फातसिया का पौधा घर पर लगाकर जरूर देखें |Fatsia Plant Care in Hindi

Fatsia Plant Care in Hindi

Family Araliaceae
Common Name Glossy-leaf Paper Plant, Fatsia, Paperplant, False Castor Oil Plant, or Japanese Aralia
Botanical Name Fatsia japonica

Fatsia का पौधा किसी के भी घर को एक अलग अंदाज़ देता है , इसको सही जगह लगाकर आप अपने घर को ज्यादा stylish बना सकते हैं ।

बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि Fatsia एक बहुत कठिन केयर वाला पौधा है पर ऐसा नहीं है । सही जानकारी से यह आसानी से लगाया जा सकता है जो वर्षों तक आपके बगिया को खूबसूरती देता रहता है ।

fatsia plant in hindi

इसके पत्ते palmate यानि हथेली के आकार के होते हैं जो समय बीतने के साथ साथ और भी बड़े होते जाते हैं । यह आपके घर के अंदर भी 6 फीट तक लंबे हो सकते हैं , इसके पत्ते पौधे के सेंटर से निकलते हैं और उसी के चारों तरफ एक घना और खूबसूरत foliage तैयार करते हैं ।

इसका foliage देखने मे किसी छोटे पेड़ जैसा दिखता है जिसे आप trim करके सही शेप मे बना कर रख सकते हैं ।

ग्रोइंग सीजन के शुरुआत मे ही पत्तों को trim कर दें ताकि नए पत्ते अच्छी संख्या मे निकलते रहें ।

इसका तना समय के साथ मोटा होता जाता है , अगर पौधा लंबा हो जाए और झुकने लगे तो आप इसे सही शेप मे लाने के लिए ताने को काट सकते हैं , फिर trimming से पौधे को सही शेप दे सकते हैं ।

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें
Watering Cane https://amzn.to/3gAeQeE
Cocopeat https://amzn.to/2Ww7MJb
Neem Oil https://amzn.to/3B9yUMI
Seaweed Fertilizer https://amzn.to/3gy48Fq
Epsom Salt https://amzn.to/3mwYWFT

प्रकाश Light

इस पौधे को bright indirect light पसंद है , इंडोर प्लांट होने के नाते इस जीनस के पौधे को पर्याप्त मात्रा मे indirect light की जरूरत होती है ।

इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इन्हें दिन मे कम से कम घंटे की रोशनी जरूर मिले ।

fatsia plant in hindi

पानी Water

जब भी पानी दें तो यह देख लें कि डाला गया पानी पूरी तरह से गमले के होल से निकल गया हो , और यह भी ध्यान रखें कि जब गमले की मिट्टी ठीक ठाक सूख जाए तभी अगली बार पानी दें ।

यहाँ सबसे जरूरी यह है कि इस पौधे को गीली मिट्टी पसंद नहीं है , इसलिए इसकी मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए तथा गमले मे होल जरूर हो जिससे पानी तुरंत निकल जाए ।

अगर पत्तियाँ पीली पड़ रही हैं या गिर रही है तो यह overwatering की वजह से हो सकता है ।

fatsia plant in hindi

तापमान Temperature

Fatsia के लिए आदर्श तापमान 15 से 30 डिग्री C तक रहता है जिसमे यह अच्छे से ग्रो करता है जबकि जाड़े मे जब इसका dormancy period चलता है इसे 10 से 15 डिग्री C तक सही रहता है क्यूंकी इस समय यह आराम कि अवस्था मे रहता है ।

आर्द्रता Humidity

यदि humidity ज्यादा है तो इसके लिए बहुत अच्छा है , 60 % से ऊपर का humidity level फतसिया के ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है ।

खाद आदि Fertilizer

ग्रोविंग सीजन यानि कि गर्मियों मे हर 15 दिन मे एक बार इसे liquid fertilizer दिया जा सकता है ।

गार्डेनिंग के लिए जरूरी चीजें
Hand Gloves https://amzn.to/3zlKN1O
Trowel (खुरपी) https://amzn.to/38dnE5x
Hand Pruner https://amzn.to/3kpeicF
Garden Scissors https://amzn.to/38kA0J6
Spray Bottle https://amzn.to/2UQ7hch

fatsia plant in hindi

Pro Tips

  1. आपने इसे जिस स्थान पर भी रखा हो हर सप्ताह इसे ¼-turn घूमा दें इससे इसके सभी भागों पर सूर्य का बराबर प्रकाश मिलता रहता है और हर तरफ बराबर ग्रोथ होती है अन्यथा यह एक तरफ ज्यादा व कुछ तरह कम ग्रो करता है ।
  2. वैसे सामान्य रूप से इसमे फूल नहीं आते हैं फिर भी यदि आप लकी हुये तो इसमे फूल आ सकते हैं ऐसी स्थिति मे आप इसके फूल से बनने वाले बीजों से नए पौधे तैयार कर सकते हैं ।
  3. इन पौधों को winter मे आराम करना पसंद है , अतः इसे सर्दियों मे किसी ऐसे हिस्से मे रख देना चाहिए जहां कम तापमान रहता हो पर रोशनी मिलती हो बिलकुल अंधेरा न हो ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।पेड़ पौधो के बारे मे ऐसी ही कई रोचक और उपयोगी जानकारी के लिए hindigarden से जुड़े रहिए ।

Happy Gardening

Leave a Comment

x