तितली जैसे दिखने वाला ये कौन सा फूल है | Pansy Care in Hindi

तीन पंखुड़ियों के साथ तितली जैसे दिखने वाले इन फूलों को ध्यान से देखने पर आपको इसमें एक एलियन फेस दिखेगा , और जब बहुत घने फूल आए हो तो ऐसा लगेगा जैसे दर्जनों एलियन्स आपको घूर रहे हैं ।जरूर देखिएगा आपको बहुत मज़ा आएगा । Pansy Care in Hindi

गर्मियों में सबसे आसानी से खिलने वाले फूलों मे एक पेंज़ी भी है । फरवरी से अप्रैल तक ये लगातार फूल देते रहते हैं और इनके ढेर सारे रंग मे मिलने के कारण आपकी बगिया मे चार चंद लगा देते हैं ।

pansy care in hindi
इन pansy के फूलों मे क्या आपको भी एक face दिख रहा है ?

Pansy Care in Hindi

कॉमन नाम :                           Pansy/ Viola

वानस्पतिक नाम :                     Viola tricolor

फैमिली :                               Violaceae

बीज लगाने का समय :               Sep-Oct

ट्रांसप्लांट करने का समय :          Oct-Nov

पौधों के बीच की दूरी :              15×15 cm

पौधे की ऊंचाई :                      10-15 Cm

फूल खिलने का समय :              Jan-Apr

फूलों के रंग :                          Purple,Red,Pink,Yellow,White,Blue

सूरज की रोशनी                   Full/Partial

पानी :                                  Normal

किस तरह लगाएँ :                    Hanging basket, sunny balcony, Edging,Beddings

Pansy Care in Hindi
घूरते चेहरे जैसे दिखने वाले Pansy के खूबसूरत फूल

Pansy  का परिचय

Pansy यूरोप और एशिया के बड़े भागों पर पाया जाने वाला एक जंगली फूल है जिसे viola जीनस के अन्य फूलों के साथ cross करके प्राप्त किया गया है और अब बागवानी के लिए उगाया जाता है ।

मैदानी इलाकों मे यह अप्रैल के बाद सूखकर खतम हो जाता है जबकि पहाड़ी इलाकों पर यह 1-2 साल तक जीवित रह जाता है ।

भारत मे इसे बनफूल या पाँसे का फूल भी कहा जाता है पर सामान्य तौर पर Pansy कहकर ही बुलाया जाता है ।

छोटी वेराइटी मे फूल 3-4 सेमी तक आकार के होते हैं जबकि बड़े किस्म मे फूल 6-8 सेमी तक बड़े हो जाते हैं ।

कहाँ लगाएँ

Lawn मे एक पंक्ति मे लगाने के लिए बेस्ट है साथ ही ये बहुत कम केयर के साथ फलते फूलते रहते हैं ।

अगर आप इसे जमीन पर लगा रहे हैं तो लिली या Tulip के साथ इसे लगने से उस जगह या corner का लूक अलग ही दिखेगा । Amaryllis लिली की ऊंचाई 2 फीट तक जाती है और उसके नीचे आधे फूट जितना pansy के घने और खिले पौधे से एक ideal combination बन जाता है ।

Pansy Care in Hindi
Tulip के साथ लगे Pansy के फूल

इसके अलावा अपनी बाउंडरी के बाहर भी आप इसे लाइन से लगा सकते हैं और एक corner मे कई गमले में एक साथ भी लगा सकते हैं ।

सबसे अच्छा look ये hanging basket मे देते हैं और अगर आप अपार्टमेंट मे रहते हैं तो जिस बालकनी मे ज्यादा धूप आती हो वहाँ लगाएँ ।

छोटे आकार के टेरकोटा या सिरेमिक pot मे यह बहुत ही सुंदर लूक देते हैं । किसी बड़े बांस या लकड़ी की डलिया मे अन्य फूलों के साथ लगाकर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं ।

Pansy Care in Hindi
बेंत की डलिया मे अन्य फूलों के साथ लगा पीला और पर्पल Pansy

मिट्टी कैसी तैयार करें

जमीन में लगा रहे हैं तो मिट्टी में अच्छी मात्र में गोबर की खाद भी मिला लें जिससे अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के फूल आ सके ।

गमले मे लगाने के लिए गार्डेन की मिट्टी , कोकोपीट और गोबर की खाद को बराबर हिस्से मे मिलाकर लगाएँ । एक पौधा लगाने के लिए 6-8 इंच का गमला बढ़िया रहेगा जिसमे तली मे 3-4 होल अवश्य कर लें । अगर मिट्टी बलुई नही है तो 15-20% नदी की रेत भी मिला सकते हैं ।

सन लाइट Sun Light

सूरज कि रोशनी कि मात्रा जितनी ज्यादा होगी blooming उतनी ही ज्यादा अच्छी और आकर्षक होगी । फूलों की संख्या किसी भी अन्य कारक की अपेक्षा इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि ये पौधा कितने घंटे sunlight प्राप्त करता है ।

पानी Watering

पानी की सामान्य मात्र पर्याप्त होती है Pansy के लिए , ज्यादा पानी से नुकसान होने की संभावना रहती है ।

मिट्टी की ऊपरी सतह की जांच कर लिया करे कि ज्यादा नम या ज्यादा सूखी तो नही है ,उसी अनुसार पानी दें ।

 खाद Fertilizers

गमले मे तैयार किए गए मिट्टी मे खाद मिले होने की स्थिति मे बहुत ज्यादा अलग से खाद देने की आवश्यकता नही रहती है । फिर भी ज्यादा flowering के समय अतिरिक्त कम्पोस्ट या liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

कीट / रोग Pest

इस पौधे मे कीट का प्रकोप या रोग लगने कि संभावना बहुत कम रहती है । समय समय पर पत्तियों की जांच करते रहें और 15-20 दिन मे नीम तेल पानी मे मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं ।

Pansy Care in Hindi
फाइबर पॉट मे लगा खूबसूरत Pansy

जरूरी टिप

सूख चुके फूलों को तुरंत कैंची (deadheading) से काट दें ताकि जरूरी पोषण अन्य नए कलियों को मिले और अच्छे और नए फूल निकल सकें ।

नवंबर माह मे इसकी पौध नर्सरी पर मिल जाती है जो 15-25 रु के आसपास तक मिल जानी चाहिए ।

बड़ी आकार वाले किस्म के फूलों को कट फ्लावर के रूप मे इस्तेमाल किया जा सकता है जो 3-4 दिन तक चल जाते हैं ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं , और नीचे दिये गए like बटन को जरूर दबाएँ , ऐसे ही पेड़ पौधों और गार्डेन से जुड़ी रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहें , धन्यवाद ।

Happy Gardening..

 

Leave a Comment

x