Gaillardia Care in Hindi
सर्दियों के फूल जब सूखने लगे तो हम गर्मियों के फूलों कि तैयारी शुरू कर देते हैं । गर्मियों के लिए एक शानदार फूल gaillardia है जिसे आपको जरूर लगाना चाहिए । Gaillardia Care in Hindi
कॉमन नाम : Gaillardia / Blanket Flower
वानस्पतिक नाम : Gaillardia aristata
फैमिली : Asteraceae
बीज लगाने का समय : Feb-Mar
ट्रांसप्लांट करने का समय : Apr-May
पौधों के बीच की दूरी : 30 cm
पौधे की ऊंचाई : 45-60 Cm
फूल खिलने का समय : May-Oct
फूलों के रंग : Maroon+Yellow
सूरज की रोशनी : Full
पानी : Med/Heavy
किस तरह लगाएँ : Beddings , Containers
Gaillardia का परिचय
अमरीका महाद्वीप का नेटिव यह पौधा Blanket flower के नाम से भी जाना जाता , ऐसा इसलिए क्यूंकी नेटिव अमेरिकन द्वारा ऐसे ही चटक रंगों का इस्तेमाल करके blanket आदि बनाया जाता है ।
Gaillardia नाम फ्रांस के 18वी सदी के एक मजिस्ट्रेट Maitre Gaillard de Charentonneau के नाम पर रखा गया है जोकि एक मजिस्ट्रेट होने के साथ ही एक बहुत ही काबिल वनस्पतिशास्त्री भी थे ।
कहाँ लगाएँ
Lawn मे एक पंक्ति मे लगाने के लिए बेस्ट है साथ ही ये बहुत कम केयर के फलते फूलते रहते हैं , या कह सकते है कि अगर आप इन्हें नज़र अंदाज़ भी करते हैं तो भी इन्हे कोई दिक्कत नहीं होती है ।
इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे कई गमले में एक साथ भी लगा सकते हैं ।
इनको जितनी ज्यादा संख्या मे लगाएंगे उतना ही अच्छा और शानदार look ये आपके lawn या घर को देंगे ।
यह एक वार्षिक पौधा है जो बहुत गर्मी भी बर्दाश्त कर लेता है पर partial sunlight वाली जगह आदर्श स्थान होता है ।
बीज कब लगाएँ
फरवरी से मार्च का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है ।
इनके बीज को germinate होने के लिए sunlight कि जरूरत पड़ती है इसलिए
30-40 दिन मे Seedlings तैयार होने के बाद इन्हें lawn या गमले जहां भी लगाना हो transplant किया जा सकता है ।
बीज लगाने के लगभग 3 महीने बाद से यह फूल देना शुरू करते हैं और ठंड के पहले तह इनमे फूल आते रहते हैं ।
साल के लगभग 6 महीने तक ये फूल दे सकते हैं , इतने लंबे समह तक बहुत कम ही वार्षिक पौधे फूल देते हैं ।
मिट्टी कैसी तैयार करें
सच कहा जय तो यह बिलकुल सामान्य मिट्टी मे भी लग जाता है , फिर भी कुछ तैयारी कर लें तो अच्छा रहेगा ।
जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।
मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।
गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए 6-8 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें ।
सन लाइट Sun Light
सूरज कि रोशनी कि मात्रा जितनी अजयदा होगी blooming उतनी ही ज्यादा अच्छी और आकर्षक होगी ।
पानी Watering
सामान्य मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है ।
मार्च के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।
खाद Fertilizers
मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती ।
कीट / रोग Pest
इस पौधे मे कीट का प्रकोप या रोग लगने कि संभावना बहुत कम रहती है । फव्वारे से पानी का छिड़काव करने से कीट पौधे पर रुक नहीं पाते ।
जरूरी टिप
सूख चुके फूलों को तुरंत कैंची (deadheading) से काट दें ताकि जरूरी पोषण अन्य नए कलियों को मिले और अच्छे और नए फूल निकल सकें ।
इस साल के फूलों से आप बीज निकाल किसी लिफाफे मे रख ले और अगले साल इन्हीं से फिर से नए पौधे उगा सकते हैं ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , धन्यवाद ।
Happy Gardening