आज के अपनी इस लेख में हम आपको उन फूलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि जनवरी के महीने में आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे, यदि आप ठंड के मौसम में अपने गार्डन में सुंदर सुंदर फूल देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि ठंडी के सीजन में कौन से पौधे अच्छी तरह फूल देते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़िए।
हमारे बताए गए पौधों में कुछ पौधे बहूवर्षीय भी हैं जो कि आपको साल भर फूल देंगे, इन पौधों को कटिंग से लगाने के लिए आप नर्सरी से पौधा खरीद लें और यदि बीज से लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी। आइए बिना देर किए हुए जानते हैं जनवरी के महीने में लगाने वाले पौधों के नाम।
जनवरी के महीने में खिलने वाले फूलों के नाम
Scabiosa (स्केबियोसा)
स्केबियोसा के फूलों को पंकुशन, खुरदरा के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल Caprifoliaceae परिवार से संबंध रखते हैं। आमतौर पर इसके फूल लाल बैगनी मैजेंटा और पीला आदि रंग के होते हैं इसके पौधों को बीज से लगाया जाता है और इनकी ज्यादा देखरेख करने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके पौधों को तितलियां और हमिंग बर्ड हमेशा घेरे रहती हैं।
Balsam (बालसम)
गुल मेहंदी का पौधा impatiens परिवार का सदस्य है, इसके पौधों में रंगीन फूल होते हैं इसके पौधे छाव और सूरज की दोनों ही जरूरी होती है, इसके पौधे के फूल मीठे सुगंधित होते हैं सामान्य रूप से गुलाबी रंग के खेलते हैं लेकिन हाइब्रिड वैरायटी होने के कारण सफेद लाल गुलाबी और बैंगनी रंग के भी खिलते हैं।
Sunflower (सूरजमुखी)
सूरजमुखी के फूल को सूर्यमुखी के नाम से भी जाना जाता है, इसका बोटैनिकल नाम हेलियनथस एनस है। सूरजमुखी के फूल की पंखुड़ियों पीले रंग की होती है और अंदर हल्के भूरे रंग का चक्र होता है और इसके बीज चिपके रहते हैं। सूरजमुखी की 60 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
Ghomphera (गोमफ्रेना)
गोमफ्रेना के पौधे में गोल आकार में फूल आते हैं, जो कि पर्पल कलर के होते हैं। इन पौधों की टहनियां पतली पतली होती है, इस पौधे को आप बीज या फिर नर्सरी से पौधा लाकर लगा सकते हैं। गोमफ्रेना के पौधे को बैचलर बटन के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की खास बात यह है कि इसमें वाइट बेस्ट नहीं लगते हैं इसलिए हमें इसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है।
Hibiscus (गुड़हल)
गुड़हल के फूल को जवाकुसुम के नाम से जानते है। इस फूल का वानस्पतिक नाम “हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस” है। अगस्त के महीने में गुड़हल का फूल काफी अच्छी तरह से खेलता है और इसका फूल कई रंग का होता है जैसे कि पीला लाल गुलाबी नारंगी और सफेद। गार्डन में खिला हुआ यह फूल बेहद आकर्षित करता है
Gillardia (गिलार्डिया)
गिलार्डिया के फूल को ब्लैंकेट फ्लावर के नाम से भी जानते हैं यह फूल भी सूरजमुखी के परिवार से संबंध रखता है इसके फूल लाल पीले सफेद गुलाबी और बैगनी रंग में खिलते हैं इसके पौधों को बीजों से लगाया जाता है।
Vinca (सदाबहार)
सदाबहार या vinca बहुत ही सामान्य सा पौधा है जो गर्मी के समय में अधिक खिलता है और आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। यह एक बहुवर्षीय पौधा होता है। सदाबहार की हाइब्रिड वैरायटी आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगी इस पौधे को आप कटिंग या बीज दोनों ही तरीकों से लगा सकते हैं। इसकी दूसरी वैरायटी आमतौर पर सफ़ेद और हल्के पर्पल कलर मे आते हैं जबकि हाइब्रिड कई रंगो मे मिल जाते हैं पर हाइब्रिड पौधे अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाते और मर जाते हैं।
Centaurea (सनेटारीया)
सनेटारीया के फूल को कॉर्न फ्लावर के नाम से जाना जाता है। इसके पौधों को बीजों से लगाया जाता है आमतौर पर इसके फूल नीले सफेद गुलाबी बैंगनी रंगों में खिलते हैं। इसके फूल देखने में बहुत ही आकर्षित लगते हैं और काफी लंबे समय तक खिले रहते हैं।
Rose (गुलाब)
गुलाब का फूल बहुत ही खूबसूरत लगता है इसके पौधों में छोटे-छोटे हल्के नुकीले कांटे भी होते हैं। गुलाब की लगभग 1000 से भी अधिक प्रजातियां हैं, इसके पौधों जून महीने में लगाने पर अच्छी तरह विकसित होते हैं। इसमें आपको लाल पीला सफेद गुलाबी काला रंग का फूल देखने को मिलता है।
Cosmos (कॉसमॉस)
कॉसमॉस के पौधे को आप जनवरी के महीने में बीज से लगा सकते हैं, हालांकि इसमें फूल आपको गर्मी के सीजन में ही मिलेंगे लेकिन अगर आप इसे ठंड में नहीं लगाएंगे तो गर्मी में भी नहीं लगा पाएंगे आमतौर पर इसमें गुलाबी सफेद और पीले रंग के फूल खिलते हैं देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं यह फूल पास पंखुड़ियों वाले होते हैं।
Petunia (पेटूनिया)
पेटूनिया का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है इस फूल का आकार भी थोड़ा बड़ा होता है अगर आप इसे अभी लगा देते हैं तो ठंडी में इसमें बहुत से फूल खेलेंगे। इसमें बैगनी रंग के फूल आते हैं।
Balloon flower (बलून फ्लावर)
बलून फ्लावर को चाइनीस बेलफ्लावर या प्लैटिकोडोन के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर इसके फूल हल्की गुलाबी और सफेद रंग के होते हैं, इसके फूल जड़ी-बूटी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं।
Black eyed Susan (काली आंख वाले सुसान)
काली आंख वाले सुसान के फूलों को रुडबेकिया नाम से भी जाना जाता है। इसके पौधे डेजी के पौधों की तरह होते हैं। आमतौर पर इस में पीले और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं और बीच में काले रंग का केंद्र होता है जो कि बहुत ही आकर्षित करता है।
Azalea (अजलिया)
अज़ेलिया के पौधे का संबंध Rhododendron परिवार से है, आमतौर पर इसमें हल्की गुलाबी बैगनी और सफेद रंग के फूल खिलते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसकी पत्तियां सदाबहार होती है क्योंकि वह कभी नहीं झड़ती है और इसकी पत्तियां फूलों से थोड़ा बड़ी होती हैं।
Begonia (बेगोनिया)
बेगोनिया के पौधे दिसंबर के महीने में अच्छी फ्लावरिंग करते हैं। आमतौर पर इसमें पीले लाल सफेद गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं इसके फूल के आकार छोटे छोटे होते हैं और इसके पौधे को अच्छे से विकसित होने के लिए कंपोस्ट मिट्टी की जरूरत होती है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।पेड़ पौधो के बारे मे ऐसी ही कई रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहिए ।