फूल के साथ साग भी बनाए केलोसिया से | celosia flower in hindi

यह एक वार्षिक यानि annual प्लांट है और हर साल इसको दुबारा लगाना पड़ता है , इसके फूल पौधे के टॉप पर एक साथ घने रूप मे आते हैं जो कि बांग देने वाले मुर्गे की चोटी जैसा लगता है इसलिए इसे मुर्गचोटी ,लाल मुर्गा Cockscomb भी कहा जाता है। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों मे इसके पत्तों को साग के रूप मे खाने के लिए भी उगाया जाता है ।Celosia Flower in Hindi

कॉमन नाम Cockscomb /Murgchoti/Lalmurga
वानस्पतिक नाम Celosia argentea/cristata
बीज लगाने का समय Mar-Apr
ट्रांसप्लांट करने का समय Apr-May
फूल खिलने का समय Aug-Oct
फूलों के रंग Maroon,yellow,purple,red
पौधे की ऊंचाई 40-60 Semi
सूरज की रोशनी Full
पानी /सिंचाई Moderate
किस तरह लगाएँ Borders,Containers,Hedges
celosia flower in hindi
केलोसिया फूल का close-up

यह मानसून और बारिश के सीजन मे फूल देने वाला फूल है ।

इसमें लंबे पाइपनुमा तने पर चौड़ी पत्तियाँ निकलती हैं और तने के लास्ट मे टॉप पर फूल निकलते हैं जो वेलवेट जैसे चमकते हुये बहुत ही आकर्षक नज़ारा पेश करते हैं ।इसके फूल कई दिन तक बने रहते हैं ।

अगर आप इसे लान के बॉर्डर या फिर अपने घर के बाउंडरी वाल के साथ लगाते हैं तो full blooming के समय यह बहुत ही आकर्षक लगेगा । इसके अलावा आप इसे बालकनी या छत पर भी लगा सकते हैं जहां अच्छी धूप आती हो ।

बीज लगाने के लगभग 80-90 दिन बाद फूल निकलना शुरू होता है ।

मैक्सिको मे इसे velvet flower भी कहा जाता है ।

बीज कब लगाएँ

अप्रैल से मई का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है , यह 4 से 6 दिन मे germinate हो जाता है ।

इसके बाद इसे flower bed या किसी गमले मे लगाया जा सकता है । जमीन पर लगा रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि कम से 30 सेमी यानि 1 फूट की दूरी पर पौध लगाए पास पास रहने पर अच्छी ब्लूमिंग नहीं होती है ।

celosia flower in hindi
केलोसिया की एक अन्य प्रजाति

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।

मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे पत्तियाँ घनी और सेहतमंद बनी रहे  ।

मिट्टी पोषण से भरपूर और नमी रोकने वाली होनी चाहिए , ड्राई कंडीशन मे यह अच्छे फूल नहीं दे पाता है ।

गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए कम से कम 8-10 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें ।

सन लाइट Sunlight

इसके लिए कम से कम 4-5 घंटे की direct धूप बहुत आवश्यक है । छायादार जगह पर फूलों की संख्या और क्वालिटी दोनों खराब रहता है ।

पानी Watering

गर्मियों मे हरियाली बनी रहे और पत्तियाँ सूखने न लगे इसके लिए नियमित पानी की आवश्यकता रहती है । मिट्टी चेक करते रहें और उसी अनुसार पानी दें

अप्रैल के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।

celosia flower in hindi
Yellow Celosia

खाद Fertilizers

मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी गमले मे लगे पौधों को 15-20  दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

कीट रोग आदि

बरसात मे फंगल अटैक की संभावना बनी रहती है इससे बचाव के लिए 15-20 दिन पर neem oil को गरम पानी मे मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है ।

जरूरी टिप

गाँव, जंगल झाड़ी आदि मे केलोसिया के फूल अपने आप ही निकल आया करते हैं , इसके एक पौधे से खिले एक फूल से हजारों बीज निकलते हैं जो इधर उधर जमीन पर फैल जाते हैं और अगले सीजन मे या अपने आप उग आते हैं ।

आप भी चाहे तो इस वर्ष खिले फूलों से अगले सीजन के लिए बीज निकाल कर रख सकते हैं ।

celosia flower in hindi
Beautifull Cockscomb Flower

अगर पार्क या बड़े lawn या गमले मे ही ज्यादा संख्या मे इसे लगाना हो तो online celosia seeds मंगा लेना सही रहेगा जिससे आप खुद ही seedlings कर ले और मई माह-जून तक ट्रांसप्लांट कर लें ।

इसको आप कट फ्लावर की तरह भी इसे use कर सकते हैं , फूल के साथ लगभग सवा फूट तना काटकर उसे किसी flower vase मे डाल दें और पानी भर दें , यह आराम से 1 सप्ताह तक चल जाएगा ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x