Holly Hock की पहचान और उगाने के तरीके जानिए | Holly Hock care tips

Holly Hock care tips

कॉमन नाम :                      Holly Hock

वानस्पतिक नाम :                Althaea rosea

सिड्लिंग्स लगाने का समय :     Aug- Sept

ट्रांसप्लांट करने का समय :      Sept -Oct

पौधों के बीच की दूरी :         45 cm x 45 cm

पौधे की ऊंचाई :                150-180 Cm

फूल खिलने का समय :         March-May

सूरज की रोशनी :               Full

पानी :                           Normal

कहाँ ज्यादा लगाएँ :             background border

holly hock hindi

अगर आपके पास lawn है या बनाने की सोच रहे हैं तो मार्च -अप्रैल मे खिलने वाले गजब के खूबसूरत Holly Hock को आपको lawn के पीछे के साइड background के लिए जरूर लगाना चाहिए । इसके अलावा lawn के किसी भी तरफ के border के लिए भी आप इसे लगा सकते हैं और एक corner मे गमले में भी लगा सकते हैं ।

बीज कब लगाएँ

अगस्त से सितंबर का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है । पिछले साल के फूलों से अगर बीज बचा के रखे गए हैं तो उन्हें डाइरैक्ट जमीन मे फैलाया जा सकता है । seedling से अच्छा है कि इसे जमीन मे फैला दिया जाय । जब पौधे निकाल आए तो thinning करना सही रहता है ताकि हर पौधे के बीज लगभग 45 सेमी की जगह बनी रहे ।

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां होली हॉक को लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए क्यूंकी इसकी जड़ें काफी फैलती हैं ।

मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।

holly hock hindi

सन लाइट

holly hock को जितनी धूप मिले उतना अच्छा है , दिन भर धूप मिले तो बहुत अच्छा रहता है , कम से कम 6 घंटे की धूप तो जरूर मिलनी चाहिए ।

पानी

नॉर्मल मात्रा मे पानी की जरूरत रहती है होली हॉक को । अगर गमले मे लगाया है तो मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी लगे तभी पानी दें यदि मिट्टी छूने पर dampness लगे तो पानी न दें ।

मार्च के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पद सकती है ।

खाद

मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी जब फूल आने लगे तो 15 दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

 

holly hock hindi

फूल से बीज

फूल खिलने के बाद उसी से काले रंग का बीज बन जाता है और टहनी से लगा रहता है , इसे आप अगले सीजन के लिए सावधानी से निकाल कर रख सकते हैं ।

अखबार मे लपेटकर किसी डब्बे मे रख दें और ऐसी जगह रखें जो सूखी हो और आपको अगले साल अगस्त -सितंबर में याद भी रहे ।

Leave a Comment

x