हम इंसान वर्तमान मे एक केमिकल युक्त संसार मे रह रहे हैं , चाहे घर हो बाहर हर जगह केमिकल है । खाने पीने के सामानों से लेकर हवा तक मे केमिकल घुला हुआ है जो हमारे सेहत के लिए धीमे जहर कि तरह काम करता है ।
आपको जानकर राहत मिलेगी कि कुछ ऐसे प्लांट्स हैं जो इन जहरीली गैसों को अवशोषित करके घर के अंदर के हवा को शुद्ध कर सकते हैं , इनमे से कुछ पौधों को आप अपने बेड रूम मे भी रख सकते हैं । Air Filtering Plants in Hindi
अमेरिका की संस्था नासा (National Aeronautics & Space Administration) ने वर्ष 1989 मे एक लैंडस्केप कंपनी के साथ एक रिसर्च किया जिसमे उन्होने यह पता लगाने का प्रयास किया कि space station की हवा को कैसे शुद्ध किया जाए ।
इस रिसर्च का निष्कर्च यह निकला कि कुछ ऐसे Plants भी हैं जो कार्बन डाई ऑक्साइड खींचकर ऑक्सीज़न निकालने के अतिरिक्त कई अन्य ज़हरीली गैसों को भी समाप्त करने कि क्षमता रखते हैं ।
कार्बन डाई ऑक्साइड के अलावा जो खतरनाक गैसें हमारे घरों के अंदर पाई जाती हैं वो मुख्यतः ये हैं –
Benzene
Formaldehyde
Trychloroethylene
Xylene
Toluene
Ammonia
अब आप सोच रहे होंगे कि ये इतनी खतरनाक गैसें घर मे कहाँ से आ जाती हैं , तो आपको यह बताते चले कि यह गैसें आपके घर के अंदर से ही आते हैं जैसे घर के कार्पेट , पेंट , वालपेपर , कुर्सी मेज या बिजली के उपकरण आदि ।
रिसर्च मे आगे यह पता लगा कि एक 10 x 10 वर्ग फुट के कमरे की हवा को शुद्ध करने लिए कम से कम 1 पौधा जरूर लगा होना चाहिए । यहाँ हमे यह ध्यान रखना है कि यह सभी टेस्ट और रिसर्च आदर्श space station का माहौल बना कर किया गया था ।
आने वाले वर्षों मे 20-25 पौधे के साथ और अधिक रिसर्च किए गए और यह पता चला कि अलग-अलग पौधे अलग-अलग गैसों को अवशोषित करते हैं , कुछ कम गैसों को सोखते हैं और कुछ ज्यादा को । इनमे हर तरह के पौधे हैं जैसे कुछ indoor plants हैं , कुछ flowering plants और केला जैसे फल वाले पेड़ भी हैं –
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।