घर को मॉडर्न लुक देना है तो फ़िडल लीफ फिग जल्दी से ले आयें | Fiddle Leaf Fig Plant in Hindi

बड़े पत्तों और सीधे खड़े आकार के कारण Fiddle Leaf Fig आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है । पर सही जानकारी के अभाव मे कई गार्डेनर के पौधे सूख जा रहे हैं , इसलिए इस प्लांट को लगाने के पहले कुछ जरूरी बातें आपको जरूर जान लेना चाहिए । Fiddle Leaf Fig Plant in Hindi

वानस्पतिक नाम : Ficus lyrata

फैमिली : Moraceae

कॉमन नेम : फीडल लीफ फिग , वीपिंग फिग

fiddle leaf fig plant in hindi
fiddle leaf fig की चौड़ी चटक हरे रंग की पत्तियाँ

फीडल लीफ फिग का परिचय

फीडल लीफ फिग एक tropical जलवायु का पौधा है , जो मुख्यतः पश्चिमी अफ्रीका के कैमरून से सिएरा लीओन तक मूल रूप से पाया जाता है , वर्तमान मे एक ornamental plant के रूप मे पूरे विश्व मे उगाया जाता है ।

यह जीनस Ficus का पौधा है , इसका मतलब यह हुआ कि यह पीपल , बरगद , अंजीर (fig), पाकड़ , रबर प्लांट आदि का relative है ।

अपनी Greenery और बड़े आकार के पत्तों के कारण यह drawing room , lobby , ऑफिस के वेटिंग रूम आदि के लिए एक परफेक्ट प्लांट है जहां थोड़ी धूप भी आती हो , जो वहाँ बैठने वालों को अपनी तरफ सहसा ही आकर्षित कर लेता है ।

इसके अलावा आजकल interior designers इसे लान मे या फिर बालकनी मे भी लगाने पर काफी ज़ोर दे रहे हैं जिससे यह कम समय मे ही काफी पॉपुलर हो गया है ।

फीडल लीफ फिग का आकार

यह अपने मूल स्थान मे 60 से 70 फीट तक ऊंचे पेड़ की तरह उगता है , ornamental plant की तरह यह एक बड़े गमले में 10 से 12 फीट तक बढ़ सकता है ।

इसकी पत्तियाँ 45 सेंटीमीटर तक लंबी और 30 सेंटीमीटर तक चौड़ी हो सकती हैं , समान्यतः इससे कम ही रहते हैं ।

पत्तियों का संरचना नीचे थोड़ी संकरी होती है जो ऊपर की तरफ काफी फ़ेल जाती है और बीच मे थोड़ी दबी रहती है जिससे इसका लुक वाद्य यंत्र fiddle  या वायलिन की तरह दिखता है जिससे इसका नाम fiddle leaf fig पड़ गया है ।

अपने मूल स्थान पर पाये जाने वाले पेड़ों पर फल भी आते हैं वैसे घर पर लगे fiddle leaf fig मे गमले का आकार और पोषण कम होने के कारण फल कम ही देखे जाते हैं ।

fiddle leaf fig plant in hindi
fiddle leaf fig plant in hindi

फीडल लीफ फिग कहाँ से खरीदें

आपके आसपास की नर्सरी पर इसे आप देख सकते है नर्सरी वाले को इसकी डिमांड दें सकते हैं ताकि वह इसे मँगवा ले ।

इसके अलावा आप online fiddle leaf fig ऑर्डर कर मंगा सकते हैं।

फीडल लीफ फिग की केयर कैसे करें Fiddle Leaf Fig Plant in Hindi

फीडल लीफ फिग के देखभाल में कुछ ही बातों का खास ख्याल रखना होता है जैसे indirect bright sunlight और humidity ।

प्रकाश Light

घर , लान या बालकनी का वो स्थान जहां सबसे इंडाइरेक्ट तेज़ धूप आती हो वो फीडल लीफ फिग के लिए सबसे अच्छी होती है । यह प्रकाश की उपस्थिती में अच्छा विकास करते हैं इसलिए डाइरैक्ट सन लाइट भी चलेगा इनके लिए ।

पौधे को घुमाते रहें Regular Rotation

इन पौधों को सूरज की धूप पसंद है और जब आप इसे कई दिनों या हफ्तों तक एक ही position में रखते हैं तो इसके एक ही भाग को सीधी धूप मिलती है जिससे दूसरे हिस्से को धूप न मिलने से growth अच्छी नहीं होगी ।

इसका पौधा सूरज की रोशनी की तरफ झुकने की प्रवृत्ति रखता है इसलिए भी घुमाते रहना अच्छी आदत है ताकि पौधा सीधा grow करे न कि एक तरफ को झुक जाए ।

fiddle leaf fig plant in hindi
हल्की फुलकी धूप आने वाली जगह पर भी अच्छे से ग्रो करता है यह

पानी Water

पौधे को सामान्य पानी की आवश्यकता रहती है , जब मिट्टी सूखी लाग्ने लगे तब ही पानी दीजिये हमेशा भूत ज्यादा गीला मत रखें मिट्टी को । गर्मियों मे 2 दिन मे एक बार भरपूर पानी देते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी ।

सर्दियों मे पानी की मात्रा कम कर देना चाहिए , जब मिट्टी की ऊपरी 2 इंच सतह सूखी लगे तब ही पानी दें ।

इसकी पत्तियाँ अगर मुरझा कर गिरने लगे तो तुरंत देखिये कि कहीं आप रोजाना लगातार पानी तो नहीं दे रहे जो गमले मे नीचे रुक गया हो ; ये पौधे का इशारा है कि उसे over-watering की जा रही है ।

तापमान Temperature

फीडल लीफ फिग की केयर जानने के लिए इसको किस तापमान में रखना है ये जानना बहुत जरूरी है।

ट्रोपिकल एरिया का पौधा होने के कारण 15-16 डिग्री C के नीचे यह अच्छे से ग्रो नहीं कर पाता है, इसलिए सर्दियाँ शुरू होते ही इसको आप ऐसी जगह रख दें जहां सर्द हवाओं से पौधा बचा रहे ।

फीडल लीफ फिग के लिए आदर्श तापमान 20 से 30 डिग्री C होता है ।

गर्मियों मे आप इसे बिना किसी झिझक के धूप मे रख सकते हैं , tropical climate का होने के कारण यह गरम मौसम को आराम से सहन कर लेता है ।

fiddle leaf fig plant in hindi
एक बेहद आकर्षक indoor plant के रूप मे इसे जरूर लगाएँ

मिट्टी Soil Mix

चूंकि फीडल लीफ फिग के लिए हमे ऐसी मिट्टी तैयार करना होगा जिसमें Overwatering से बचाव का इंतजाम हो मतलब ऐसी मिट्टी जो Well-drained और Porous हो । मिक्स्चर जितना लाइट हो उतना अच्छा रहेगा ।

इन 3 materials का इस्तेमाल एक अच्छे mix के रूप में किया जा सकता है –

इस के लिए आप इस माप का प्रयोग कर सकते हैं

Garden Soil       30%

Cocopeat         30%

Vermi Compost    40%

विशेष : Fiddle Leaf Fig के potting mix मे पानी बिल्कुल भी नहीं रुकना चाहिए , इस बात को और पक्का करने के लिए अगर ऊपर बताए गए मिक्स मे आप अलग से 10% pine bark और 10% charcoal मिला दें तो बहुत अच्छा रहेगा । यह दोनों चीजें ऑनलाइन ऑर्डर की जा सकती है ।

Pine bark और charcoal यानि लकड़ी का कोयला से मिट्टी को एक chunkier गुण प्राप्त होता है जिससे पानी को मूव करने का अच्छा रास्ता मिलता है , इसके अतिरिक्त अलग से पोषण और कोयले से antibacterial असर भी मिट्टी को मिलता है ।

गमला Containers

गमलों में hole पर्याप्त मात्रा में हो ताकि एक्सट्रा पानी नीचे से निकाल जाए ; soggy soil से Fiddle Leaf Fig कि जड़ें खराब हो जाती हैं ।

कभी भी रूट बाल के अनुसार ही गमला चुने ज्यादा बड़ा गमला होने की स्थिति मे भी Fiddle Leaf Fig  सही से ग्रो नहीं करता है । रूट बॉल से 2-3 इंच ज्यादा चौड़ाई वाला गमला ही लें ।

जब भी पौधा repot करे तो पिछले गमले से 2 इंच बड़ा गमला लें , ज्यादा बड़ा गमला न लें । Repot हर 2 साल पर कर सकते हैं जब आपको जड़े ऊपरी सतह पर भी दिखने लगे साथ ही नीचे hole से भी जड़े बाहर आने लगे इसका मतलब की पौधे मे root-bounding हो रही है ।

बहुत लोग designer गमलों मे पौधे लगते हैं , पर मेरा मानना है कि डाइरैक्ट इन गमलों मे न लगाएँ । पहले सामान्य गमले मे लगाए पौधों को फिर उसे उससे 4 इंच बड़े designer गमलों मे रख दें ।

आर्द्रता Humidity

चूंकि tropical area में हमेशा humidity बनी रहती है इसलिए Fiddle Leaf Fig के लिए भीउसके आसपास हवा मे कुछ नमी होना उसके अच्छे से फलने फूलने के लिए बहुत जरूरी है ।

कम dampness या सूखे क्लाइमेट मे Fiddle Leaf Fig के सूखने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है ।

नमी के अभाव में भी कई बार ये पौधे मरने लगते हैं और हमें समझ नही आता कि हमारे Fiddle Leaf Fig को क्या हो गया और कुछ ही दिनों में Fiddle Leaf Fig सूख जाता है ।

अगर आप हमेशा 60% के आसपास humidity बना के रख सकें तो यह बेस्ट रहेगा , इसके लिए आप क्रोटन के पास एक ट्रे में पानी भर कर रख लें और उसमें कुछ pebbles दल दें इससे पौधे आसपास नमी बनी रहेगी ।

खाद Fertilizer

अपनी चटक और हरी भरी पत्तियों को खूबसूरत बनाएँ रखने के लिए इसे जाड़े को छोडकर खूब पोषक तत्वों कि आवश्यकता रहती है ।

सर्दियों के एक महीने बाद से Fiddle Leaf Fig मे नई ग्रोथ शुरू हो जाती है इस समय आप गमले की 3-4 मिट्टी हटाकर उसमे बराबर मात्रा मे कम्पोस्ट मिलकर वापस डाल सकते हैं ।

विशेष : जब भी आपको Fiddle Leaf Fig मे नई ग्रोथ दिखे तो तुरंत उसको पोषक तत्व जरूर दीजिये , ये आप किसी भी रूप मे दे सकते हैं ।

Fiddle Leaf Fig को liquid fertilizer दे सकते हैं इसके लिए आप घर पर ही liquid fertilizer बना सकते हैं या फिर seaweed fertilizer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब भी पौधे को खाद देना हो पौधों को कुछ समय पूर्व पर्याप्त रूप से पानी दें ताकि जड़ व मिट्टी moist हो जाए ; इससे जड़ों को मजबूती प्रदान होती है और तरल खाद को जड़ों द्वारा अच्छे से absorb किया जा सकता है ।

fiddle leaf fig plant in hindi
fiddle leaf fig plant in hindi

कीट /रोग

पौधों की समय समय पर जांच करते रहे ताकि किसी भी तरह के Insect का पता उनकी संख्या बढ्ने से पहले ही पता चल जाए ।

गर्मियों में तापमान बढ्ने के साथ Spider mites अक्सर दिख जाते हैं , इनसे बचने के लिए पानी स्प्रे कर पत्तियों को कुछ दिनों के अंतराल पर धुलते रहिए ।

प्रूनिंग Pruning

प्रूनिंग तकनीक का इस्तेमाल करके हम अपने पौधों को आकर्षक और सुविधाजनक रूप दे सकते हैं । Fiddle Leaf Fig की प्रूनिंग के लिए यहाँ क्लिक करें और 1.00 मिनट के बाद का वीडियो देखें । 

चेतावनी

Fiddle Leaf Fig के पत्ते poisonous होते हैं इसलिए यदि आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो उसी अनुसार इन पौधों की जगह निश्चित करें ताकि पालतू जानवर या बच्चे इनके पत्तों को गलती से खा न लें ।

विशेष नोट

1- Fiddle Leaf Fig को transit पसंद नहीं है यह एक ही जगह पर रहना पसंद करता है। अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं और उसके बाद क्रोटन की पत्तियाँ गिरने लगती हैं तो ज्यादा परेशान न हो , यह नॉर्मल है ।

इसके अलावा घर मे भी बार बार इसको ज्यादा इधर उधर शिफ्ट न करें । पहले एक ऐसी जगह तलाश कीजिये जो sunny और humid हो उस जगह इसे लगा के छोड़ दीजिये ।

2- क्रोटन को इसकी टहनी से propagate किया जाता है । टहनी को पानी में रखने से उसमें जड़ें आने लगती हैं पर यह धैर्य वाला प्रोसैस है इसमें 40 से 50 दिन तक लग सकते हैं और आपको इसका पानी भी लगातार change करते रहना होगा ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़ पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

Leave a Comment

x