मैक्सिकन सन फ्लावर लगा कर अपनी बगिया खूबसूरत बनाएँ | Mexican Sunflower Care in Hindi

Mexican Sunflower Care in Hindi

मेक्सिको मे origin होने के कारण इसका नाम Mexican Sunflower पड़ा है , यह रियल सन फ्लावर से काफी छोटा होता है , पर देखने मे सिंगल पेटल वाले डहेलिया की तरह दिखता है ।आप अपने lawn या टेरेस गार्डेन पर एक साइड ढेर सारे मैक्सिकन सन फ्लावर लगा कर बिलकुल ही अलग सा लुक प सकते हैं । Mexican sunflower care in Hindi

कॉमन नाम :                      Mexican Sunflower

वानस्पतिक नाम :                Tithonia rotundufolia

फैमिली :                           Compositae

बीज लगाने का समय :         Apr-May, Aug-Sep

ट्रांसप्लांट करने का समय :      Jul-Aug, Oct-Nov

पौधों के बीच की दूरी :         60 cm x 60 cm

पौधे की ऊंचाई :                120-180 Cm

फूल खिलने का समय :         Aug-Sep, Feb-Mar

फूलों के रंग :                    Yellow , Orange

सूरज की रोशनी :               Full

पानी :                            Normal

कहाँ ज्यादा लगाएँ :             For Beddings ,Hedges & Borders

मेक्सिकन सन फ़्लोवर

 

अगर आपके पास lawn है या बनाने की सोच रहे हैं तो साल के कई महीनों खिलने वाले खूबसूरत Mexican Sunflower को आप lawn  के बॉर्डर के लिए जरूर लगाएँ ।

इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे गमले में भी लगा सकते हैं ।

यह एक वार्षिक पौधा है जो बहुत गर्मी भी बर्दाश्त कर लेता है और तेज़ धूप और सूखे मे भी अच्छे फूल दे सकता है ।

बीज कब लगाएँ

अप्रैल से मई का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है ।इसके अलावा अगस्त –सितंबर मे भी इसके बीज लगाए जाते है जिनसे फूल फरवरी –मार्च मे निकालने शुरू होते हैं ।

Seedling से अच्छा है कि इसे जमीन मे फैला दिया जाय । जब पौधे निकाल आए तो thinning करना सही रहता है ताकि हर पौधे के बीज लगभग 50-60 सेमी की जगह बनी रहे ।

इनके बीज बड़े आकार के होते हैं जिन्हें आप डाइरैक्ट गीली मिट्टी मे लगा सकते हैं , लगाने के बाद इन्हें थोड़ा दबा दें बस ,मिट्टी से ज्यादा कवर न करें क्यूंकी इन्हें सन लाइट की जरूरत होती है germination के लिए ।

बीज लगाने के 5-10 दिन में germination हो जाएगा और पत्तियाँ दिखने लगेंगी ।

gardening soil hindi
लान मे बीज लगाने के पहले अच्छे से गुड़ाई, सफाई आदि कर लें

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।

मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।

सन लाइट

इस फूल को जितनी धूप मिले उतना अच्छा है , दिन भर धूप मिले तो बहुत अच्छा रहता है , कम से कम 6 घंटे की धूप तो जरूर मिलनी चाहिए ।

पानी

सामान्य मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है ।

मार्च के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।

खाद

मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी जब फूल आने लगे तो 15 दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

वरमी कम्पोस्ट भी बीच बीच मे दे सकते हैं ।

अगर आपकी Mexican sunflower की झड़ी बेतरतीब तरीके से इधर उधर बढ़ रही है तो उसकी छटाई कर सकते हैं , इसके फ्लावर को कट फ्लावर की तरह use करें जो आसानी से 4-5 दिन तक चल जाती है ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं । नीचे दिये like बटन को जरूर दबाएँ , धन्यवाद ।

Happy Gardening

Leave a Comment

x