Kochia Plant in Hindi
गर्मियों के महीने मे जब तेज़ हवाएँ हम सभी का जीना बेहाल कर रखा होता है , एक पौधा ऐसा होता है जो हमे हरी भरी राहत देने का काम करता है , जी हाँ हम कोचिया की बात कर रहे हैं । Kochia Care in Hindi
कॉमन नाम : Kochia/ Kokia
वानस्पतिक नाम : Kochia scoparia
फैमिली : Chenopodiaceae
बीज लगाने का समय : Feb-Apr
ट्रांसप्लांट करने का समय : Mar-May
पौधों के बीच की दूरी : 45 cm x 45 cm
पौधे की ऊंचाई : 60-75 Cm
फूल खिलने का समय : May-Aug
सूरज की रोशनी : Full/ Partial
पानी : Adequate
किस तरह लगाएँ : Borders, Containers
यह पौधा अपने हरे भरे foliage के कारण पसंद किया जाता है , यह वार्षिक यानि perennial प्लांट है और हर साल इसको दुबारा लगाना पड़ता है।
इसमें घनी पतली पत्तियाँ निकलती हैं और धीरे धीरे पौधा एक oval शेप ले लेता है आप जीतने भी पौधे लगाएंगे सभी लगभग एक ही शेप और आकार मे grow करेंगे , इसीलिए यह कार्यालयों , पार्कों या बंगलों मे गलियारों के दोनों तरफ भी बड़ी संख्या मे लगाया जाता है ।
अपने फूल साइज़ मे आने के लिए इसे बीज लगाने के बाद 80 से 100 दिन लग जाते हैं ।
जापान की तरह जलवायु वाले एरिया मे जहां यह सामान्य रूप से भी उग आता है , बसंत आने पर यह लाल रंग का हो जाता है , इसलिए इसे fire bush , fireball ,burning bush के नामों से भी जाना जाता है ।
बीज कब लगाएँ
सितंबर से अक्टूबर का महिना बीज लगाने के लिए बेस्ट रहता है ।
बीजों को frost से बचाना रहता है , इसलिए यदि तापमान बहुत गिरने लगे तो इसके seedlings को छायादार जगह पर लगाना उचित रहता है ।
30-40 दिन मे Seedlings तैयार होने के बाद इन्हें lawn या गमले जहां भी लगाना हो transplant किया जा सकता है ।
मिट्टी कैसी तैयार करें
जमीन में लगा रहे हैं तो जमीन को अच्छे से 1 फुट तक फावड़े से गुड़ाई कर लें , मतलब पूरी क्षेत्र जहां इसे लगाना है वो मिट्टी भुरपुरी और पोरस हो जाए ताकि जड़ों को फैलने का पूरा स्थान मिल जाए।
मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे पत्तियाँ घनी और सेहतमंद बनी रहे ।
गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए कम से कम 8-10 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें ।
सन लाइट
इसके लिए 3-4 घंटे की direct धूप और फिर छायादार धूप मिले तो सबसे अच्छा रहता है। वैसे तेज़ धूप मे भी इसे दिक्कत नहीं होती है ।
पानी
गर्मियों मे हरियाली बनी रहे और पत्तियाँ सूखने न लगे इसके लिए काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है ।
अप्रैल के बाद गर्मी में दिन मे 2 बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है ।
खाद
मिट्टी में खाद मिलने से बीच बीच में देने की उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती , फिर भी गमले मे लगे पौधों को 15-20 दिन में एक बार liquid fertilizer दिया जा सकता है ।
जरूरी टिप
अगर गमले मे 5-10 पौधे लगाना हो तो छोटे पौध नर्सरी से ही ले आयें , पौध मार्च –अप्रैल से मिलना शुरू हो जाता है और 5 रु तक मिल जाता है ।
अगर पार्क या बड़े lawn या गमले मे ही ज्यादा संख्या मे कोचिया लगाना हो तो online kochia seeds मंगा लेना सही रहेगा जिससे आप खुद ही seedlings कर ले और मई माह तक ट्रांसप्लांट कर लें ।
जब पौधा अगस्त के आसपास पूरी तरह से mature हो जाता है तो उसमें से लाल रंग के फूल आने लगते हैं जो इशारा करते हैं कि अब पौधे का जीवन पूरा हो गया है और फिर फूलों से बीज निकाले जा सकते हैं ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , धन्यवाद ।
Happy Gardening