जैसा इस फूल का नाम है सदाबहार वैसा ही इसका आचरण भी है , इसमे ज्यादा फूल भले गर्मियों मे आता हो लेकिन पौधा हमेशा हरियाली बनाए रखता है और गर्मियों मे जब फूल आते हैं तो आते ही रहते हैं । Sadabahar Plant Care in Hindi
Sadabahar Plant Care in Hindi
कॉमन नाम : Vinca/ Sadabahar
वानस्पतिक नाम : Vinca rosea
फैमिली : Apocynaceae
बीज लगाने का समय : Feb-Apr
ट्रांसप्लांट करने का समय : Jun-Aug
पौधों के बीच की दूरी : 30×30 cm
पौधे की ऊंचाई : 50-60 Cm
फूल खिलने का समय : Mar-Oct
फूलों के रंग : Purple & White,Red,Pink
सूरज की रोशनी : Full/Partial
पानी : Normal
किस तरह लगाएँ : Containers,Borders,Beddings
सदाबहार का परिचय
हिन्दी मे सदाबहार या अङ्ग्रेज़ी मे Periwincle नाम से जाने जाने वाले इस फूल मे कई किस्में आती है जो फैमिली Apocynaceae से जुड़े हुये हैं जो मूल रूप मेडागास्कर द्वीप का यह पौधा यूरोप और एशिया के बड़े भागों पर भी पाया जाने वाला एक बहुवर्षीय पौधा है ।
इसके चमत्कारिक औषधीय गुणों के कारण बड़े पैमाने पर खेती भी की जाती है ।
Apocynaceae फैमिली के निम्न 2 genus के फूलों को कॉमन रूप से सदाबहार या Periwincle के नाम से जाना जाता है –
1॰ Vinca
2॰ Catharanthus
भारत मे देसी रूप मे Catharanthus की किस्में ज्यादा पायी जाती हैं , यूरोप आदि मे vinca की किस्में ज्यादा पायी जाती हैं , इसीलिए भारत मे भी इसे लोग Vinca कहकर बुलाते हैं । वैसे हिन्दी मे ज़्यादातर लोग सदाबहार या बारामासी कहकर बुलाते हैं ।
फूल के सूख जाने के बाद seedpod से ढेर सारे बीज बनते हैं जो आसपास गिरकर या उड़कर नए पौधों को जन्म देते हैं , आप चाहे तो इन बीजों को अलग करके रख सकते हैं और अपने दोस्तों आदि को गिफ्ट भी कर सकते हैं ।
सदाबहार के चमत्कारिक गुण
Vinca alkaloid एक ऐसे रसायनिक एजेंट्स हैं जिंका उपयोग कैंसर के इलाज कीमोथेरेपी मे किया जाता है , आपको जानकार हैरानी होगी कि ये एजेंट्स सदाबहार के पौधे से ही पाया जा सकता है ।
इसके अलावा डायबटीज के इलाज़ मे भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
कहाँ लगाएँ
Lawn मे एक पंक्ति मे लगाने के लिए बेस्ट है साथ ही ये बहुत कम केयर के साथ फलते फूलते रहते हैं । अगर सफ़ेद और हल्के पर्पल कलर को एक साथ मिक्स करके लगाएँ तो ज्यादा आकर्षक लुक आएगा ।
इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे कई गमले में एक साथ भी लगा सकते हैं ।
आप अगर कुछ नया ट्राई करना चाहे तो 8 इंच के hanging basket मे जनवरी-फरवरी माह मे 2-3 कटिंग लगा दीजिये, गर्मियों तक इनकी अच्छी ग्रोथ हो जाएगी और hanging basket मे खिले हुये सदाबहार लोगों को जरूर पसंद आएगा ।
टेरकोटा या सिरेमिक pot मे भी यह बहुत ही सुंदर लूक देते हैं ।
मिट्टी कैसी तैयार करें
वैसे तो सदाबहार सामान्य मिट्टी मे भी अच्छे से ग्रो कर जाता है फिर भी यदि कुछ तैयारी कर लें तो अच्छा रहेगा ।
जमीन में लगा रहे हैं तो मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।
गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलाकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए 6-8 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें । अगर मिट्टी बलुई नही है तो 15-20% नदी की रेत भी मिला सकते हैं ।
सन लाइट Sun Light
अच्छी blooming के लिए 3-4 घंटे की धूप भी पर्याप्त रहती है, पर अगर धूप कम आती है तो भी ठीक ठाक फूल देता रहता है यह । टेरेस के नीचे और छायादार जगह partial sunlight पर भी अच्छी ब्लूमिंग होती रहती है ।
पानी Watering
पानी की सामान्य मात्रा ही पर्याप्त होती है Vinca के लिए , ज्यादा पानी से नुकसान होने की संभावना रहती है ।
मिट्टी की ऊपरी सतह की जांच कर लिया करे कि ज्यादा नम या ज्यादा सूखी तो नही है ,उसी अनुसार पानी दें ।
खाद Fertilizers
गमले मे तैयार किए गए मिट्टी मे खाद मिले होने की स्थिति मे बहुत ज्यादा अलग से खाद देने की आवश्यकता नही रहती है । फिर भी ज्यादा flowering के समय अतिरिक्त कम्पोस्ट या liquid fertilizer दिया जा सकता है ।
कीट / रोग Pest
इस पौधे मे कीट का प्रकोप या रोग लगने कि संभावना बहुत कम रहती है । फिर भी समय समय पर पत्तियों की जांच करते रहें और 40-50 दिन मे नीम तेल पानी मे मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं ।
जरूरी टिप
सूख चुके फूलों को तुरंत कैंची (deadheading) से काट दें ताकि जरूरी पोषण अन्य नए कलियों को मिले और अच्छे और नए फूल निकल सकें ।
साल के किसी भी समय आप इसे कटिंग से या बीज से लगा सकते हैं । एक mature पौधा जाड़े मे भी फूल देता है जिनकी संख्या और आकार छोटा रहता है , गरमियाँ आने पर इनमे प्रूनिंग कर दें और खाद दें ताकि बाकी सीजन खूब फूल खिल सकें ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़-पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden.com से जुड़े रहें , धन्यवाद ।
Happy Gardening..
Thanx for the valuable information….loads of love