14 फरवरी को जब पूरी दुनिया अपने चाहने वालों को गुलाब के फूल गिफ्ट कर रही होगी , आप इन सब से हटके इन 14 Valentine Day Plants Gift में से किसी पौधे से अपने चाहने वाले को Impress कर रहे होंगे ।
गुलाब का फूल तो हर कोई अपने चाहने वाले को देते ही हैं पर यह जरूरी नही कि उन्हें फूल ही पसंद हो इस लिए आप ये खूबसूरत और बेहद Cute Plants उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं जो एक दो दिन बल्कि सालों तक उनके पास रहेंगे । और शायद ये आपका दिया सबसे खूबसूरत गिफ्ट भी होगा जो आपने उन्हें दिया होगा ।
10 ट्रेंडी और स्टाइलिश पौधों की लिस्ट यहाँ देखें
फूल की जगह पौधे क्यू देना चाहिए
जो सब कर रहे हो उससे कुछ अलग और नया करना ही लोगों को ज्यादा impressive लगता है । इसके साथ ही आपका फूल 2-3 दिन में खराब हो जाएगा जबकि एक पौधा थोड़े से केयर के साथ ही सालों तक रह सकता है ।
आपने जिसे भी यह गिफ्ट दिया है उसे आपकी याद काफी समय तक आती रहेगी जब भी वह आपके दिये पौधे को देखेंगा या उसमें पानी आदि डालेगा ।
यह आपके Nature Lover होने का भी सबूत देगा और आपकी एक अच्छे और Creative इंसान होने की इमेज को बढ़ाएगा ।
1॰ एन्थूरियंस Anthuriums

2॰ हार्ट फर्न्स Heart Ferns

3॰ होया हार्ट Hoya Heart

4॰ स्ट्रिंग ऑफ हार्ट String of Heart

5॰ मोथ ओरकिड Moth Orchid

6॰ क्रीपिंग चार्ली Creeping Charlie

7॰ कलोंचे kalanchoe

नोट : पौधों कि अच्छी सेहत के लिए एप्सम साल्ट का प्रयोग ऐसे करें
8॰ हार्ट लीफ फिलेडेंड्रोन Heart Leaf Philodendron

9॰ वैरिगेटेड मोंस्टेरा Variegated Monstera

10॰ बर्ड ऑफ पैराडाइज़ Bird of Paradize

11॰ मिनिएचर रोजेज़ Miniature Roses

12॰ लकी बैम्बू Lucky Bamboo

13॰ नियोन पोथोस Neon Money Plant

मनी प्लांट के फायदे और ढेर सारे घनी पत्तियों के लिए यहाँ क्लिक करें
14॰ सकुलेंट्स Succulents

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यहा दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और इन प्लांट्स कि सूची में से कुछ प्लांट्स आप अपने चाहने वालों को जरूर गिफ्ट करेंगे ।आप हमे यह जरूर बताएं कि इनमें से सबसे खूबसूरत प्लांट आपको कौन सा लगा और क्या इनमें से कोई प्लांट आपके पास है ?