चाहे खेत मे लहलहाती फसल हो या टेरेस गार्डेन मे लगी सब्जियाँ इन सब को सबसे ज्यादा खतरा pests से होता है , यह आपके अच्छे खासे स्वस्थ फसल को कुछ ही दिन मे खराब कर देते हैं । आज हम कुछ इन्हीं 20 हानिकारक कीटों के बारे मे जानकारी देंगे । 20 Harmful Pest in Hindi
खेतों मे तो किसान भाइयों की इसकी जानकारी काम भर की होती है और वह इनसे निपटने का इंतजाम भी करते रहते हैं ; पर घर के बगीचों मे अक्सर हमारे पौधे इन insects से खराब हो जाते हैं ।
आपको जानकार यह हैरानी होगी कि 99% insects कोई नुकसान नहीं पहुंचाते और कुछ तो पौधों के लिए काफी लाभदायक होते हैं ; वैसे सभी insects का हमारी eco system को बनाए रखने मे कुछ न खुस महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।
20 Harmful Pest in Hindi
1- Aphids
Aphids एक sucking पेस्ट है जो देखने मे हल्के हरे पारभासी शरीर लिए होते हैं जो पौधों की पत्तियों और कोमल टहनियों पर चिपके हुये पाये जाते हैं ।
यह बहुत धीरे धीरे रेंगता हुआ पौधे से रस चूसता रहता है यह धूप के समय पत्तियों के पीछे छुपा हुआ रहता है। वही अंडे देकर यह अपनी संख्या को कुछ ही दिनों मे काफी बढ़ जाते हैं ।
2- Jassid
यह एक छोटा पत्तियों पर निर्भर रहने वाला पेस्ट है यह नए कोमल पत्तियों चूस कर अपना पेट भरते हैं ।
गरम और सूखा जलवायु इनके पनपने के लिए बेस्ट रहता है । पत्तियों से sap निकल जाने के कारण पत्तियाँ पीली होकर गोलाकार होकर cup-shaped हो जाती हैं ।
3- Fruit Borer
इस कीट के female फूलों की कलियों के आसपास अंडे देती हैं । अंडे से निकलने के बाद larwa कलियों मे घुस जाते हैं ।
फूल के बाद फल बनने पर भी यह उसमें पड़े रहते हैं और फल से ही पोषण प्राप्त करते रहते हैं , और उस फल को खराब कर देते हैं ।
बड़ा होने पर यह फल के अंदर से ही बाहर छेंद कर के निकल जाते हैं और जमीन पर आ गिरते हैं ।
4- Black beetle
यह पत्तों के रस को चूसकर और खाकर पत्ते को जालीदार बना देता है और पत्तियों को खराब कर देते हैं ।
त्वचा के संपर्क मे अगर यह कीट आते हैं तो जलन होने का खतरा बना रहता है ।
5- Mealy bug
मिली बग अपने शरीर से सफ़ेद wax निकलते रहते हैं जो इसके गुलाबी शरीर को ढक कर इन्हे सफ़ेद बना देते हैं ।
यह टहनी से चिपक कर उससे sap को चूसते रहते हैं ; जब किसी पौधे पर इनका बहुत भयंकर हमला हो जाता है तो टहनी कमजोर हो जाती है और धीरे धीरे पौधा सूख जाता है ।
6- Root Maggot
यह पौधे के ऊपरी हिस्से के बजाय जड़ों की तरफ हमला करता है । यह आपको दिखता नहीं और मिट्टी के नीचे रह कर जड़ों को चूसकर अपना पेट भरता है ।
7- Red Spider Mite
यह छोटे mites पत्तियों के नीचे रहते हैं और उसका sap को चूसता रहता है । जिससे पत्तियाँ चितकबरी सी हो जाती है ।
कभी कभी इसके द्वारा बनाए गए जाले भी पौधे पर दिख जाते हैं ।
8- Gall Mite
यह बहुत महीन mites होते हैं ये भी पौधे के sap को चूसकर रहते हैं जिससे पौधे की ग्रोथ खराब हो जाती है ।
9- Leaf Miner
इनमे कई प्रकार के insects आते हैं जो अपनी लार्वा स्टेज मे रहते हैं , इन insects मे कई तरह की मक्खी , moths, sawflies और beetles होते हैं जो पत्तियों पर जीवित रहते हैं जिससे पत्तियों पर सफ़ेद धब्बे जैसे बन जाते हैं या फिर सफ़ेद trails बनी रहती हैं ।
10- Earwig
यह ज़्यादातर डाहेलिया, गुलदाउदी और clematis के फूलों पर से अपना भोजन पाते हैं ।
11- Wooly Aphid
इस कीट के शरीर पर सफ़ेद filament जैसी wax की कोटिंग होती है जो सूत या wool जैसी लगती है ।
12- Cabbage Caterpillar
यह तेज़ी से खाने वाला insect बंद गोबी और उसकी अन्य क़िस्मों को खाकर फसल को खराब कर देता है ।
13- Cut worm
यह नन्हें और नए पौधों को काट के गिरा देता है , यह पौधों को मिट्टी के सतह के पास या उसके नीचे के स्थान पर काट कर खाता है ।
14- Thrips
यह पौधे के हिस्सों जैसे फल , फूल और पत्तियों का जूस चूस कर पौधे को नुकसान पहुंचाता है ; पत्तियाँ पीली सूख होकर मर जाती हैं।
जिस पौधे पर यह हमला करते हैं वो ट्विस्ट करके , बेरंग होकर मुरझाने लगते हैं । यह कई viral diseases के वाहक भी हो सकते हैं ।
15- Snail
घोंघा बड़े और छोटे आकार के हो सकते हैं और यह पौधे के लगभग हर हिस्से को अपना भोजन बनाते हैं । कई snails फंगी या मशरूम को अपना शिकार बनाते हैं ।
16- Slug
slug चौड़े पत्तों आले पौधों और weeds पर जीवित रहते हैं यह आपके गार्डेन को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
ये पौधे के सभी भागों जैसे पत्तियों , तने , जड़ यहाँ तक बीज को भी अपना भोजन बना लेते हैं ।
17- Weevil
लार्वा काटकर या चबा कर जड़ों को खा जाते हैं जबकि वयस्क पत्तियों को खाते हैं वो भी रात मे ।
18- Cricket
यह काटकर या चबा कर घास , weeds , पत्तियों , झड़ियों आदि को खाकर नष्ट करते रहते हैं । यह कम समय मे ही बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
19- Grasshopper
टिड्डा काटकर या चबा कर घास , weeds , पत्तियों , झड़ियों आदि को खाकर नष्ट करते रहते हैं । यह भी कम समय मे ही बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
20- White fly
इसके सुई जैसी संरचना होती है जिससे यह पत्तियों को पंकचर करके उसका रस या sap चूस लेता है ।
जिससे पत्तियाँ spotted दिखने लगती हैं क्यूंकी ये पत्तियों के निचले भाग से भोजन खाते रहते हैं ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..