सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाए | syngonium plant in hindi

पौधों के शौकीन हो और आपके पास Syngonium न हो ऐसा तो हो नही सकता , हम यहा ‘सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाए’  में इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे ।syngonium plant in hindi

Syngonium plant in Hindi

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाए जानने के पहले सिंगोनियम का परिचय आपसे करा देते हैं । इसका वानस्पतिक नाम Syngonium podophyllum  है इसके अलावा तीर जैसे shape के कारण इसे Arrowhead Plant, Arrowhead Vine, Goosefoot के नाम से भी जाना जाता है ।

इसकी लताएँ 10-20 मीटर तक लंबी हो सकती हैं और ट्रिम करके rounded प्लांट की तरह भी  अच्छे से grow किया जा सकता है ।

Syngonium plant in Hindi
                                                                                        syngonium होम डेकोर के लिए बेस्ट है

स्पाइडर प्लांट और Areca Palm की ही तरह यह भी एक Flowering Plant फैमिली Arecaeae का एक खूबसूरत पौधा है , वैसे आमतौर पर घर पर लगाने पर इसमें फूल कम ही दिखते हैं , अपने native place पर उगे पौधों में फूल व फल दोनों आते हैं ।

ये Tropical Rain Forest के Native Plants हैं और मूल रूप से दक्षिण मेक्सिको , वेस्ट इंडीज और साउथ अमेरिका में पाये जाते हैं ।

अभी वर्तमान मे सिंगोनियम पूरे विश्व में को एक Houseplant के रूप मे उगाया और बेचा जाता है ।

पालतू जानवरों के लिए सेफ नहीं है

इसकी कटी हुई पत्तियों से कैल्शियम ओक्ज़्लेट निकलता है जो पेट्स और बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है , अतः आपको पेट्स और छोटे बच्चे के होने पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी । आप चाहे तो इन्हें hanging plants के रूप में भी लगा सकते हैं ।

सिंगोनियम के फायदे

1 ॰ एयर प्यूरिफायर Air Purifier Plant

सिंगोनियम बहुत ही असरदार प्राकृतिक Air Purifier माना जाता है । वर्ष 1989 में नासा द्वारा करीब 1 दर्जन पौधों की सूची जारी की गई थी जिसके अनुसार यह पौधे जहरीले गैसों को अवशोषित करने में सक्षम हैं ।

इसके अलावा यह हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों Particulate Matters को भी अवशोषित कर लेता है, और आपको साफ हवा प्रदान करता रहता है । इस तरह यह एक Natural Air Purifier है ।

2 ॰ सिंगोनियम फेंग सुई पौधा

यह एक परफेक्ट फेंग सुई प्लांट है , इसमें आगे बढ्ने की ऊर्जा होती है जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ्ने में सहायता करती है ।

Syngonium plant in Hindi
                                                                                syngonium फेंग शुई के लिए

अपने work place पर आप इसे अपने डेस्क पर नए विचारों और प्रेरणा के संचार लिए रख सकते हैं ।

घर पर इसे लगाने से घर की chi जिसे हम हवा पानी कहते हैं वह उत्तम होगा और stress , anxiety, अनिद्रा और फालतू की बहस से आप दूर रहेंगे और positive energy का संचार होगा ।

3 ॰ सिंगोनियम Hard to Kill प्लांट है

कम केयर पर भी सिंगोनियम का पौधा मरता नही है , कुछ दिन अगर आप इसे पानी देना भूल जाए तो भी यह मरेगा नही और पानी देने पर दुबारा हरा भरा हो जाएगा ।वैसे इसका मतलब यह नही कि आप इसकी केयर न करें ।

सिंगोनियम कहाँ से खरीदें

अपने आसपास की नर्सरी पर से खरीद सकते हैं , इसके अलावा आप online syngoniums भी देख सकते है । कई Online Plants Store हैं जो अच्छी packing के साथ पौधे Deliver करते हैं पर अलबत्ता online आपको यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है ।

आजकल लोग facebook ग्रुप्स join करके उस पर पौधे आपस में Exchange करते हैं जिसमें वो सिर्फ Delivery Charges ही लेते हैं , ये Option भी आप जरूर देखें ।

Syngonium plant in Hindi

इसके अलावा अगर आपके किसी रिश्तेदार या मित्र के पास पुराना सिंगोनियम है तो उसकी कटिंग करके नया पौधा आप तैयार कर सकते हैं , इसकी कटिंग बिना किसी खास प्रयास के लग जाती है ।

इसकी कटिंग भी मनी प्लांट की कटिंग की ही तरह बहुत आसानी से लग जाती है , जिसकी सफलता की संभावना 100% रहती है इसलिए इसकी कटिंग जरूर ट्राई करें ।

मिट्टी कैसे तैयार करें 

कोई भी साधारण Kitchen Gardening के लिए use होने वाली Soil का प्रयोग किया जा सकता है ।  जिसमें आपको अच्छी Drainage और Aeration का ध्यान जरूर देना है ।

सामान्य रूप से आप इस अनुपात में मिट्टी तैयार कर सकते हैं –

गार्डेन सॉइल   50%

कोकोपीट      30% (नमी बरकरार रखने हेतु)

खाद          20%

यह भी पढ़ें – किचन वेस्ट से खुद ही खाद बनाए और साल के हजारों रुपये बचाएं

सिंगोनियम की देखभाल कैसे करें

धूप

Bright Indirect Sunlight सिंगोनियम की अच्छी Growth के लिए बेस्ट रहता है । वैसे ये बेहद कम लाइट में भी अपने को survive कर लेता है ।

सूरज की तेज़ Direct लाइट से इसे बचाना चाहिए उससे इसकी पत्तियाँ झुलस जाती हैं । सुबह की 1-2 घंटे की सूर्य का प्रकाश से दिक्कत नही होगी पर उसके बाद की धूप से बचाए ।

पानी

पानी देने के पहले देख लें की ऊपरी सतह की मिट्टी सूख गई है या नही । पूरी तरह से मिट्टी सूखने न दें , गर्मी के दिनों में एक बार पानी जरूर दें नही तो पत्तियाँ सूखने लगेंगी ।

खाद रसायन

वर्ष में एक बार ऊपर से 2 इंच मिट्टी निकाल कर उसमें बराबर मात्रा में कम्पोस्ट मिलाकर दुबारा गमलों मे डाल सकते हैं ।

इसके अलावा कोई भी Organic Liquid Fertilizer वर्ष में 2-3 बार विशेषकर गर्मियों में जरूर दें ।

सर्दियों में खाद न दें ।

कीट /रोग

पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।

Spider Mites तथा White Fly से बचने के लिए किसीshampoo को 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है ।

Special Care

15-20 दिनों के अंतराल पर पत्तियों को साफ करते रहें अन्यथा धूल एकत्र होने से पौधा बदसूरत दिखने लगेगा ।

साफ करने के लिए आप पानी से स्प्रे कर सकते हैं इसके अलावा सूती कपड़े से हल्के हाथों से पत्तियों को पोछ सकते हैं ।

Syngonium plant in Hindi
                                                                                                 syngonium tower

बरसात के मौसम में इसकी pruning करने से नयी growth हो सकेगी और पौधा ज्यादा घना और हरा भरा बना रहेगा ।

विशेष टिप्स

आप इसे घर के Entrance पर , Living Room में , बालकनी मे तथा अन्य कई जगहों पर लगाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं ।

इसके अलावा विंडो सिल पर भी जहां हल्की धूप आती हो डिजाइनर pots मे लगाकर रख सकते हैं ।

Syngonium plant in Hindi
                                                                                        हैंगिंग बास्केट में लगा हुआ syngonium

इसकी छोटी पत्तियों की किस्म जिसकी पत्तियाँ कुछ हल्का लाल रंग लिए होती हैं , hanging plant के रूप में लगा सकते हैं ।

उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत काम कि लगी होगी और आप सिंगोनियम को जल्द ही अपने घर लाएँगे और शुद्ध हवा में सांस लेगे ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

1 thought on “सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाए | syngonium plant in hindi”

  1. बहुत अच्छी व विस्तृत जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment

x