिक नाम Hedera helix है । यह गज़ब का Indoor Plant है जो कम प्रकाश में भी अच्छे से ग्रो करता है । छट से किसी बास्केट में लटकी इसकी लताएँ देखते ही बनती हैं । English इवी के बारे मे अधिक जानकारी यहाँ से लें ।

hanging plants in hindi
English Ivy Plant

2- बेबी टीयर्स Baby’s Tears

इसकी छोटी छोटी गोलाकार पत्तियाँ जो अपनी पतली लताओं से नीचे गिरली लगती हैं , के कारण इसका यह नाम पड़ा ।इसको बालकनी में , घर के Entrance के पास या खिड़की के पास लटका सकते हैं ।

hanging plants in hindi
Baby’s Tear Plant

3- सींगोनियम्स Arrowhead Vine

Syngonium या Arrowhead Vine एक ऐसा पौधा है जो हर तरह से लग जाता है पर hanging plant के रूप मेन अलग ही दिखता है । इसकी बड़ी और छोटी दोनों पत्तियों में पाया जाता है । अगर आपको छोटी पत्ती वाला Syngomiums मिल जाए तो hanging pot में जरूर लगाएँ । इसे Indoor और Outdoor बालकनी आदि कहीं भी लगा सकते हैं ।

hanging plants in hindi
Arrowhead Plant

4- स्पाइडर प्लांट Spider Plant

हवा को शुद्ध करने वाला यह पौधा hanging pot सबसे अच्छा दिखता है । इसे आप लिविंग रूम , बेड रूम , वाश रूम कहीं भी लटका सकते हैं । यह बहुत कम रोशनी में भी आराम से ग्रो करता रहता है । Spider plant के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें ।

hanging plants in hindi
Spider Plant

5- बर्ड नेस्ट फर्न Bird’s Nest Fern

ब्राइट लाइट और नियमित watering पसंद करने वाला यह पौधा hanging plant के लिए बेस्ट है । इसकी टाइट और कर्वी पत्तियाँ सीधी खड़ी रहती हैं और vines वाले hanging plants से अलग लूक देती है ।

hanging plants in hindi
Birds Nest Plant

6- मनी प्लांट Pothos

अगर आप गार्डेनिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट प्लांट है । इसको आप कहीं से भी तोड़ कर अपने घर में लगा सकते हैं । यह आसानी से लग जाता है और हंगिंग प्लांट में बहुत अच्छे से ग्रो करता है एक बार यह घना हो गया तो जहां आप इसे लटका देंगे उस कोने की शोभा देखते ही बनेगी । मनी को लगाना और केयर करना सबसे आसान है ।

hanging plants in hindi
Money Plant / Pothos

7- स्ट्रिंग ऑफ पर्ल String of Pearl

जैसा नाम वैसा काम , इसको कुछ सबसे खूबसूरत houseplants में से माना जा सकता है और hanging pot में लगाने पर इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाता है ।

hanging plants in hindi
String of Pearl

8- ओरकिड Orchid

ओरकिड महंगा होने की वजह से ज्यादा लोग नहीं लगते हैं । अगर आप चाहे तो इसे अपने घर ले आए और हंगिंग प्लांट के रूप में ट्राई करें। सच मानिए यह कुछ सबसे elegent पौधों में से एक है ।

hanging plants in hindi
Orchid

9- वाण्डरिंग ज्यू Wandering Jew

लाल बैंगनी हरा रंग एक साथ लिए यह पौधा बहुत तेज़ी से बढ़ता है और इसकी कटिंग भी बहुत आसानी से लग जाती है इसे bright indirect sunlight पसंद है इसलिए इसे खिड़की के पास या बालकनी में टांगना बहुत सही रहेगा । मिट्टी में हल्की नमी हमेशा बना कर रखें पर over watering न करें । wandering jew को उगाना बहुत आसान है ।

wandering jew care in hindi

10- टर्टल वाइन Turtle Vine

यह पौधा आप एक बार लाएँगे तो सालों आपके पास रहेगा और यह भी बहुत तेज़ी से बढ्ने वाला और कटिंग से लग जाने वाला पौधा Turtle Vine है ।हल्के हरे रंग की इसकी मोती छोटी पत्तियाँ जब अपनी मीटर लंबी लताओ से लटकती हैं तो बहुत सुंदर दिखती हैं ।

Turtle Vine Plant in Hindi

11- बोस्टन फर्न Boston Fern

नियमित हल्का moisture और high humidity पसंद करने वाला Boston Fern हर तरह से घरों की रौनक को बढ़ता है । जब इसको hanging plant के रूप में लगाया जाता है तो यह अपने लंबी पत्तियों के कारण अलग ही नज़र आता है ।

इसको आप अपनी बालकनी में , घर के Entrance के पास या खिड़की के पास लटका सकते हैं ।

hanging plants in hindi
boston fern

12- बुरोज़ टेल Burro’s Tail

यह एक सकुलेंट है जिसका texture बहुत ही अलग है , यह एक जानवर burro के पूछ जैसी दिखती है । गमले से लटकी हुई इसकी पूछ जैसी शाखाएँ बहुत ही रोचक और stylish दिखती हैं । कुछ लोगों को यह एक artificial पौधा भी लग सकता है अपनी बनावट के कारण ।

अन्य सकुलेंट्स की तरह इसे भी धूप पसंद है और पानी कम दें मतलब जब तक इसकी मिट्टी सूखी न लगे तब तक पानी न दें ।

hanging plants in hindi
Burro’s Tail

13- शतवार Asparagus

शतावरी , शतवार या Asparagus को आप hanging plant में जरूर ट्राई कीजिये । इसकी एक किस्म जिसकी पत्तियाँ लंबी लोमड़ी की पुंछ जैसी होती है जिसे Foxtail Fern भी कहते हैं बड़े hanging pot में बहुत आकर्षक लगती है । इसके हल्की हरी रंग की पत्तियाँ आपके बालकनी को अलग लूक देती है । इसको ऐसी जगह पर टंगे जहां ठीक थक धूप आती हो ।छांव में इसकी पत्तियाँ सूखने लगती हैं ।

hanging plants in hindi
Shatawar Plant

14- फिलोड़ेंड्रोन हार्टलीफ Philodendron Heartleaf

इसके heart शेप की पत्तियाँ hanging pot से लटकती हुई बहुत ही शानदार दिखती हैं । इसे हल्की रोशनी पसंद है और पानी देने में थोड़ा गैप रखें ।

hanging plants in hindi

15- रेन लिली Rain Lily  

रेन लिली को बहुत कम ही लोग hanging plant के रूप मे लगते हैं । लेकिन मेरी बात माने तो आप कुछ 10-12 bulbs को 8 इंच चौड़े hanging pot में लगाकर ऐसी जगह रखें जहां धूप मिले और जब बारिश हो तो उसका पानी भी इसमें आकर गिरे ।

इनमें जब गुलाबी , सफ़ेद या पीले रंग के फूल खिलेंगे तो जादुई नज़ारा होगा । इसके अलावा इसकी हरी पतली पत्तियाँ बिना फूल के भी काफी अच्छी लगती हैं ।

hanging plants in hindi
White Rain Lily Flowers

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको जिन पौधों की आपको जानकारी दी गई है इनमें से कुछ आपके पास होंगे , हो सकता है Hanging plant के रूप में न हों । इनकी कुछ कटिंग लेकर इनको hanging pot में लगाकर जरूर ट्राई कीजिएगा । साथ ही आपको यह जानकारी कैसी लगी बताइएगा ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x