अगर आप किसी ऐसे फूल कि तलाश मे है जो किसी भी तरह कि मिट्टी मे अच्छे से उगता हो , अपने समय पर बहुत ही सुंदर फूल खिलाता हो , जिस पर कीटों का हमला न के बराबर होता हो और खुद ही वो multiply भी होता रहता हो तो वह फूल सिर्फ Day Lily ही हो सकता है ।
लिली एक ऐसी प्रजाति है जिसके हजारों किस्म और रंगों मे फूल आते हैं पर कुछ ऐसे भी फूल हैं जो लिली न होते हुये भी अपनी बनावट के कारण लिली नाम से बुलाया जाता है उन्हीं मे एक है डे लिली Day Lily॰
अगर आपके पास लान है या आप landscaping पर ध्यान देते हैं तो आपको गार्डेन या लान के बार्डर या किसी कॉर्नर पर ढेर सारे day lily लगाना चाहिए ।
डे लिली का परिचय
डे लिली जीनस hemerocallis का एक फ्लावरींग प्लांट है जिसमे करीब डेढ़ दर्जन किस्में पायी जाती हैं जिनमे से ज़्यादातर का कलर orange शेड मे आता है ।
Hemeracallis शब्द ग्रीक शब्दों hemera =day और kalos= beautiful से मिलकर बना है ।
डे लिली अमूमन एक दिन ही खिला रहता है इसीलिए इसे Day Lily कहा जाता है यानि सिर्फ एक दिन का लिली । वैसे और भी लिली हैं जो सिर्फ एक दिन ही खिले रहते हैं पर फूलों के नाम ऐसे ही पड़ जाते हैं प्राचीन समय से ।
day lily means beauty for a day
इसकी कुछ बेहद कॉमन क़िस्मों मे hemerocallis fulva , hemerocallis flava, hemerocallis hakuunensis, hemerocallis minor आदि आते हैं ।
मूल रूप से यह एशिया महाद्वीप का पौधा है जो चीन , जापान, कोरिया और रशिया समेत भारतीय उपमहाद्वीप तक फैला हुआ है ; और अभी लगभग पूरे विश्व मे पाया जाता है ।
डे लिली का फूल
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे डे लिली मे मई –जून के महीने मे अच्छी ब्लूमिंग होती है ।
मई जून मे पौधे के बीच से एक डंडी अचानक एक दिन आपको दिखने लगता है कुछ दिन मे ही वह 60-80 सेंटीमीटर तक लंबा हो जाता है ऊपर जाकर 3-4 हिस्सो मे बट जाता है , हर हिस्से मे 3-4 फूल आते हैं ।
सबसे खास बात यह कि फूल बारी बारी से आते रहते हैं , इसका मतलब यह कि एक spike से कई दिनों तक फूल मिलते रहते हैं ।
हर फूल मे 6 petals होते हैं और इनमे धारियाँ भी होती हैं ।
डे लिली पहले लिली परिवार का ही हिस्सा था
2009 से पहले डे लिली फैमिली Liliaceae का ही हिस्सा था पर 2009 मे APG III सिस्टम के तहत डे लिली को Liliaceae फैमिली से बाहर कर दिया गया और फैमिली Xanthorrhoeaceae सब फैमिली Hemerocallidoideae मे शामिल कर दिया गया ।
क्या Day Lily जहरीला होता है ?
हाँ , hemerocallis जीनस के कुछ पौधों में जहरीले भी होते हैं जिनमे खतरनाक alkaloids पाये जाते हैं जो जानवरों विशेषकर बिल्लियों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं ।
इन्सानों के लिए ज्यादा घातक नही है फिर भी बच्चों व Pets होने पर थोड़े सावधानी की जरूरत है ।
Day Lily कहाँ से खरीदें
यह आपके आसपास की नर्सरी पर फरवरी से अप्रैल से जून तक पता कर सकते हैं । एक पौधे की कीमत 50 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
मैंने 2015 के आसपास 20 रुपये मे एक पौधा लिया था जो अभी तक चल रहा है और उससे अभी तक 10 से ज्यादा पौधे बनाए जा चुके हैं ।
अगर नर्सरी पर नही मिल पा रहा तो आप online day lily plant देख सकते है । कई Online प्लांट स्टोर हैं जो अच्छी packing के साथ पौधे Deliver करते हैं ।
यदि आपने कोई गार्डेनिंग फेसबुक ग्रुप जॉइन कर रखा है तो वहाँ पूछ सकते हैं , पूरी संभावना है कि वहाँ पर सिर्फ पोस्टेज चार्ज पर पौधा या इसका ट्यूबर मिल जाए ।
वैसे एक बार आपको एक ट्यूबर मिल गया तो सालों साल आपको उसी एक ट्यूबर से कई ट्यूबर मिलते रहेंगे , और नए पौधे निकलते रहेंगे ।
Football लिली की मिट्टी कैसे तैयार करें
डे लिली के लिए कोई भी साधारण Kitchen Gardening के लिए use होने वाली Soil का प्रयोग किया जा सकता है , जिसमें आपको अच्छी Drainage और Aeration का ध्यान जरूर देना है ।
इस के लिए आप इस माप का प्रयोग कर सकते हैं-
Garden Soil 30%
River Sand 30%
Vermi Compost 40%
गमला select करते समय साइज़ का विशेष ध्यान दें , अगर एक Tuber लगा रहे हैं तो 6 से 8 इंच का गमला सही रहेगा ।
यह भी पढ़ें – किचन वेस्ट से खुद ही खाद बनाए और साल के हजारों रुपये बचाएं
डे लिली की देखभाल
धूप Light
ज़्यादातर फूल वाले पौधों की तरह इसे भी अच्छी धूप चाहिए, फ्लोवेरिंग सीजन यानि मई –जून तक कम से कम 6 घंटे की धूप आवश्यक है ।
ठंड के मौसम में भी इसकी पत्तियाँ हरी बनी रहती हैं ।
पानी Watering
इस प्लांट की पानी की जरूरत सामान्य है यानि न कम पानी से इसे दिक्कत है न ही ज्यादा बस गमले में होल आदि अच्छे से हो ताकि एक्सट्रा पानी नीचे से बह जाए । ध्यान रखे कि हल्की नमी बनी रहे तो अच्छा है इसके लिए इसके potting mix में कोकोपीट मिला सकते हैं ।
खाद रसायन Fertilizers
Dormant पीरियड समाप्त होने के पश्चात गर्मियों में इसमे आप हर महीने Feed कर सकते हैं जिसमें वर्मी कम्पोस्ट और बोन मील का मिक्सचर कर सकते हैं । एसके अलावा एप्सम साल्ट का भी प्रयोग किया जा सकता है जिसकी पूरी जानकारी के लिए आप यहा क्लिक कर सकते हैं ।
कीट /रोग
पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।
मिलीबग अक्सर दिख जाते हैं , इनसे बचने के लिए कई तरह के स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है ।
नया पौधा कैसे तैयार करें
पुराने Tuber से बनने वाले छोटे Tubers को अलग करके नए गमले मे लगाकर नया पौधा तैयार किया जा सकता है ।
अगर आपने शुरू मे 1 Tuber लगाया होगा तो 1-2 साल मे आपको उस गमले मे कई नए shoots दिखने लगे होंगे , इन पर ब्लूमिंग होने के पश्चात जुलाई के बाद और फरवरी मार्च के पहले आप अलग करके नए पौधे तैयार कर सकते हैं ।
फरवरी मार्च तक जरूर नए tubers को अलग कर लें ताकि मई तक वो पूरी तरह से नए गमले मे settle हो जाए और ब्लूम कर सके मई-जून में।
ब्लूमिंग के पश्चात यानि जुलाई के बाद आप इसके Tuber को निकाल कर नए गमले मे लगा सकते हैं ।
विशेष टिप
जाड़े मे नए पौधों को बेहद कम तापमान होने पर कुछ दिनों के लिए अंदर रखा जाना चाहिए।
पौधे से सूखी पत्तियों को हटाते रहें।
नए पौधे बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट करते रहें ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..