आपके घर में कोई पौधा हो चाहे न हो पर मनी प्लांट का पौधा जरूर होना चाहिए। ‘मनी प्लांट के फायदे‘ जानकर आप इसे आज ही कहीं न कहीं से ले ही आएंगे ।
हम भारतीयों के घरों का सबसे पुराना पौधा है ये जिससे हम घरों को सजाया करते थे ।अगर आपको याद हो तो कई लोग इसे घरों में शराब कि बोतलों में , डब्बों में और कुछ लोग तो बल्ब में भी लगा लेते थे ।
यह अकेला ऐसा पौधा है जो आपके घर में हरियाली भी लाता है , खुशहाली भी लाता है , Creeper की तरह फैल भी जाता है , Hanging Plant भी बन जाता है , गमले में Tower Shape भी ले लेता है , घर भी सजाता है , हवा को भी शुद्ध करता है और सबसे खास बात कि इन सबके बदले ये आपसे ज्यादा कुछ मांगता भी नहीं है ।
चलिये मनी प्लांट के बारे में कुछ और जान लेते हैं
मनी प्लांट का परिचय
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Money Plant को French Polynesia Island का मूल पौधा माना जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय डेट लाइन के पास है और दोनों अमेरिका महाद्वीप और आस्ट्रेलिया-एशिया के बीच बहुत छोटा सा द्वीप समूह है ।
इसका वास्तविक नाम Epipremnum Aureum (एपी-प्रेम-नम और-एयम) है , वैसे जगह और समय के साथ इसको कई नाम मिलते गए ।
दुनिया भर में प्रचलित कुछ खास नाम है – गोल्डेन पोथोस (Golden Pothos) , Ceylon Creeper , Taro Vine
गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें |
|
Hand Gloves |
|
Trowel (खुरपी( |
|
Hand Pruner |
|
Garden Scissors |
|
Spray Bottle |
एशिया खासकर South East Asia में इसे Money Plant के नाम से जाना जाता है । कुछ लोगो का मानना है कि इसके पत्तों के Shape सिक्कों जैसे होने के कारण इसको यह नाम मिला , वैसे मुझे इसके पत्ते सिक्कों के Shape के तो नहीं लगते, क्या आपको लगते हैं ?
हाँ एक कहानी जरूर प्रचलित है जिसमें एक कोरियन या चाइनीज़ व्यक्ति अपनी गरीबी से छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करता है ।
एक दिन सुबह उसको अपने खेत मे एक मनी प्लांट का पौधा दिखता है उसे वह अपने घर ले आता है और उसे एक गमले मे लगा देता है । कुछ दिन बाद से ही उसकी आर्थिक हालत सही होने लगती है और एक वर्ष मे ही वह काफी धनवान हो जाता है ।
तभी से मान्यता है कि जो भी इस पौधे को अपने घर पर लगाएगा उसको धन और समृद्धि प्राप्त होगी , ये कहानी ज्यादा सही जान पड़ती है इसके नाम के पीछे ।
मनी प्लांट लगाने के फायदे
NASA द्वारा Air Purifying Plants की सूची में Money Plant का भी नाम है , ये कई विषैले गैसों व कणों को अवशोषित करके घर की हवा को शुद्ध करता है । इसीलिए इसे घर के अंदर , Offices में लगाना श्रेयकर होता है ।
वास्तु और फेंगसुई के अनुसार मनी प्लांट घर में सुख- सुविधा और समृद्धि लाने वाला पौधा है , इसको घर में लगाने से घर में Positive Vibes बनी रहती है और किस्मत चमकती रहती है ।
मनी प्लांट कई तरह से लगाया जा सकता है , कई रूप में बदला जा सकता है । घर को सजाने के लिए यह बहुत ही आदर्श पौधा है यही एक ऐसा पौधा है , धूप पर ज्यादा निर्भर न होने के कारण आप मनी प्लांट से घर के किसी भी location या कोने को सजा सकते हैं।
मनी प्लांट के लिए आदर्श परिस्थिति
तापमान
मनी प्लांट 15 डिग्री C से ज्यादा तापमान पर अच्छे से Grow करता है , ज्यादा ठंड में इसकी पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं तथा पत्तों में धब्बे दिखने लगते हैं ।
धूप/रोशनी
मनी प्लांट के लिए मध्यम धूप Best रहता है , बहुत अंधेरे वाली स्थान या बहुत तेज़ सीधी धूप वाले स्थान पर इसको थोड़ी दिक्कत होती है Grow करने में । अगर Partial Sun Light मिले तो इसके लिए बेहतर होता है ।
वैसे किसी भी परिस्थिति में मनी प्लांट का पौधा मारता नहीं है पर इसकी रंगत में फर्क पड़ जाता है ।जहां भी रखे वहाँ Sun Light न हो तो Bulb या Tube Light की रोशनी जरूर होनी चाहिए ।
पानी
गर्मियों में दिन में 2 बार पानी देना सही रहेगा , जबकि जाड़े में हफ्ते 2 बार दे सकते हैं या उसकी मिट्टी की ऊपरी परत देख कर भी दिया जा सकता है । अगर ऊपरी परत पर नमी है तो पानी देने की जरूरत नहीं है , कुछ सूखने पर थोड़ी मात्रा में पानी दिया जा सकता है ।
पानी देते समय जितना संभव हो पूरे प्लांट को ऊपर से भी पानी दें यानि प्लांट को नहला दें इससे पत्तियाँ साफ और चमकदार दिखती रहेंगी ।
मनी प्लांट कैसे उगाये
कहाँ से लें
मनी प्लांट का पौधा वैसे तो आप कहीं आसपास से भी तोड़कर ल सकते हैं अन्यथा किसी नर्सरी या Online भी मंगा सकते हैं ।
एक बहुत पुरानी मान्यता ये भी है की Money Plant को किसी के पास से चुरा कर अपने घर में लगाने से सौभाग्य या Good Luck आता है तो आप ये भी तरीका अपना सकते हैं ।
मिट्टी
मनी प्लांट उगाने के लिए खाद या वरमी कम्पोस्ट (40%) , गार्डेन की मिट्टी (30%) और कोकोपीट (30%) Use कर सकते हैं जिसमें Drainage और Aeration का ध्यान रखा गया हो ।
गमला
मनी प्लांट को आप कैसे लगाना चाहते हैं और किस स्थान पर रखना चाहते हैं उस हिसाब से Plastic , Ceramic या Hanging Basket का प्रयोग कर सकते हैं । आपको यह ध्यान रखना है कि Pot में कम से कम 2 – 3 Holes तो अवश्य ही हो ।
Pot का Size बड़ा होने पर जाहिर है पौधे कि अच्छी Growth होगी और काफी लताएँ निकलने में सहायता मिलेगी , वैसे हर Size के गमले में ये Grow कर जाता है ।
गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें |
|
Watering Cane |
|
Cocopeat |
|
Neem Oil |
|
Seaweed Fertilizer |
|
Epsom Salt |
मनी प्लांट की कटिंग कैसे करें
Money Plant की Cutting लगाना बहुत आसान है , इसकी Cutting तोड़ते समय आपको बस इतना ध्यान रखना है की पत्ती के साथ साथ एक Node या Aerial Root जरूर हो उसमें । मनी प्लांट लगाने के 2 तरीके हो सकते है पहला मिट्टी मे और दूसरा सिर्फ पानी में।
मिट्टी मे मनी प्लांट की कटिंग
इस कटिंग को अच्छे सॉइल मिक्स से भरे किसी छोटे गमले में लगा दें ।
नोड को मिट्टी के अंदर रखें उसी से नई roots निकलेंगी । मिट्टी मे इतना पानी डाल दें कि hole से पानी निकलने लगे । अब गमले को किसी छायादार जगह पर रख दें और नमी बना कर रखें । नई पट्टियाँ आने में एक महीने से भी ज्यादा समय लग सकता है ।
सिर्फ पानी में मनी प्लांट की कटिंग
मनी प्लांट की सबसे खास बात यह है कि यह किसी बोतल या ज़ार में बिना मिट्टी के सिर्फ स्वच्छ पानी में भी लगाया जा सकता है । इस तरीके से लगाने के लिए थोड़ी लंबी लता लें तो सही रहेगा ताकि बोतल या ज़ार में पौधा खूबसूरत भी लगे ।
कटिंग को सिर्फ आपको पानी से भरे बोतल में डाल देना है बस , 15 से 20 दिन में कटिंग मे roots दिखने लगेंगी । आप चाहे तो इसे निकाल कर गमले में लगा दें नहीं तो बोतल में भी रख कर घर को सजा सकते हैं ।
इस पानी को एक सप्ताह या 10 दिन में बदलते रहें , जब भी पानी बदलें पौधे की जड़ों को भी अच्छे से धूल लें ।
मनी प्लांट में खाद
अगर आपने Money Plant के लिए प्रयोग में लाई जाने वाले Mixture में खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाया (30% से 40% तक) है तो शुरू में अतिरिक्त खाद देने की आवश्यकता नहीं है ।
बीच बीच में आप इसमें Liquid Fertilizer डाल सकते हैं , इसके लिए 10 लीटर पानी में 1 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट और 100 ML गऊमूत्र मिलाकर 4-5 दिन के लिए अलग रख दें , फिर इस घोल को आप मनी प्लांट के साथ अन्य पौधों पर भी डाल सकते हैं ।
ये घोल पोषण के साथ साथ Pest Control का भी काम करेगा ।
इसके अतिरिक्त महीने मे 1 बार Epsom Salt का छिड़काव भी कर सकते हैं। Epsom Salt के बारे में और अधिक जानने के लिए यहा क्लिक करें ।
मनी प्लांट के सूखने का कारण
Money Plant के सूखने का प्रमुख कारण Over Watering ही हो सकता है , अन्य किसी कारण से इसके सूखने की संभावना काफी कम रहती है , इस पर कीटों का भी attack भी नहीं होता है ।
पानी डालते समय यह ध्यान रखें कि गमले में पहले से ही पर्याप्त नमीं मौजूद न हो । यदि ऐसा हो तो पानी न दें , जब मिट्टी कि ऊपरी सतह सूखी हुई लगे तब ही पानी दें ।
मनी प्लांट को घना कैसे बनाए How to make Pothos Bushier
मनी प्लांट या किसी भी लता को घना बनाने के लिए 3 जी कटिंग तकनीक का सहारा लेना चाहिए । इसके लिए सबसे पहले जो 3-4 लताए निकले आपके प्लांट से जिनमें कम से कम 4-5 पत्तियाँ आ गई हों उसकी सबसे ऊपर की Tip को पिंच कर दीजिये ।
इसके बाद पिंच करने वाली जगह से कुछ ही दिन बाद नयी लता या शाखा निकल आएगी इसको थोड़ा बड़ा होने यानि जब इसमें भी 4-5 पत्तियाँ आ जाए इसकी Tip को भी पिंच कर दीजिये । यही Process 2-3 बार और कर सकते हैं ।
मनी प्लांट और वास्तु /फेंग शुई
वास्तु शास्त्र और फेंगसुई दोनों में मनी प्लांट को आपके Financial Health के लिए बहुत अच्छा माना गया है , पर इसके लिए आपको इसे घर में सही स्थान और सही दिशा में रखना होगा नहीं तो यह आपको फायदे के स्थान पर नुकसान कर सकता है ।
दिशा – वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में ही लगाना चाहिए, इससे धन और समृध्हि घर में आती है जबकि इसी को उत्तर-पूर्व में लगाने से आप पर नकारात्मक प्रभाव पद सकता है ।
घर का प्रवेश द्वार यदि उत्तर दिशा में है तो वह एक Hanging Plant कि तरह मनी प्लांट को सजा सकते हैं ।
ऐसा कहा जाता है कि जैसा Money Plant आपके घर में रहेगा वैसी ही आर्थिक स्थिति आपकी बनी रहेगी , मतलब ये कि अगर इसको आपने अपना भाग्य चमकने के लिए लगाया है तो आपको दिशा के अलावा निम्न बातों का ध्यान रखना होगा –
- कभी भी मनी प्लांट कि लताओ को जमीन पर Touch न होने दे । हमेशा इसको ऊपर कि ओर ही रखें ।
- सूखी पत्तियों को हमेशा निकलते रहें नहीं तो आपकी आर्थिक हालत भी सूखने लगेगी । ऐसा वास्तु शास्त्री कहते हैं ।
- इसको घर के अंदर रखें तो रखें तो बेहतर रहेगा ।
वैसे मेरा मानना है कि इसको आप एक खूबसूरत पौधे की तरह अपने घर में जगह दें , साथ ही साथ ये आपके घर की हवा को भी साफ करता रहेगा , इसके साथ सौभाग्य भी लाता है तो ये सोने पे सुहागा हो जाएगा , है न ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..